img

1.नसीम अल बहार’ नौसौनिक अभ्यास का आयोजन किन देशों के मध्य होता है - भारत और ओमान

- भारत - ओमान - नसीम अल बहार। 

- भारत - ओमान - ईस्टर्न ब्रिज वायुसैनिक  अभ्यास। 

- भारत - ओमान - अल नगाह थलसेना अभ्यास। 

- राजधानी - मरकट 

 Daily Current Affairs Test Link 📲

2.निम्नलिखित में से किस व्यक्ति पर आधारित पुस्तक ‘कर्मयोध्दा ग्रन्थ’ का हाल ही में अमित शाह द्वारा उद्घाटन किया गया – नरेंद्र मोदी

- अमित शाह ने 07 जनवरी 2020 को प्रधानमंत्री मोदी पर लिखी गई पुस्तक ‘कर्मयोध्दा ग्रन्थ’ का विमोचन किया, उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी संवेदनशील व्यक्ति, कठोर प्रशासक और     निडर सेनापति हैं तथा उन्होंने सदैव ‘राजा प्रथमो सेवक’ के मंत्र पर काम किया है। 

- अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने 13 करोड़ घरों को गैस चूल्हा देने का काम किया है। 

- उन्होंने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी ने घर - घर में बिजली पहुंचाने का काम किया। 

- इसके अलावा, उन्होंने पीएम मोदी द्वारा किए गए अन्य सामाजिक कल्याण कार्यों की भी जानकारी दी। 

📢 PCS Pre 2019 के लिए स्पेशल विडियो क्लास देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

3.‘जल-जीवन-हरियाली मिशन’ किस राज्य सरकार ने शुरू की है – बिहार

- इस योजना के तहत जलवायु परिवर्तन तथा जल संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाई जायेगी। 

- मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने हाल ही में ‘जागरूकता सम्मेलन’ में 700 करोड़ रूपये की योजनाओं की घोषणा की है। 

- कछुआ प्रजनन केन्द्र - भागलपुर, बिहार पहला खादी मॉल - पटना, बिहार 

📢 PCS Pre 2019 के लिए स्पेशल विडियो क्लास देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

4. हाल ही में बैटरी चलने वाले दुनिया के सबसे तेज विमान को कहां पर लॉन्च किया गया है – इंग्लैंड

- इस विमान को प्रसिध्द कार निर्माता कंपनी रोल्स रॉयस ने तैयार किया है, यह विमान फुल चार्ज करने पर 480 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से उड़ सकता है।  

📢 PCS Pre 2019 के लिए स्पेशल विडियो क्लास देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

5.राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने 2019-20 के लिये सकल घरेलु उत्पाद (GDP) का क्या अनुमान लगाया है – 5 प्रतिशत

- अगर ऐसा होता है तो यह 11 साल का न्यूनतम स्तर होगा। 

- पिछले वित्त वर्ष (2018-19) में देश की आर्थिक वृध्दि की रफ्तार 6.8 फीसद रही थी। 

- आंकड़ों के मुताबिक मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर के ग्रोथ में गिरावट के कारण जीडीपी वृध्दि की रफ्तार कम हुई है। 

- राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) यह देश में सांख्यिकी सम्बन्धी गतिविधियों का कार्य करता है। 

- यह राष्ट्रीय आय, उद्योगों का वार्षिक सर्वेक्षण, आर्थिक जनगणना, औद्योगिक उत्पादन सूचकांक का संकलन, मानव विकास सांख्यिकी, लैंगिक सांख्यिकी इत्यादि से सम्बंधित कार्य करता है। 

📚 Daily Current Affairs Video 📲 

6.भारत ने किस देश को सोलर पार्क के निर्माण के लिए 75 मिलियन डॉलर की लाइन ऑफ़ क्रेडिट जारी की है – क्यूबा

- इसके लिये भारत के एक्सिम बैंक और क्यूबा सरकार की एजेंसी बैंकों  एक्स्टेरियर डी क्यूबा के बीच MoU पर हस्ताक्षर किये गये थे। 

- इस रकम से क्यूबा में अगले पांच वर्षों में 75 मेगावाट क्षमता के सोलर पार्क स्थापित किये जायेगे। 

- हवाना क्यूबा की राजधानी और सबसे बड़ा शहर है। 

📢Exam Targeted Video देखने के लिए यहाँ कीजिये -

7.भारत के किस पड़ोसी देश ने तटीय इलाकों में सिंगल - यूज़ प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है – बांग्लादेश

- बांग्लादेश के एक हाईकोर्ट द्वारा प्लास्टिक प्रदूषण से निपटने के लिये तटीय क्षेत्रों, होटलों और रेस्टोरेंट्स में सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है।

- पर्यावरण एवं सामाजिक विकास नामक संस्था के अध्ययन के अनुसार, प्लास्टिक की थैलियों, बोतलों, कपों व प्लेटों समेत प्रतिवर्ष 87,000 टन सिंगल यूज़ प्लास्टिक बांग्लादेश मे फेंका जाता है। 

- विश्व भर में ऐसे 15 देश हैं जिन्होंने अपने यहां सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से बैन लगाया है। 

- ये 15 देश हैं - एंटीगुआ एवं बारबुडा, चीन, कोलंबिया, रोमानिया, सेनेगल, रवांडा, दक्षिण कोरिया, जिम्बाबवे, ट्यूनीशिया, समोआ, बांग्लादेश, कैमरून, अल्बानिया, भारत और जॉर्जिया,  बांग्लादेश ने सिंगल यूज़ पर 2002 में ही प्रतिबंध की घोषणा कर दी थी लेकिन इस पर अभी तक ढंग से अमल नहीं किया गया।  

📲 Economics by Nitin Sir - 🗞

8.हाल ही में नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के अंतर्गत प्रवासियों को शॉर्टलिस्ट करने वाला देश का पहला राज्य कौनसा बना है – उत्तर प्रदेश

- यानी के नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के अंतर्गत उत्तर प्रदेश, पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए प्रवासियों को शॉर्टलिस्ट करेगा। 

 📲 HINDI Digital Class Lecture - 🗞

9.गणतंत्र दिवस 2020 के अवसर पर किसकी झांकी को पहली बार शामिल किया जाएगा – NDRF (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल)

- NDRF का अर्थ है - National Disaster Response Force  (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) 

📲 WORLD History Full Video Class - 🗞

10.हाल ही में टोक्यो ओलंपिक - 2020 के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय घुड़सवार कौन बने हैं – फवाद मिर्जा

- फवाद मिर्जा ने 20 साल बाद देश को ये कोटा दिलाया है, इनसे पहले 1996 के अंटलाटा ओलंपिक में विंग कमांडर एलजे लांबा और साल 2000 के सिडनी ओलंपिक में इम्तियाज अनीस  भाग लिया था। 

- जबकि टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिये क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय खिलाडी हैं - जायर बोल्सोनारो (राष्ट्रपति, ब्राजील)  

📢 PREVIOUS YEAR PAPER for ALL EXAM 


परीक्षा पास करनी है तो ये सीरीज जरुर देखें -

📢 PCS Pre 2019 के लिए PDF डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

🔴http://study91.co.in/free-download-pdf/uppsc


📢 PCS Pre 2019 के लिए स्पेशल विडियो क्लास देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

🔴https://www.youtube.com/playlist?list=PLgmKmhaUzHqQryFpb22m0MDnj6XAVAhqx


📢Mapping Special का ऐसा विडियो आपने आज तक नहीं देखा होगा-

🔴https://www.youtube.com/playlist?list=PLgmKmhaUzHqTAWgG_C1c9sTHht_RTukaQ


📢Exam Targeted Video देखने के लिए यहाँ कीजिये -

🔴https://www.youtube.com/playlist?list=PLgmKmhaUzHqQBmvwU2gKXqkdmhGcKe0p9


प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं. हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है. Current Affairs ना सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है. इसीलिए Daily Current Affairs के साथ साथ आपको Daily Previous Day के प्रश्नों को Revise कराया जाता है.



Importants Videos



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book