ऊष्मा एवं ऊष्मागतिकी

About Chapter

Heat And Energy

  • ऊष्मा एवं ऊष्मागतिकी से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न
  • काली और खुरदुरी सतह ऊष्मा की सबसे अच्छी अवशोषक और उत्सर्जक होती है।
  • जबकि चमकदार और चिकनी सतह ऊष्मा का सबसे कम अवशोषक और उत्सर्जक होती है। 
  • किरचाफ के नियम के अनुसार ऊष्मा के अच्छे अवशोषक ही अच्छे उत्सर्जक होते हैं।
  • उदाहरण- यदि अंधेरे में एक काली एवं सफेद वस्तु को समान ताप पर गर्म करके रख दिया जाए तो किरचाफ के नियमानुसार अंधेरे में काली वस्तु अधिक चमकेगी।
  • हल्के रंग की वस्तुओं के अपेक्षा काले रंग की अपेक्षा ऊष्मा का अधिक अवशोषण तथा उत्सर्जन करती हैं।
  • इसीलिए सर्दियों में गहरें रंग के कपड़े और गर्मियों में हल्के रंग के आरामदायक होते हैं।


  • किसान जाड़ो में अपने पौधों को पाले से बचाने के लिए खेत में जल भर देते हैं क्यो ?
  • रात को जब ठण्ड बढ़ती है तो तापमान तेजी से गिरने लगता है परन्तु खेतो में पानी भरा हो तो उस स्थान का ताप धीरे-धीरे नीचे होता है। क्योंकि जल की विशिष्ट ऊष्मा अधिक होती है।


  • बंद कमरे में सम्पीड़ित गैस छोड़ने पर कमरे के तापमान पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?
  • कमरा ठण्डा होगा क्योंकि सम्पीड़ित गैस छोड़ने पर उसके अणुओं की गतिज ऊर्जा मे वृध्दि होगी जो कि वह कमरे की ऊष्मा से ही प्राप्त करेगा।


  • जल की विशिष्ट ऊष्मा कितनी होती है ?
  • 4.18 जूल/ग्राम डिग्री सेल्सियस या 1 कैलोरी/ग्राम डिग्री सेल्सियस


  • कार को चलाते समय इसके टायरों में वायुदाब बढ़ जाता है क्यों ?
  • कार चलाते समय कार के टायर तथा सड़क के बीच घर्षण कार्य करता है। किसी घर्षण के विरूध्द कार के इंजन द्वारा कृत कार्य ऊष्मा में बदलता है जिसके कारण टायर में भरी वायु का ताप बढ़ता है। ताप बढ़ने से टायर के भीतर का दाब भी बढ़ जाता है।


  • क्या फ्रिज का दरवाजा खोलकर कमरे का ताप कम किया जा सकता है ?
  • नहीं उल्टा कमरे का तापमान और बढ़ जाएगा। 


  • बंद कमरे में पंखा चलाने से कमरे के तापमान पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
  • तापमान बढ़ जाता है क्योंकि पंखा चलाने से हवा के कण तेज गति करते हैं जिससे उनमें घर्षण बल बढ़ जाता है और ऊष्मा उत्पन्न हो जाती है जो कमरे के ताप को बढ़ा देती है।


  • ईंट के बने घरों कि तुलना में कच्ची मिट्टी के घर गर्मी में ठण्डे और ठण्डी में गर्म रहते है क्यों ?
  • क्यों की कच्ची मिट्टी ऊष्मा की कुचालक है।


  • सूर्य का प्रकाश पृथ्वी तक किस विधि द्वारा पहुंचता है ?
  • विकिरण विधि द्वारा


  • थर्मस में पेय पदार्थों को देर तक गर्म रखने के लिए उसकी आंतरिक दीवार पर प्रायः क्या लगाया जाता है ?
  • रजत / चांदी की परत यह ऊष्मा को अवशोषित करने के बजाए उसे पेय पदार्थ को वापस लौटा देता है।


  • गर्मियों में सफेद कपड़े पहनना ज्यादा आरामदायक है क्यों ?
  • क्योंकि सफेद कपड़े ऊष्मा का अधिकांश भाग परावर्तित कर देती है।


  • सुबह का सूरज दोपहर की अपेक्षा कम गर्म होता है क्यों ?
  • क्योंकि सुबह सूर्य की किरणें तिरछी पड़ती हैं।


  • चाय की केतली का बाहरी पृष्ठ चमकदार तथा सफेद क्यों बनाया जाता है ?
  • क्योंकि ऐसी सतह ऊष्मा का अच्छा परावर्तक तथा बुरा अवशोषक होती है जो ऊष्मीय विकिरण को बाहर नहीं जाने देती और चाय गर्म रहती है।


  • जल का घनत्व किस ताप पर अधिकतम होता है ?
  • 4 डिग्री सेल्सियस पर


  • तरल पदार्थों के घनत्व पर क्या प्रभाव पड़ेगा यदि उन्हें गर्म किया जाए ?
  • घनत्व कम होगा


  • जल युक्त गिलास में तैरता हुआ बर्फ का टुकड़ा जब पिघलता है तो पानी के स्तर पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?
  • पानी का स्तर यथावत रहेगा क्योंकि बर्फ अपने भार के बराबर ही पानी का विस्थापन करता है।


  • तांबे के एक प्लेट में एक गोल छेद किया जाता है तो प्लेट को गर्म करने पर छिद्र का आकार बढ़ेगा या घटेगा ?
  • छिद्र का आकार बढ़ेगा


  • वायु में ध्वनि के वेग पर ताप का क्या प्रभाव पड़ता है ?
  • वायु में ध्वनि का वेग तापमान घटने पर घटता है और बढ़ने पर बढ़ता है।


  • ताप वैद्युत उत्तापमापी का प्रयोग करते हैं- 
  • बहुत उच्च तापमान के मापन हेतु


  • कोई वस्तु कम से कम किस ताप पर विकिरण उत्पन्न करती है ?
  • कोई भी वस्तु प्रत्येक ताप पर विद्युत चुम्बकीय विकिरण उत्पन्न करती है किंतु ऊष्मीय विकिरण कम से कम 800 डिग्री सेल्सियस पर उत्पन्न होता है।


  • बोलो मीटर का प्रयोग किसे मापने के लिए किया जाता है ?
  • किसी विद्युत चुम्बकीय विकिरण की ऊर्जा और ताप मापने के लिए।


  • वॉट/घंटा किस राशि की इकाई है ?
  • वॉट शक्ति


  • कैल्विन पैमाने पर जल का क्वथनांक कितना होगा ?
  • 373 K


  • एक स्वस्थ्य मनुष्य का ताप कितना होता है ?
  • 98.4 डिग्री फॉरेनहाइट या लगभग 37 डिग्री सेल्सियस 


  • न्यूनतम संभव ताप कितना होता है ?
  • 0 कैल्विन या -273 डिग्री सेल्सियस


  • परम शून्य ताप किसे कहते हैं ?
  • न्यूनतम परम शून्य ताप को


  • ताप का SI मात्रक क्या है ?
  • केल्विन


  • किलो वॉट घंटा किस राशि का मात्रक है ?
  • ऊर्जा का 


  • -73 डिग्री सेल्सियस का मान केल्विन पैमाने पर कितना होगा ?
  • K = डिग्री सेल्सियस + 273 सूत्र 
  • -73 + 273 = 200 K


  • जल, पारा, एल्कोहल और ईथर में से ऊष्मा का सर्वोत्तम चालक कौन है ?
  • पारा


  • ऊंचाई बढ़ने के साथ-साथ जल का क्वथनांक क्यो घटता है ?
  • क्योंकि ऊंचाई बढ़ने के साथ वायुदाब घटता है।


  • उबलते जल की अपेक्षा भाप से हाथ अधिक जलता है क्यों ?
  • क्यों कि भाप में गुप्त ऊष्मा अधिक होती है।


  • जब पानी में नमक मिलाते हैं तो क्वथनांक पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
  • क्वथनांक बढ़ जाएगा।


  • यदि बर्फ में नमक मिला दिया जाए तो बर्फ के गलनांक में क्या प्रभाव पड़ेगा ?
  • घटेगा यह 0 डिग्री सेल्सियस से घटकर -22 डिग्री सेल्सियस हो जाएगा।


  • गर्मी के दिनो में मिट्टी की सुराही और घड़ो का पानी ठण्डा कैसे हो जाता है?
  • क्योंकि सुराही में असंख्य सूक्ष्म छिद्रों से लगातार वाष्पन की क्रिया होती रहती है।


  • कौनसी धातु साधारण ताप में द्रव अवस्था में रहती है ?
  • पारा और गैलियम में
Show less

Exam List

ऊष्मा एवं ऊष्मागतिकी - 01
  • Question 20
  • Min. marks(Percent) 50
  • Time 20
  • language Hin & Eng.
ऊष्मा एवं ऊष्मागतिकी - 02
  • Question 20
  • Min. marks(Percent) 50
  • Time 20
  • language Hin & Eng.
Test
Classes
E-Book