img

1.वह अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संस्थान, जिसके द्वारा अटल भूजल योजना हेतु ऋण उपलब्ध कराया जाएगा – विश्व बैंक

- 17 फरवरी 2020 को विश्व बैंक का भारत सरकार ने राष्ट्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत भूजल संस्थानों को मजबूत करने हेतु “अटल भूजल योजना” के तहत ऋण उपलब्ध कराए जाने संबंधी समझौता हस्ताक्षर किए। 

- विश्व बैंक द्वारा समर्थित परियोजना को राष्ट्रीय भूजल प्रबंधन सुधार कार्यक्रम कहा जा रहा है, जिसके अंतर्गत उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक और हरियाणा राज्य को शामिल किया गया है। 


2.वर्तमान समय में केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट) के तहत जम्मू-कश्मीर को सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी – चंडीगढ़

- 17 फरवरी 2020 को प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख और जम्मू कश्मीर के लिए केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण स्थापना प्रस्ताव पेश किया गया। 

- जिसके तहत चंडीगढ़ बेंच को जम्मू कश्मीर की केंद्रीय सेवाओं हेतु केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण के रूप में नियुक्त किया गया। 

- हमें ध्यान देना चाहिए कि केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण की स्थापना संविधान के 42 व संशोधन के माध्यम से की गई थी। 

- जिसका उद्देश्य सार्वजनिक सेवाओं में व्यक्तियों की भर्ती के मामले में होने वाले विवादों को स्थगित करना है। 

द्वितीय विश्वयुद्ध का बीजारोपण इसको पढने के लिये यहाँ क्लिक करे


3.वह राज्य सरकार, जिसके द्वारा ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेताओं को रू0 6 करोड़ की नगद राशि प्रदान करने की घोषणा की गई – हरियाणा

- 17 फरवरी 2020 को हरियाणा राज्य सरकार द्वारा ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेताओं को रू0 6 करोड़ की नगद राशि प्रदान करने की घोषणा की गई। 

- यहां नगद पुरस्कार हरियाणा का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को प्रदान किया जाएगा। 

- हमें ध्यान देना चाहिए इससे पूर्व हरियाणा सरकार द्वारा ओलंपिक खेल 2020 में भाग लेने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को 15 लाख रूपए प्रदान करने की घोषणा की गई थी। 


4.भारत में पहली बार संयुक्त राष्ट्र जैव विविधता शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा – गांधीनगर, गुजरात

- भारत की प्रथम संयुक्त राष्ट्र जैव विविधता शिखर सम्मेलन का आयोजन गांधीनगर, गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया।

- इस शिखर सम्मेलन में प्रवासी स्तनधारियों “गोबी भालू, फारसी तेंदुआ और यूरियल (जंगली भेड़ें)” पर चर्चा की गई। 

- हमें ध्यान देना चाहिए कि यह आयोजन पारिस्थितिकी तंत्र में बदलाव के कारण विलुप्त होने वाले स्तनधारी और कीट पतंगों के लिए चर्चा का आयोजन करता है। 

सिंधुनदी तंत्र इसको पढने के लिये यहाँ क्लिक करे

5.कलादान मल्टीमॉडल ट्रांसिट ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट का संबंध किस देश से है – म्यांमार

- कलादान मल्टीमॉडल ट्रांसिट ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र में आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए एक वैकल्पिक मार्ग परिवहन परियोजना है। 

- यह परियोजना भारत और म्यामार के बीच आर्थिक वाणिज्यिक और राजनीतिक संपर्कों को बढ़ावा देगी। 

- इस बहुउद्देश्य परियोजना का उद्देश्य भारत के पूर्वी बंदरगाहों से म्यांमार की ओर जहाजों द्वारा सामान भेजने का है। 

- इस परियोजना से भारत के उत्तर पूर्वी राज्यों के आर्थिक विकास में सहायता मिलेगी और उन्हें दक्षिण पूर्वी एशिया के साथ जोड़ा जा सकेगा। 


6.‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय’ की ‘63 फुट ऊंची पंचलोहा प्रतिमा’ का अनावरण किस शहर में किया गया है – वाराणसी

- वाराणसी उत्तर प्रदेश में स्थित है। 

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय’ की देश में ‘63 फुट ऊंची पंचलोहा प्रतिमा’ का अनावरण किया गया है। 

- राजधानी - लखनऊ, मुख्यमंत्री - योगी आदित्यनाथ, गवर्नर - आनंदी बेन पटेल  

भारत की प्रमुख दर्रे और घाटियाँ इसको पढने के लिये यहाँ क्लिक करे 


7.किस राज्य सरकार ने ‘प्यार का पौधा’ अभियान शुरू किया है – बिहार

- बिहार के पर्यावरण विभाग ने ‘जल जीवन हरियाली’ अभियान के तहत ‘प्यार का पौधा’ लॉन्च किया है और अब विभाग लोगों से अपील कर रहा है कि वह अपने करीबियों को यह पौधा   को गिफ्ट करें क्योंकि यह सालों तक जिंदा रहेगा और इससे हमारा पर्यावरण भी अच्छा रहेगा। 

- स्थापना - 22 मार्च 1912, राजधानी - पटना, मुख्यमंत्री - नीतीश कुमार (जनता दल पार्टी से है), गवर्नर - फागु चौहान, बिहार के 3 पड़ोसी राज्य - झारखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल, बिहार का 1 पड़ोसी देश है - नेपाल 


8.हाल ही में ‘77वीं सीनियर नेशनल स्कवैश चैम्पियनशिप’ किसने जीती है – जोशना चिनप्पा

- ‘77वीं सीनियर नेशनल स्कवैश चैम्पियनशिप’ में जोशना चिनप्पा ने सचिका बालवानी को हराया है और इस खेल का आयोजन चेन्नई में हुआ था।

  भारत की भूगर्भिक चट्टानें औरउनमें मिलने वाले खनिज इसको पढने के लिए यहाँ क्लिक करे 


9.किस देश में एक नया ‘यारोवायरस’ पाया गया है – ब्राजील

- ब्राजील दक्षिण अमेरिका में स्थित है। 

- राजधानी - ब्राजीलिया, कारेन्सी - ब्राजीलियन रियाल राष्ट्रपति - जेर वॉल्सनारो 


10.हाल ही में आयी रिपोर्ट के अनुसार ‘टीबी TB’ मामलों में कितने प्रतिशत की वृध्दि हुई है – 38%

- टीबी (क्षय रोग) एक घातक संक्रामक रोग है जो कि ‘माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस’ जीवाणु से होती है और टीबी ज्यादातर फेफेड़ों पर हमला करता है। 


   परीक्षा पास करनी है तो ये सीरीज जरुर देखें -


   हिंदीभाषा की बोलियाँ देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.


   📢राजकोषीय घाटा,राजस्व घाटापूँजीगत घाटाबजट घाटा का ऐसा विडियो आपने आज तक नहीं देखा होगा-


  🔴https://www.youtube.com/playlist?list=PLgmKmhaUzHqTAWgG_C1c9sTHht_RTukaQ


  📢भारत की भूगर्भिक चट्टानें औरउनमें मिलने वाले खनिज देखने के लिए यहाँ कीजिये -

  🔴https://www.youtube.com/playlist?list=PLgmKmhaUzHqQBmvwU2gKXqkdmhGcKe0p9


प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं. हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है. Current Affairs ना सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है. इसीलिए Daily Current Affairs के साथ साथ आपको Daily Previous Day के प्रश्नों को Revise कराया जाता है.




ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book