img

1. यूनाइटेड किंगडम ने 5जी टेक्‍नोलॉजी के लिए INDIA सहित लोकतांत्रिक देशों का कौन सा नया क्‍लब बनाने का प्रस्‍ताव रखा है - D10

  • D10 मतलब डेमोक्रेटिक 10 कंट्री
  • यह एक तरह से एंटी चाइना एलायंस है। 
  • ब्रिटिश गवर्नमेंट का प्‍लान है कि इसमें जी7 कंट्री (यूके, यूएसए, इटली, जर्मनी, फ्रांस, जापान और कनाडा) के अलावा डेमेक्रेटिक कंट्री इंडिया, ऑस्‍ट्रेलिया और साउथ कोरिया शामिल हों।
  • दरअसल, चीनी कंपनी हुआवे इस वक्‍त 5जी टेक्‍नोलॉजी में काफी आगे बढ़ चुकी है।
  • इसके इक्‍यूपमेंट और टेक्‍नोलॉजी, दुनिया के अन्‍य कंपनी जैसे कि नोकिया और एरिक्‍सन से बहुत सस्‍ता है।
  • 5G नेटवर्क इंटरनेट की मदद से ड्राइवरलेस ट्रांसपोर्ट, स्मार्ट सिटीज, वर्चुअल रियलिटी और बहुत तेज रियल टाइम अपडेट मिलेगा।
  • 5जी आपस में कम्‍यूनिकेट करने वाले सिग्नलों पर आधारित टेक्‍नोलॉजी है।
  • इसके जरिए एक गाड़ी, दूसरी गाड़ी से भी संवाद (कम्‍यूनिकेट) करेगी और डाटा के जरिए तय करेगी कि 
  • वैसे इंडिया में रिलायंस जियो ने खुद ही 5G टेक्‍नोलॉजी और इसके इक्‍यूपमेंट विकसित किए हैं और सरकार से इसकी टेस्टिंग की अनुमति भी मांगी है।
  • जियो ने खुद ही यह डेवलप किया है।
  • यह भी एक बड़ी वजह है कि इस टेलीकॉम कंपनी में फेसबुक सहित अमेरिका की पांच मल्‍टीनेशनल कंपनियां इस कंपनी में इन्‍वेस्‍ट कर रही हैं।
  • दुनिया में चार कंपनी ही हैं जो 5G टेक्‍नोलॉजी पर काम कर रही हैं।
  • चाइनी कंपनी हुआवे, फिनलैंड की नोकिया, स्‍वीडन की एरिक्‍सन और इंडिया की जियो।


2. US प्रेसिडेंट ने G-7 में INDIA सहित किन देशों को शामिल करने के लिए इसकी समिट टाल दी - साउथ कोरिया, रूस, ऑस्‍ट्रेलिया

  • G-7, दुनिया की सबसे पावरफुल इकोनॉमिक पावर्स का संगठन है।
  • इसकी 46वीं समिट अमेरिका के कैंपडेविल में 10 से 12 जून 2020 को होनी थी। 
  • लेकिन अचानक कल (31 मई 2020) ट्रंप ने इस समिट स्‍थगित करने का अनाउंसमेंट कर दिया।
  • यह इसलिए नहीं कि कोरोना पेंडेमिक है।
  • बल्कि इसलिए कि ट्रंप का कहना है कि जी7 ग्रुप आज के समय आउटडेटेड है, इसकी इंपॉर्टेंस मॉर्डन वर्ल्‍ड के हिसाब से इतनी है नहीं कि इसकी समिट की जाए और इसमें INDIA, रसिया, साउथ कोरिया और ऑस्‍ट्रेलिया को शामिल करके G-7 का एक्‍सपेंशन करना चाहिए।
  • इसलिए अब यह समिट सितंबर 2020 में होगी, तो आने वाले वक्‍त में G7 का नाम बदलकर G10 या G11 हो सकता है।
  • रूस को इसमें शामिल करने की पीछे मकसद है, चीन को आइसोलेट कर देना। 
  • रूस एक मिलीटरी पावर और एनर्जी पावर है।
  • ऑस्‍ट्रेलिया और साउथ कोरिया मजबूत इकोनॉमी है।
  • जबकि इंडिया उभरती हुई इकोनॉमी तो है ही, साथ ही इसे चीन के सामने मजबूत बनाकर खड़ा किया जा सकता है।
  • भारत के साथ जहां लद्दाख सीमा पर तनातनी चल रही है।
  • वहीं, ऑस्ट्रेलिया के साथ भी चीन के संबंध सही नहीं है।
  • G-7 में शामिल देश:
  • फ्राँस, जर्मनी, इटली, यूनाइटेड किंगडम, जापान, संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा 
  • गठन - वर्ष 1975
  • वर्ष 1997 में रूस के इस समूह में शामिल होने के बाद कई वर्षों तक G-7 को 'G- 8' के रूप में जाना जाता था।
  • वर्ष 2014 में यूक्रेन के क्रीमिया क्षेत्र के सैन्य अधिग्रहण के बाद रूस को सदस्य के रूप में इस समूह से निष्कासित किये जाने के बाद समूह को फिर से G-7 कहा जाने लगा।


3. विश्‍व दूध दिवस (world milk day) कब मनाया जाता है - 1 जून

  • संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन (FAO – Food and Agriculture Organization) ने 2001 में 1 जून को विश्व दुग्ध दिवस के रूप में चुना था।
  • हालांकि भारत में राष्ट्रीय दुग्ध दिवस 26 नवंबर को मनाया जाता है।
  • इस दिन भारत में श्वेत क्रांति लाने वाले डा. वर्गीज कुरियन का जन्मदिवस होता है।


4. वन नेशन, वन राशन कार्ड’ योजना देश के 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कब लागू हुई - 1 जून

  • कोरोना संकट के बीच एक जून से देश में ‘वन नेशन वन राशन कार्ड’ को लागू किया जा रहा है।
  • इसकी शुरुआत 20 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से हुई है।
  • इस योजना के तहत देश के गरीबों को किफायती कीमत पर राशन मिलेगा।
  • राशन कार्ड का वर्तमान नियम यह है कि आपका राशन कार्ड जिस जिले का बना है, उसी जिले में राशन मिल सकता है।
  • जिला बदलने पर भी इसका फायदा नहीं मिल पाता है।
  • लेकिन अब इस योजना के तहत लाभार्थियों की पहचान की जाएगी और उनके आधार कार्ड पर इलेक्ट्रिक पॉइंट ऑफ सेल से योजना का लाभ दिया जा सकेगा।


5. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार सेतु योजना शुरू की है - मध्यप्रदेश

  • मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार सेतु योजना शुरू की है।
  • इस योजना के माध्यम से सरकार रोज़गार की आवश्यकता वाले श्रमिकों की पहचान करने के बाद कारखाने और कार्यशाला मालिकों तथा बुनियादी ढाँचे संबंधी विभिन्न परियोजनाओं की देख-रेख कर रहे ठेकेदारों से संपर्क करेगी।
  • मुख्‍यमंत्री शिवराज चौहान ने कहा कि अगर कोई मजदूर बाहर के प्रदेशों में काम करने जाएगा तो उनकी पूरी सूची हमारे पास रहेगी, इसके लिए हम कलेक्टर्स को निर्देश दे रहे हैं।
  • कौन, किस प्रांत में कहां है ताकि हम वहां भी उनकी देखभाल कर पाएं।


6. हाल ही में जनजातीय मामलों के मंत्रालय ने कितने अतिरिक्त लघु वन उपज को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में शामिल करने की घोषणा की - 23 लघु वन उपज

  • इनमें वन तुलसी के बीज, वन जीरा, मशरूम, काला चावल और जोहर चावल जैसी वस्‍तुएं शामिल हैं।
  • कोविड-19 महामारी के प्रकोप को देखते हुए इन 23 वन उत्‍पादों को सूची में शामिल करने का फैसला किया गया है और जिससे इस सूची में शामिल इन स्‍तुओं की संख्‍या 73 हो गई है।
  • जनजातीय कार्य मंत्रालय ने कहा है कि नई वस्‍तुओं में से 14 का भारत के पूर्वोत्‍तर भागों में वाणिज्यिक उत्‍पादन नहीं किया जाता, लेकिन ये जंगलों में अपने आप उगते हैं।
  • इसी बात को ध्‍यान में रखते हुए मंत्रालय ने इन वस्‍तुओं को लघु वन उपज सूची में शामिल करने का फैसला किया।


7. 30 मई 2020 जाने माने ऐथलीट बॉबी जो मोरो का निधन हो गया, वह किस देश से थे - अमेरिका

  • बॉबी जो मोरो ने मेलबर्न ओलिंपिक 1956 में 100 मीटर, 200 मीटर और चार गुणा 100 मीटर में स्वर्ण पदक जीता था।
  • उनका निधन 84 साल की उम्र में 30 मई 2020 को हो गया।
  • यह कारनामा अमेरिका के कार्ल लुईस, जमैका और उसैन बोल्ट ने भी किया।
  • इन्‍होंने सन् 1958 में ऐथलेटिक्स से संन्यास ले लिया।


8. गोवा स्थापना दिवस कब मनाया जाता है - 30 मई

  • 9 दिसंबर को गोवा मुक्ति दिवस मनाया जाता है।
  • इस दिवस का आयोजन गोवा को पूर्ण राज्य का दर्जा मिलने के अवसर पर किया जाता है।
  • वर्ष 1947 में स्वतंत्रता के बाद सरदार पटेल ने सभी रियासतों को मिलाकर भारत को एक संघ राज्य का रूप दिया।
  • 19 दिसंबर, 1961 को पुर्तगाली सेना ने आत्मसमर्पण कर दिया और गोवा को स्वतंत्रता प्राप्त हुई। 
  • इसके बाद 30 मई, 1987 को तत्कालीन प्रधानमंत्री द्वारा गोवा को आधिकारिक तौर पर भारत का 25वाँ राज्य घोषित किया गया।


9. भारत में पिछले 30 साल का सबसे बड़ा टिड्डियों का हमला हुआ है, यह किस महादेश से उड़कर यहां पहुंचा है - अफ्रीका

  • पिछले तीस साल में यह सबसे बड़ा टिड्डी (लोकस) दल का अटैक है।
  • यह अफ्रीका में शुरू हुआ, फिर यमन, ईरान, पाकिस्‍तान होता हुआ इंडिया में पहुंच चुका है।
  • बहुत सारे टिड्डी दल अभी पाकिस्‍तान में हैं, वे भी आ रहे हैं।
  • यूनाइटेड नेशन के अंतर्गत आने वाले फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गनाइजेशन (एफएओ) ने भी चेतावनी दी थी कि लोकस अटैक से कई देशों को दिक्‍कत हो सकती है और यह हो भी रहा है।
  • इंडिया में 10 ग्रुप का अटैक हुआ है।
  • मतलब 80 करोड़ टिड्डे।
  • राजस्‍थान, गुजरात, महाराष्‍ट्र, मध्‍य प्रदेश, पंजाब, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली के कुछ इलाकों में टिड्डी दलों का हमला हुआ है।
  • यहां बहुत सी फसलें नुकसान पहुंचा चुके हैं।
  • दुनिया की सबसे खतरनाक कीट होती हैं - टिड्डियां
  • दुनियाभर में टिड्डियों की 10 हजार से ज्यादा प्रजातियां पाई जाती हैं।
  • लेकिन भारत में केवल चार प्रजाति ही मिलती हैं।
  • इसमें रेगिस्तानी टिड्डा, प्रवाजक टिड्डा, बंबई टिड्डा और पेड़ वाला टिड्डा शामिल हैं।
  • इनमें रेगिस्तानी टिड्डों को सबसे ज्यादा खतरनाक माना जाता है।
  • टिड्डियों को भगाने के परंपरागत उपाय -
  • थाली बजाना, खेतों में धुंआ करना शामिल हैं।
  • टिड्डियों का दल आवाज के कंपन को महसूस करता है।
  • इस कारण आजकल इन्हें भगाने के लिए डीजे का भी प्रयोग किया जाने लगा है।
  • यह आवाज को दूर से भांपकर अपना रास्ता बदल लेते हैं अथवा खेतों से उड़कर दूर चले जाते हैं।
  • साथ ही ड्रोन से रसायन का छिड़काव किया जा रहा है।


10. विश्‍व तंबाकू निषेध दिवस कब मनाया जाता है - 31 मई

  • इस बार साल 2020 की थीम है - “युवाओं को इंडस्ट्री के हथकंडे से बचाना और उन्हें तंबाकू और निकोटिन के सेवन से रोकना है।”
  • डब्ल्यूएचओ के मुताबिक तंबाकू की वजह से दुनिया भर में हर साल 8 मिलियन (80 लाख) लोगों की मौत होती है।
  • इस दिन का उद्देश्य तंबाकू सेवन के प्रसार और नकारात्मक स्वास्थ्य प्रभावों की ओर ध्यान आकर्षित करना है।
  • WHO ने ही नो टोबैको डे की शुरुआत की थी।
  • तंबाकू के इस्तेमाल से कैंसर, दिल से जुड़ी गंभीर बीमारी, कैंसर तक होता है।
  • WHO - 7 April 1948
  • HQ.- Geneva


📲 NCERT Quiz हल करने के लिए यहाँ क्लिक करें - 

📲 NCERT Video देखने के लिए यहाँ क्लिक करें -

📲 Biology Digital Class Lecture - 🗞️के लिए यहाँ क्लिक करें -  

📲 HINDI Digital Class Lecture - 🗞️के लिए यहाँ क्लिक करें -  

📲 Physics Digital Video Class (भौतिक विज्ञान यहाँ पढ़े) -

प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं. हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है. Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है. इसीलिए Daily Current Affairs के साथ साथ आपको Daily Previous Day के प्रश्नों को Revise कराया जाता है.



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book