img

1.इकोनामिक इंटेलिजेंस यूनिट द्वारा प्रकाशित “वर्ल्डवाइड एजुकेशन फॉर द फ्यूचर इंडेक्स” में भारत को स्थान प्रदान किया गया – 35 वी

- कौशल आधारित शिक्षा में छात्रों को प्रशिक्षित करने के लिए किसी देश के प्रयासों को “वर्ल्डवाइड एजुकेशन फॉर द फ्यूचर इंडेक्स” में स्थान प्रदान किया जाता है। 

- यह इंडेक्स इकोनामिक इंटेलिजेंस यूनिट द्वारा प्रतिवर्ष प्रदान किए जाते हैं जिसमें इस वर्ष भारत को पांच रैंक की उछाल प्रदान कर 35 वा स्थान प्रदान किया गया।


2.‘बंगाल ईस्टर्न फ्रंटियर रेगुलेशन’ के तहत इनर लाइन परमिट (ILP) में संशोधन किया गया – मेघालय

- ILP एक आधिकारिक यात्रा दस्तावेज है, जिसे भारत सरकार द्वारा किसी भारतीय नागरिक को संरक्षित क्षेत्र में समिति समय के लिए आंतरिक यात्रा की मंजूरी देने हेतु जारी किया जाता है। 

- इस दस्तावेज को ‘बंगाल ईस्टर्न फ्रंटियर रेगुलेशन’ एक्ट, 1873 के तहत जारी किया जाता है। 

- हाल ही में मेघालय मंत्रिमंडल ने ‘मेघालय निवासी संरक्षा और सुरक्षा अधिनियम’ 2016 [Meghalaya Residents Safety and Security Act (MRSSA) 2016] में संशोधन की मंजूरी दी है।


3.वह भारतीय राज्य, जिसके द्वारा आईएनएस विराट के रूपांतरण के लिए संयंत्र स्थापना को मंजूरी दी – महाराष्ट्र

- महाराष्ट्र राज्य कैबिनेट ने भारतीय नौसेना के सबसे लंबे समय तक सेवारत रहे विमान वाहक आई एन एस विराट के रूपांतरण के लिए संयंत्र स्थापना को मंजूरी दी। 

- यह संयंत्र भारत का प्रथम समुद्री संग्रहालय-सह-समुद्री साहसिक केंद्र होगा। 

- यह जहाज नौकायन और स्कूबा डाइविंग अनुभव प्रदान करने वाले जैव विविधता केंद्र और समुद्री साहसिक केंद्र की मेजबानी करेगा। 

- हमें ध्यान देना चाहिए कि आई एन एस विराट वर्ष 2017 में सेवानिवृत्त हुआ और वर्तमान समय में मुंबई के नौसेना डॉकयार्ड में स्थित है।


4.राष्ट्रीय जलमार्ग अधिनियम (National Waterways Act), 2016 के लागू होने के साथ देश में राष्ट्रीय जलमार्गों की कुल संख्या हैं – 111

- राष्ट्रीय जलमार्ग अधिनियम (National Waterways Act), 2016 के लागू होने के साथ देश में राष्ट्रीय जलमार्गों की कुल संख्या 111 हो गयी हैं। 

- इलाहाबाद- हल्दिया जलमार्ग को भारत में राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-1 का दर्जा दिया गया है। 

- वर्ष 1988 में धुबरी से सदिया तक 891 किमी. तक को राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-2 घोषित किया गया।

द्वितीय विश्वयुद्ध का बीजारोपण इसको पढने के लिये यहाँ क्लिक करे


5.‘साइल हेल्थ कार्ड’ स्कीम को किस वर्ष लांच किया गया था – 2015

- भारत सरकार ने 19 फरवरी, 2020 को साइल हेल्थ कार्ड दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। 

- साइल हेल्थ कार्ड स्कीम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 19 फरवरी, 2015 को लांच किया था। 

- इस योजना का उद्देश्य मिट्टी की उपजाऊ क्षमता का मूल्यांकन करना था। 

- इस योजना के तहत प्रत्येक दो वर्ष बाद साइल हेल्थ कार्ड जारी किये जाते हैं। 

- इसके द्वारा किसानों को खेत में उर्वरक की उचित मात्र डालने में आसानी होती है, इससे बड़े पैमाने पर अतिरिक्त उर्वरक के उपयोग में कमी आई है।


6.भारत विश्व की किस नंबर की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है – पांचवी

- अमेरिका की थिंक टैंक “वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू” के अनुसार, भारत, ब्रिटेन और फ्रांस को पीछे छोड़ साल 2019 में 5 वीं सबसे बड़ी विश्व अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है। 

- भारत 2.94 ट्रिलियन डॉलर के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के साथ विश्व की पांचवी सबसे बड़ी भारतीय अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है। 

- ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था 2.83 ट्रिलियन डॉलर पर आकर थम गई जबकि फ्रांस का GDP 2.71 ट्रिलियन डॉलर रहा।

प्रत्यय को पहचानने की बेस्ट TRICK इसको पढने के लिये यहाँ क्लिक करे


7.केंद्र सरकार ने हाल ही में किस योजना को स्वैच्छिक बनाने का निर्णय लिया है – प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

- सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को स्वैच्छिक बनाने तथा देश में 10 हजार कृषि उत्पाद संगठन (FPO) बनाने का निर्णय लिया है। 

- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना कराने वाले किसानों से बैंक बीमा की राशि में से पहले ऋण की राशि काट लेते थे लेकिन फसल बीमा योजना को स्वैच्छिक बनाये जाने से बैंक ऐसा नहीं कर पायेंगे।


8.अरूणाचल प्रदेश और मिजोरम का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है – 20 फरवरी

- प्रत्येक वर्ष 20 फरवरी को अरूणाचल प्रदेश और मिजोरम का स्थापना दिवस मनाया जाता है। 

- अरूणाचल प्रदेश और मिजोरम को 1987 में आज ही के दिन राज्य का दर्जा मिला था। 

- अरूणाचल प्रदेश को 1972 तक, नार्थ-ईस्ट फ्रंटियर एजेंसी (NEFA) के नाम से जाना जाता था। 

- मिजोरम 1987 को भारत का 23वां राज्य बना था। 

- 1972 में पूर्वोत्तर क्षेत्र पुनर्गठन अधिनियम लागू होने पर मिजोरम केंद्रशासित प्रदेश बना था। 

- केंद्रशासित प्रदेश बनने से पहले तक यह असम का एक जिला था।

भारत की प्रमुख दर्रे और घाटियाँ इसको पढने के लिये यहाँ क्लिक करे


9.किसने जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए “बेजोस अर्थ फंड” शुरू करने का ऐलान किया है – जेफ बेजोस

- अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस ने जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए “बेजोस अर्थ फंड” शुरू करने का ऐलान किया है। 

- इस फंड के जरिए जेफ बेजोस, जलवायु परिवर्तन से लड़ने और दुनिया के प्राकृतिक संसाधनों को बचाने के लिए 10 बिलियन डॉलर की राशि देने के लिए प्रतिबध्द है।


10.श्री रामायण एक्सप्रेस कब से अपनी यात्रा शुरू करेगी – 28 मार्च

- भगवान राम से जुड़े स्थलों की तीर्थ यात्रा पर जाने के इच्छुक लोगों हेतु रेलवे 28 मार्च से विशेष पर्यटक ट्रेन ‘श्री रामायण एक्सप्रेस’ चलाएगा। 

- यह ट्रेन 28 मार्च 2020 को सफदरजंग रेलवे स्टेशन (नई दिल्ली) से अपनी यात्रा शुरू करेगी।

रस को पहचानने तथा याद करने tricksकी इसको पढने के लिये यहाँ क्लिक करे

परीक्षा पास करनी है तो ये सीरीज जरुर देखें -


हिंदीभाषा की बोलियाँ देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.


📢राजकोषीय घाटा,राजस्व घाटापूँजीगत घाटाबजट घाटा का ऐसा विडियो आपने आज तक नहीं देखा होगा-


🔴https://www.youtube.com/playlist?list=PLgmKmhaUzHqTAWgG_C1c9sTHht_RTukaQ


📢भारत की भूगर्भिक चट्टानें औरउनमें मिलने वाले खनिज देखने के लिए यहाँ कीजिये -

🔴https://www.youtube.com/playlist?list=PLgmKmhaUzHqQBmvwU2gKXqkdmhGcKe0p9


प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं. हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है. Current Affairs ना सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है. इसीलिए Daily Current Affairs के साथ साथ आपको Daily Previous Day के प्रश्नों को Revise कराया जाता है.





ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book