विद्युत धारा एवं चुम्बकत्व से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न
धातुओं में विद्युत-चालन की क्रिया किसके कारण होती है – मुक्त इलेक्ट्रॉनों के कारण होती है।
विद्युत धारा कौन-सी राशि है – अदिश राशि
आवेशों के लिए ऋणात्मक एवं धनात्मक पदों का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था – बेंजामिन फ्रेंकलिन
विद्युत विभव का SI मात्रक क्या होता है – जूल/कुलॉम या वोल्ट
इलेक्ट्रानिक उपकरणों में प्रयुक्त होने वाले ट्रांजिस्टर किन पदार्थों से बनाये जाते हैं – अर्ध चालक पदार्थों, से यथा-सिलिकान, जर्मेनियम आदि
सबसे अच्छा चालन कौन-सा पदार्थ है – चांदी
आवेशन की क्रिया में किसका स्थानान्तरण होता है – इलेक्ट्रानों का
वैद्युत आवेश का क्या मात्रक है – कूलॉम
आवेश किस प्रकार की राशि है – अदिश राशि
आवेस संरक्षण का नियम क्या है – आवेश को न तो उत्पन्न किया जा सकता है और न ही नष्ट
विद्युत आवेश संबंधी प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया – यूनान के थेल्स नामक दार्शनिक ने
परमाणु के विद्युत उदासीन होने का क्या कारण है – परमाणु में इलेक्ट्रानों व प्रोटानों की संख्या बराबर होती है तथा एक प्रोटान पर जितना धनावेश होता है, एक इलेक्ट्रान पर उतना ही ऋणावेश होता है।
एक 100 वाट का बिजली का बल्ब 10 घंटे चलता है तो रू. 5 प्रति यूनिट की दर से विद्युत खर्च होगा - रू. 5
100 वाट का बिजली का बल्ब यदि 10 घंटे जले तो बिजली का खर्च होगा - 1 यूनिट
100 वाट के एक बल्ब को 4 घंटे तक स्विच ऑन कर रखा जाता है तो प्रयुक्त विद्युत ऊर्जा की यूनिट होगी – 0.4 यूनिट
डायनेमो का कार्य है - यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलना
यदि 60 वाट का बल्ब प्रतिदिन 5 घंटे जलाया जाए तो 30 दिन में बिजली खर्च होगी – 9 यूनिट
विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलने वाली युक्ति है - विद्युत मोटर
ऐसा उपकरण जो रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित कर देता है - बैटरी
सर्वाधिक विद्युत चालकता वाला तत्व है – चांदी
विद्युत के बल्ब का तंतु बना होता है - टंगस्टन से
हाइलोजन लैंप का तंतु बना होता है – टंगस्टन एवं सोडियम मिश्र धातु से
सामान्य ट्यूबलाइट में कौन सी गैस भरी होती है – आर्गन के साथ मरक्यूरी पेपर
फ्लोरोसेंट ट्यूब यानी प्रतिदीप्ति बल्ब में कौन सी गैस भरी होती है – मरकरी और नियान गैस
विद्युत बल्ब के अंदर कौन सी गैस भरी होती है – अक्रिय गैस आर्गन
एक मकान में दो बल्ब लगे हैं उनमें से एक दूसरे से अधिक प्रकाश देता है इसका कारण क्या है - कम प्रकाश वाले बल में रजिस्टेंस अधिक होता है
जब विद्युत ऊर्जा गति में परिवर्तित होती है तब - ऊर्जा की कोई हानि नहीं होती है
फ्यूज का सिद्धांत है – विद्युत का उष्मीय सिद्धांत
ट्रांसफार्मर प्रयुक्त होते हैं - ऐसी वोल्टेज का उपचयन या अपचयन करने के लिए
तड़ित चालक का आविष्कार किसने किया – बेंजामिन फ्रैंकलिन ने
शुष्क बैटरी में किसका विद्युत अपघट्य के रूप में प्रयोग किया जाता है – अमोनियम क्लोराइड और जिंक क्लोराइड का
किसका प्रयोग अर्धचालक के रूप में किया जाता है - ट्रांजिस्टर
मायका विद्युत का सुचालक है या कुचालक – मायका ऊष्मा और विद्युत दोनों का कुचालक है
कार बैटरी में प्रयुक्त विद्युत अपघट्य होता है - सल्फ्यूरिक एसिड
फ्यूज में प्रयुक्त होने वाली तार की विशेषता होती है - निम्न गलनांक और उच्च प्रतिरोधकता
प्रत्यावर्ती धारा उपयुक्त नहीं है - स्टोरेज बैटरी को चार्ज करने हेतु
प्रत्यावर्ती धारा को दिष्ट धारा में परिवर्तित करने वाली युक्ति को कहते हैं – रेक्टिफायर
किरचाफ का धारा नियम आधारित है - ऊर्जा संरक्षण के सिद्धांत पर
एक तार में बहती हुई विद्युत धारा एवं विभवांतर प्रत्येक को दोगुना बढ़ा दिया जाए तो विद्युत शक्ति - 4 गुना बढ़ जाएगी
सीएफएल का पूर्ण रूप है - कंपैक्ट फ्लोरोसेंट लैंप
ट्रांजिस्टर बनाने के लिए सर्वाधिक प्रयुक्त पदार्थ है - सिलिकॉन
अर्धचालक पदार्थ हैं - सिलिकॉन तथा जर्मेनियम
एलईडी का फुल फॉर्म है - लाइट एमेटिंग डायोड
किलोवॉट घंटा (KWh) मात्रक है – ऊर्जा का
विद्युत प्रेस या इलेक्ट्रिकल आयरन में नाइक्रोन का तार किसकी प्लेट के ऊपर लिपटा रहता है - अभ्रक
घरों में लगे पंखे, बल्ब आदि लगे होते हैं - समानान्तर क्रम में
आपस में जुड़ी दो आवेशित वस्तुओं के बीच विद्युत् धारा नहीं बहती यदि वे होती हैं - समान विभव पर
एक कृत्रिम उपग्रह में विद्युत् ऊर्जा का स्त्रोत है - सौर बैटरी
शुष्क सेल में जो ऊर्जा संगृहीत रहती है, वह है - रासायनिक ऊर्जा
हमारे घरों में जो विद्युत की सप्लाई की जाती है वह कितने वोल्ट तथा हार्टज (HZ) पर होती है - 220V 50HZ
विद्युत जनित्र (Electrical Generator) परिवर्तित करता है – यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
हमारे शरीर के किन अंगों के द्वारा चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न होता है – मस्तिष्क और हृदय