1.विश्व बौद्धिक संपदा संगठन के अनुसार, वर्ष 2019 में अंतर्राष्ट्रीय पेटेंट हेतु आवेदन करने में कौनसा देश प्रथम स्थान पर है - चीन
-विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (World Intellectual Property Organization- WIPO) के अनुसार, वर्ष 2019 में अंतर्राष्ट्रीय पेटेंट हेतु आवेदन करने में चीन प्रथम स्थान पर जबकि द्वितीय स्थान पर अमेरिका था, जापान आवेदन की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर, इसके बाद जर्मनी और दक्षिण कोरिया थे।
-वर्ष 2019 में चीन ने पेटेंट हेतु 58,990 आवेदन किये थे, जबकि अमेरिका ने 57,840 आवेदन किये थे।
-केवल 20 वर्षों में चीन के आँकड़ों में 200 गुना की वृद्धि हुई है।
-एशिया से लगभग 52.4% पेटेंट हेतु आवेदन किये गए हैं।
-WIPO बौद्धिक संपदा सेवाओं, नीति, सूचना और सहयोग के लिये एक वैश्विक मंच है।
-यह संगठन 191 सदस्य देशों के साथ संयुक्त राष्ट्र की एक स्व-वित्तपोषित एजेंसी है।
-स्थापना - 1967, मुख्यालय - जिनेवा, स्विटज़रलैंड।
📲 NCERT Quiz हल करने के लिए यहाँ क्लिक करें -
2.अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार कोरोना वायरस की वजह से किस देश में अनौपचारिक क्षेत्र में काम करने वाले 40 करोड़ लोग गरीबी में फंस सकते हैं - भारत
-इसमें कोरोना वायरस संकट को दूसरे विश्व युद्ध के बाद सबसे भयानक संकट बताया है।
-रिपोर्ट के अनुसार भारत की कुल वर्कफोर्स का 90 फीसदी असंगठित क्षेत्र से जुड़ा है।
-कोरोना महामारी की वजह से हुए लॉकडाउन से इनफॉर्मल सेक्टर के 40 करोड़ लोगों का गरीबी में फंसने का जोखिम है।
-आईएलओ ने कहा कि भारत हालात से निपटने के लिए कम संसाधन वाले देशों में से है।
-इस रिपोर्ट के अनुसार इस साल दुनिया भर में 19.5 करोड़ लोगों की पूर्णकालिक नौकरी छूट सकती है।
📲 NCERT Video देखने के लिए यहाँ क्लिक करें -
3.कोरोना वायरस की वजह से 100 से ज्यादा मौतों वाला देश का पहला राज्य कौन है - महाराष्ट्र
-10 अप्रैल की रात तक देश में मौत का आंकड़ा 255 था।
-इस वक्त तक महाराष्ट्र में 108 लोगों की मौत हो गई।
-मतलब पूरे देश में 42% लोगों की जान यहीं गई।
-सिर्फ मुंबई में 74 लोगों की जान गई, यानी प्रदेश में हुई मौतों का 70% देशभर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 7000 पहुंच गई है।
📲 Biology Digital Class Lecture - 🗞️के लिए यहाँ क्लिक करें -
4.मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने कौनसे ऑनलाइन अभियान की शुरूआत की है - भारत पढ़ें ऑनलाइन
-मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने देश में ऑनलाइन शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए नई दिल्ली में भारत पढ़ें ऑनलाइन अभियान की शुरूआत की।
-सप्ताह भर चलने वाला यह अभियान आम जनता के विचार जानने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।
-इस अभियान के अंतर्गत प्रतिभाओं को ऑनलाइन शिक्षा की बाधाओं को दूर करने और उपलब्ध डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के संबंध में मानव संसाधन विकास मंत्रालय के साथ अपने विचार साझा करने के लिए आमंत्रित किया गया है।
📲 HINDI Digital Class Lecture - 🗞️के लिए यहाँ क्लिक करें -
5.इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी के नए सीईओ और एमडी कौन हैं - अनामिका रॉय राष्ट्रवर
-कंपनी ने 9 अप्रैल को इसकी घोषणा की।
-वह भारत में निजी क्षेत्र की जनरल बीमा कंपनी की पहली महिला एमडी और सीईओ होंगी।
-वह जून 2018 में एक पूर्णकालिक निदेशक के रूप में कंपनी में शामिल हुईं कंपनी के व्यवसाय परिवर्तन परियोजना का नेतृत्व किया।
-राष्ट्रवर से पहले वरेन्द्र सिन्हा इस पद पर थे।
♦ Biology Digital Video Class (जीव विज्ञान यहाँ पढ़े)
6.केंद्र सरकार ने वेंटिलेटर, मास्क और पीपीई पर उत्पाद शुल्क (एक्साइज ड्यूटी) और सेस में कब तक के लिए हटाने का फैसला किया है - 30 सितंबर
-सरकार की कोशिश है कि कोरोना के इलाज के लिए चिकित्सा उपकरण की आपूर्ति में कमी न आए।
-आयात पर लगने वाली ड्यूटी और सेस को तत्काल वापस ले लिया गया है।
-फिलहाल, वेंटिलेटर और टेस्टिंग किट पर 10%, मास्क पर 7.5%, पीपीई किट पर 7.5 से 10% एक्साइज ड्यूटी ली जा रही थी।
-सभी चीजों पर 5% मेडिकल सेस अलग से वसूला जाता था।
♦ Physics Digital Video Class (भौतिक विज्ञान यहाँ पढ़े)
7.ब्लड प्लाज्मा थेरेपी’ से CoronaVirus मरीज के इलाज के लिए क्लीनिकल ट्रायल की अनुमति ICMR ने किस राज्य में स्थित संस्थान SCTIMST को दी - केरल
-केरल का यह संस्थान – श्री चित्र तिरुनल इंस्टिट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज ऐंड टेक्नॉलजी (SCTIMST) ICMR से हरी झंडी मिलने के बाद भी इस संस्थान को ब्लड प्लाज्मा थेरेपी के के क्लीनिकल ट्रायल के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से मंजूरी लेनी पड़ेगी।
-SCTIMST की निदेशक डॉ. आशा किशोर ने इसके लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से ब्लड डोनेशन के नियमों में छूट देने की अनुमति के लिए आवेदन किया है।
-केरल कोविड-19 मरीजों पर इस थेरेपी का इस्तेमाल करने वाला पहला राज्य होगा।
-क्या है ब्लड प्लाज्मा थेरेपी?
-इस थेरेपी में उन लोगों के खून का इस्तेमाल किया जाता है, जो इलाज के बाद ठीक हो चुके होते हैं।
-मतलब कोविड-19 से ठीक हो चुके मरीज के ब्लड प्लाज्मा में जो ऐंटीबॉडी होते हैं वे दूसरे रोगी के खून में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मददगार होते हैं।
♦ Chemistry Digital Video Class (रसायन विज्ञान यहाँ पढ़े)
8.केंद्र ने किस राज्य सरकार के साथ मिलकर ‘आरोग्य सेतु इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम (आईवीआरएस) सेवा’ शुरू की है - तमिलनाडु
-तमिलनाडु सरकार और आईआईटी मद्रास के सहयोग से केंद्र सरकार ने “आरोग्य सेतु आईवीआरएस” नामक एक इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम पहल शुरू की है।
-यह सेवा उन लोगों के लिए शुरू की गई है जो स्मार्ट फोन का उपयोग नहीं करते हैं और इसके द्वारा इन लोगों की COVID-19 से निपटने में सहायता की जायेगी।
-यह एक मिस्ड कॉल द्वारा सक्रिय किया जा सकता है और इसके द्वारा उपयोगकर्ता के स्थान की पहचान की जाएगी।
-वॉइस सेवा के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा और मार्गदर्शन पर सहायता उपलब्ध होगी।
-यह सेवा जल्द ही अन्य राज्यों में भी शुरू की जाएगी।
9.राष्ट्रीय सुरक्षा मातृत्व दिवस प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है - 11 अप्रैल
-राष्ट्रीय दिवस मातृत्व दिवस प्रतिवर्ष 11 अप्रैल को गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए उचित स्वास्थ देखभाल और मातृत्व सुविधा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए आयोजित किया जाता है।
-यह संस्थागत प्रसव के प्रति जागरूकता फैलाने और महिलाओं के बीच एनीमिया को कम करने के लिए एक बेहतर प्रसव पूर्व स्वास्थय देखभाल दिवस के रूप में भी आयोजित किया जाता है।
10.किस केंद्र शासित प्रदेश ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए ऑपरेशन शील्ड शुरू किया - दिल्ली
-दिल्ली के लोगों को COVID-19 से बचाने के लिए 21 कोरोना प्रभावित इलाकों में लागू किया जाएगा।
-घरों से बाहर निकलने वाले लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।
S: इलाके को सील करने के लिए (Sealing of area)
H: घर में क्वारंटाइन रहने के लिए (Home quarantine)
I: सम्पर्क में आए लोगों को आइसोलेशन करने के लिए (Isolation of infected patients)
E: जरुरी सेवाए सुनिश्चित करना (Essential services ensured)
L: स्थानीय सैनिटाइजिंग (Local sanitisation)
D: डोर टू डोर सर्वे करने के लिए है. (Door to door survey)
♦ Modern History Master Video (पूरा आधुनिक इतिहास यहाँ पढ़े) - (Part-01)
♦ Modern History Master Video (पूरा आधुनिक इतिहास यहाँ पढ़े) - (Part-02 )
♦ Modern History Master Video (पूरा आधुनिक इतिहास यहाँ पढ़े) - (Part -03)
♦ World History Master Video (पूरा विश्व इतिहास यहाँ पढ़े) - (Part-01)
♦ World History Master Video (पूरा विश्व इतिहास यहाँ पढ़े) - (Part-02 )
♦ Indian Constituition History Master Video (पूरा संविधान यहाँ पढ़े) - (Part-01)
♦ Indian Constituition History Master Video (पूरा संविधान यहाँ पढ़े) - (Part-02)
♦ Science & Technology History Master Video (विज्ञान और प्रद्योगिकी यहाँ पढ़े)