img

अगस्त करेंट अफेयर्स के सम्पूर्ण प्रश्न 

Q.1. केंद्र सरकार ने राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (National Education Policy) को लागू किया है, इसका मसौदा (Draft) किसकी अध्‍यक्षता में बने पैनल ने तैयार किया था - के कस्‍तूरीरंगन

Q.2. राष्‍ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत देश में शिक्षा पर GDP का कितना खर्च करने का प्रावधान है - 6 प्रतिशत

Q.3. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाये जाने की घोषणा की पहली वर्षगाँठ कब हुई - 5 अगस्त, 2020

Q.4. नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP 2020) में विदेशी भाषा की लिस्ट से किस भाषा को शामिल नहीं किया गया है - चाइनीज

Q.5. यूनाइटेड नेशंस (UN) में जलवायु परिवर्तन को लेकर बनाए गए युवा सलाहकार समूह में किस भारतीय को नामित किया गया है - अर्चना सोरेंग

Q.6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी सचिव किसे नियुक्त किया गया है - हार्दिक सतीशचंद्र शाह

Q.7. विद्यार्थी विज्ञान मंथन-2020-21 की शुरुआत किसने की - डॉ. हर्षवर्धन

Q.8. हिरोशिमा दिवस कब मनाया जाता है - 6 अगस्त को

Q.9. हाल ही में किसने स्वच्छ भारत क्रांति पुस्तक लॉन्च की - गजेन्द्र शेखावत, स्मृति ईरानी

Q.10. बिहार की किस योजना को G-20 सम्मेलन में प्रस्तुतीकरण किया जायेगा - जल निश्चय योजना

Q.11. "RAW: A History of India's Covert Operations" पुस्तक के लेखक कौन है - यतीश यादव

Q.12. शांति के लिए नोबल प्राइज विजेता और राजनीतिज्ञ जॉन ह्यूम का निधन 3 अगस्‍त 2020 को हो गया, वह किस देश से थे - आयरलैंड

Q.13. लेबनान की राजधानी बेरूत में 5 अगस्‍त 2020 को किस केमिकल में भीषण विस्‍फोट हुआ, जिसका नुकसान 10 किलोमीटर दूर तक हुआ - अमोनियम नाइट्रेट

Q.14. अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण, मंदिर वास्तुकला की किस शैली में किया जाएगा - नागर शैली

Q.15. हाल ही में पाकिस्तान ने भारत के किन हिस्सों को शामिल करते हुए एक नए राजनीतिक मानचित्र का अनावरण किया है - जम्मू कश्मीर, लद्दाख, सर क्रीक और जूनागढ़

Q.16. देश के नये नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक कौन होंगे - गिरीश चन्द्र मुर्मू

Q.17. राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस कब मनाया जाता है - 7 अगस्त

Q.18. Hurun Global Unicorn List 2020 में भारत कौन से स्थान पर है - 4th

Q.19. हाल ही में सादिया देहलवी का निधन हो गया, वह थी - प्रसिद्ध लेखिका और फिल्म निर्माता

Q.20. हाल ही में रेलवे द्वारा शुरू देश की पहली किसान स्‍पेशल पार्सल ट्रेन का नाम क्या है - किसान रेल

Q.21. भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने किस योजना के तहत बिना इंटरनेट के 200 रूपए तक ट्रांजैक्शन की सुविधा शुरू की है - पायलट योजना

Q.22.  हिंद महासागर में एक जहाज से तेल का रिसाव शुरू होने के बाद, किस देश ने ‘पर्यावरणीय आपातकाल’ की घोषणा कर दी है - मॉरीशस

Q.23. अंतर्राष्‍ट्रीय युवा दिवस कब मनाया जाता है - 12 अगस्त

Q.24. हाल ही में किस राज्य के पारंपरिक 'खाजे', मसालेदार हरमल मिर्च और मिन्दोली केला (मोयरा केला) को GI टैग दिया गया है - गोवा

Q.25. हाल ही में लांच की गयी ‘Connecting, Communicating, Changing’ पुस्तक किसके कार्यकाल पर आधारित है - वेंकैया नायडू

📌आगामी खेल PDF  Click here

Q.26. भारत के पूर्व खिलाड़ी मनितोम्बी सिंह का 9 अगस्‍त को निधन हो गया, वो किस खेल से जुड़े थे - फुटबॉल

Q.27. भारत में वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) कहाँ आयोजित किया जाता है - गोवा

Q.28. PM नरेंद्र मोदी ने 74वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से देश के नाम संबोधन में किस हेल्थ मिशन का ऐलान किया - नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन (NDHM)

Q.29. भारत के राष्ट्रपति द्वारा मरणोपरांत किसे कीर्ति चक्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया है - अब्दुल रशीद कालस

Q.30. हाल ही में पंडित जसराज का निधन हो गया, वह किससे संबंधित थे - शास्त्रीय संगीत से 

Q.31. हाल ही चर्चित शब्द सलाइवाडायरेक्ट संबंधित है - COVID-19 परीक्षण को सलाइवाडायरेक्ट के नाम से जाना जा रहा है।

Q.32. हाल ही में किसे BSF का महानिदेशक बनाया गया - राकेश अस्थाना

Q.33. आदिवासी स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए जनजातीय मंत्रालय द्वारा शुरू किए गए ई-पोर्टल का नाम क्या है - स्वास्थ्य

🆕 RRB NTPC Practice Set:-

Q.34. हाल ही में  अशोक लवासा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, वह थे - चुनाव आयुक्त

Q.35. ARIIA रैंकिंग में पहले स्थान पर कौन है - मद्रास

Q.36. स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के अनुसार पहले स्थान पर कौन रहा है -  इंदौर

Q.37. भारत के सबसे लंबे नदी रोपवे का उद्घाटन कहां हुआ - असम

Q.38. हाल ही में ओडिशा के मलकानगिरी ज़िले की पहाड़ी इलाकों में निवास करने वाले किस जनजाति के लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं - बोंडा जनजाति

Q.39. लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार कब प्रस्तुत किया जाता है - एकता दिवस

Q.40. हाल ही में चर्चित 'थुंबिमहोत्सवम 2020' किस राज्य में मनाया गया - केरल

Q.41. राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) को लागू करने वाला पहला राज्य निम्न में से कौन सा होगा - कर्नाटक

Q.42. ‘रागोत्सव II’ कब से कब तक मनाया गया - 26 से 28 अगस्त तक

Q.43. पुलिक्कली या टाइगर डांस संबंधित है - ओणम उत्सव से

Q.44. विश्व जल सप्ताह मनाया गया - 24-28 अगस्त 2020

Q.45. 'Cricket Drona' किसपे लिखी गयी पुस्तक है - कोच वासु परांजपे

Q.46. राष्ट्रीय खेल दिवस कब मनाया जाता है - 29 अगस्त

Q.47. राष्ट्रीय सुरक्षा पर लिखी पुस्तक "National Security Challenges: Young Scholars' Perspective"  विमोचन किसने किया - जनरल मनोज मुकुंद नरवाणे

Q.48. हाल ही में किसने अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2020 किसने जीता है - मैरीके लुकास रिजनेवेल्ड

Q.49. संविधान की छठी अनुसूची में किस भारतीय राज्य को शामिल करने का प्रस्ताव पारित किया गया - अरुणाचल प्रदेश

📌प्रमुख मेले और त्यौहार 2020 पढ़ने के लिये यहाँ पर Click here:

📌International Appointment 2020 पढ़ने के लिये यहाँ पर Click here:

📌प्रमुख मोबाइल एप एवं पोर्टल

📌आगामी खेल PDF  Click here

📌भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालय की योजनाएँ PDF Click here:

📌कैबिनेट मंत्री व राज्य मंत्री एवं राज्यों के मुख्यमंत्री और राज्यपाल PDF Click here:

📌प्रमुख ऑपरेशन जाँच समितियाँ एवं आयोग PDF Click here:

📌स्वच्छ रेल PDF Click  here:

📌वर्तमान में कौन क्या है ? PDF Click hair:-

📌शहरो एवं स्थानों के बदले हुए नाम PDF Click hair:-

📌राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार PDF Click here:-

📌Budget 2020 Important Question PDF Click here:

📌Important Film Awards2020 PDF Click here:

📌Important Military Exercise 2020 PDF Click here:

📌Important Personalities\Important women in News\ Important Appointments PDF Link:-

📌Rank or Index 2020 PDF Click here:

📌Books and Authors 2020 PDF Click here:

📌G.I. Tag 2020 Updated PDF Click here:-

📌Government Report 2020 PDF Click here:

📌Changed Name of Cities and Place Click here:-

📌Awards & Honors PDF Click here:-

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

📌भारतीय कला एवं संस्कृति Chapter Wise Video + Mock Test देने के लिए यहाँ Click here:

📌पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण Chapter Wise Video + Mock Test देने के लिए यहाँ Click here:

📌Biology Hand Written Notes Click here:

📌Chemistry Hand Written Notes Click here:

📌Free Video Classes For Exam Preparation Click here:

📌Physics Hand Written Notes Click here:

📌Free Video Classes For Practice Test देने के लिये Click here:

📌Indian Geography Chapter wise Class + Mock Test देने के लिये यहाँ Click here:

📌Free Video Classes For (Economics) पढ़ने के लिए Click here:

📌सामान्य हिन्दी की क्लास पढ़ने के लिए यहाँ पर Click here:-

📌 Railway Group D, NTPC Mock Test देने के लिए यहाँ पर Click here:

📌भौतिक विज्ञान की क्लास और Mock Test देने के लिए यहाँ पर Click here:

📌NCERT Class (6 to 12) पढ़ने के लिए यहाँ पर Click here:

📌सभी विषयों को पढ़ने के लिए यहाँ पर Click here:

📌Subject Wise Class पढ़ने के लिए यहाँ पर Click here:


📌Exam Wise Practice Set देने के लिए यहाँ पर Click here:

📌State Based Question Chapter Wise Video + Mock Test देने के लिए यहाँ Click here:

📌Free Video Classes For (Math-Classes) पढ़ने के लिए यहाँ Click here:

📌Free Video Classes For (Reasoning) पढ़ने के लिए यहाँ Click here:

📌Medieval History Class hand Written Notes Click here:

📌Modern History Class hand Written Notes Click here:

📌स्वच्छ रेल || स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट ? PDF Click hair: 

🆕Get All Railways Current Affairs Here:- 🆕 RRB NTPC Practice Set:- 🆕Get All Topic Wise Current Affairs Here:- 📲 Important Days & Their Theme (महत्वपूर्ण दिवस और थीम) Current Affairs -

🎯 Important Bill & Acts (महत्त्वपूर्ण संवैधानिक संसोधन)Current Affairs In Hindi -

🎯Agriculture Current Affairs Current Affairs In Hindi - 🎯 UPSI के लिए यहाँ से पढ़े- -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- ⚡Civil Services Study Material - Railway Exam Free Video Class & Test - Click Here To Download Our Application -

Polity Chapter Wise Test -Polity Free Video Class -

Click Here By Our Hand Written Notes -

Monthly Current Affairs पढ़ने के लिए इस लिंक पर Click here:-

Daily Current Affairs पढ़ने के लिए इल लिंक पर Click here:-

Topic Wise Current Affairs पढ़ने के लिए इल लिंक पर Click here:-

State Wise Current Affairs पढ़ने के लिए इल लिंक पर Click here:-

Prelims Facts Current Affairs पढ़ने के लिए इल लिंक पर Click here:-

Best Selling Hand Written Notes लेने के लिए इस लिंक पर Click here:-

Free Video Class पढ़ने के लिए इस लिंक पर Click here:-

Mock Test Exam Wise Test देने के लिए इस लिंक पर Click here:-

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------





ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book