आपात उपबन्ध -
1. राष्ट्रीय आपात (अनुच्छेद-352)
2. राष्ट्रपति शासन (अनुच्छेद-356)
3. वित्तीय आपात (अनुच्छेद-360)
राष्ट्रीय आपात (अनुच्छेद-352) :
इसकी घोषणा निम्नलिखित में से किसी भी आधार पर राष्ट्रपति के द्वारा की जाती है।
1. युद्ध
2. बाह्य आक्रमण
3. सशस्त्र विद्रोह
आपातकाल की उद्घोषणा के प्रभाव जब कभी संविधान के अनुच्छेद-352 के अंतर्गत आपातकाल की उद्धोषणा होती है, तो इसके ये प्रभाव होते हैं -