img

1.किस राज्य सरकार ने स्कूलों में 26 जनवरी से प्रतिदिन संविधान प्रस्तावना का पाठ पढ़ने का आदेश जारी किया है – महाराष्ट्र

- महाराष्ट्र सरकार ने महाराष्ट्र के सभी प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में प्रार्थना के बाद संविधान की प्रस्तावना को पढ़ना अनिवार्य कर दिया है। 

- उपरोक्त निर्णय 26 जनवरी 2020 से कार्यक्रम “संविधान की संप्रभुता, सभी के सार्वजनिक हित” के माध्यम से लागू किया जाएगा। 

- भारतीय संविधान की “प्रस्तावना की भाषा” को ऑस्ट्रेलिया से लिया गया है। 


2.राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से कितने बच्चों को सम्मानित किया हैं – 22

- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में देश भर के 22 बच्चों को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया।  

- भारतीय बाल कल्याण परिषद ने इन पुरस्कारों की घोषणा की थी।

- वीरता पुरस्कार प्राप्त किये 22 बच्चों में 10 लड़कियां और 12 लड़के शामिल हैं। 

- यह पुरस्कार एक बच्चे को मरणोपरांत दिया गया। 

- भारतीय बाल कल्याण परिषद ने साल 1957 में ये पुरस्कार शुरू किये थे। 

सिंधुनदी तंत्र इसको पढने के लिए यहाँ क्लिक करे -


3.कृषि मंत्रालय द्वारा जारी डाटा के अनुसार 2018-19 में किस राज्य ने सर्वाधिक सब्जियों का उत्पादन किया – पश्चिम बंगाल

- कृषि मंत्रालय के द्वारा जारी डाटा के अनुसार पिछला वर्ष पश्चिम बंगाल में सर्वाधिक 29.55 मिलियन टन सब्जियों का उत्पादन किया गया। 

- यह देश के कुल सब्जी उत्पादन का 15.9% था। 

- 2017-18 में सब्जियों के उत्पादन में उत्तर प्रदेश सबसे आगे था, इस वर्ष उत्तर प्रदेश 27.71 मिलियन टन के साथ दूसरे स्थान पर है। 

- फलों के उत्पादन में आंध्र प्रदेश 17.61 मिलियन टन उत्पादन के साथ पहले स्थान पर है, जबकि महाराष्ट्र 10.82 मिलियन टन उत्पादन के साथ दूसरे स्थान पर है। 


4.वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में किस अभिनेत्री को ‘क्रिस्टल अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया – दीपिका पादुकोण

- दीपिका पादुकोण ने इवेंट में डिप्रेशन संग अपनी जंग के बारे में बात की।

- दीपिका पादुकोण ने कहा कि लोगों को डिप्रेशन और तनाव को भी दूसरी बीमारियों की तरह समझना चाहिये तथा इसका इलाज हो सकता है। 

- यह अवॉर्ड 20 जनवरी 2020 को मार्टिन लूथर दिवस पर प्रदान किया गया।

- क्रिस्टल अवॉर्ड संस्कृति एवं समाज को आगे ले जा रहे लोगों और नेताओं को दिया जाता है, जो अपने योगदान से विश्व की बेहतर बना रहे हैं तथा लगातार बदलाव ला रहे हैं। 

भारत की प्रमुख दर्रे और घाटियाँ इसको पढने के लये यहाँ क्लीक करे 


5.डेमोक्रेसी इंडेक्स में भारत किस स्थान पर हैं – 51वें

- द इकोनॉमिस्ट इंटेलीजेंस यूनिट द्वारा साल 2019 के लिये जारी डेमोक्रेसी इंडेक्स में भारत 10 स्थान लूढ़ककर 51वें स्थान पर पहुंच गया है। 

- नॉर्वे इस सूची में पहले स्थान पर है। 

- भारत की रैंकिंग में गिरावट की सबसे बड़ी वजह ‘नागरिक स्वतंत्रता में गिरावट’ है। 

- ब्रिटिश संस्थान ‘द इकोनॉमिस्ट ग्रुप’ की इकोनॉमिक इंटेलीजेंस यूनिट की ओर से जारी 2019 की सूची में भारत 51वें स्थान पर है। 

- सूची में चीन 153वें स्थान पर है। 

- उत्तर कोरिया सबसे नीचे है। 


6.किस देश में वर्ष 2020 की जनगणना में पहली बार सिखों की गणना एक अलग जातीय समूह के तौर पर की जाएगी – अमेरिका

- नवंबर 2019 में ब्रिटेन में सिख समुदाय सरकार के खिलाफ न्यायालय की शरण में गया क्योंकि उन्हें एक अलग जातीय समूह के रूप में पहचान नहीं दी गई। 

- अमेरिकी जनसंख्या में सिखों के शामिल होने से अमेरिका में सिखों की सटीक जनसंख्या सुनिश्चित हो सकेगी। 

- यह अमेरिकी सरकार में सिखों का समान और सटीक प्रतिनिधित्व भी सुनिश्चित करेगा। 

भारत की भूगर्भिक चट्टानें औरउनमें मिलने वाले खनिज इसको पढने के लये यहाँ क्लीक करे  


7.वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना देश भर में कब से लागू की जाएगी – 1 जून 2020

- 01 जून 2020 से पूरे भारत में वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना लागू की जाएगी। 

- वर्तमान में, यह योजना 01 जनवरी 2020 से देश भर के 12 राज्यों में चालू है। 

- इस योजना के तहत देशभर में उपभोक्ताओं को एक ही राशन कार्ड दिया जाएगा, जिसका इस्तेमाल वो कहीं भी कर सकते हैं। 


8.केंद्र सरकार द्वारा गठित “राष्ट्रीय स्टार्टअप सलाहकार परिषद” के अध्यक्ष कौन होंगे – वाणिज्य मंत्री

- इस परिषद की स्थापना सतत आर्थिक विकास की अवधारणा के अंतर्गत की गई है, ताकि भारत को ‘व्यापार सुगमता सूचकांक’ जैसे सूचकांकों में बेहतर स्थिति प्रदान की जा सके।  

- इस परिषद का उद्देश्य देश में नवाचार और स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए एक मजबूत पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण हेतु सरकार को आवश्यक सुझाव देना है। 

- यह परिषद नागरिकों और विशेषतः छात्रों में नवाचार की संस्कृति को बढ़ावा देगी। 

हिंदीभाषा की बोलियाँ इसको पढने के लये यहाँ क्लीक करे 


9.भारतीय स्टेट बैंक का नया मैनेजिंग डायरेक्टर किसे नियुक्त किया गया है – चल्ला श्रीनिवासुलू शेट्टी

- कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने चल्ला श्रीनिवासुलू शेट्टी को भारतीय स्टेट बैंक का नया मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया है। 

- उनका कार्यकाल तीन वर्ष का होगा। 

- पिछले वर्ष भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर अन्शुला कान्त को विश्व का प्रमुख वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया गया था। 


10.निम्नलिखित में से किस वैश्विक संस्था द्वारा जारी वैश्विक निवेश रूझान मॉनीटर रिपोर्ट - 2019 में कहा गया है कि भारत 2019 में FDI के टॉप प्राप्तकर्ताओं में शामिल रहा है – UNCTAD

- व्यापार और विकास पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (UNCTAD) ने हाल ही में वैश्विक निवेश रूझान मॉनीटर रिपोर्ट जारी की है। 

- इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत 2019 में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के टॉप - 10 प्राप्तकर्ताओं में शामिल रहा है। 

- इस अवधि के दौरान भारत का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश 49 बिलियम अमेरिकी डॉलर था। 

- UNCTAD की स्थापना वर्ष 1964 में हुई थी। 

- यह एक स्थायी अंतर - सरकारी निकाय है तथा इसका मुख्यालय जिनेवा, स्विट्जरलैंड में है। 


अलंकार कभी भूल नहीं पाओगे इसको पढने के लये यहाँ क्लीक करे 


परीक्षा पास करनी है तो ये सीरीज जरुर देखें -


रस को पहचानने तथा याद करने की tricks स्पेशल विडियो क्लास देखने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.


📢Mapping Special का ऐसा विडियो आपने आज तक नहीं देखा होगा-

🔴https://www.youtube.com/playlist?list=PLgmKmhaUzHqTAWgG_C1c9sTHht_RTukaQ


📢Exam Targeted Video देखने के लिए यहाँ कीजिये -

🔴https://www.youtube.com/playlist?list=PLgmKmhaUzHqQBmvwU2gKXqkdmhGcKe0p9


प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं. हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है. Current Affairs ना सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है. इसीलिए Daily Current Affairs के साथ साथ आपको Daily Previous Day के प्रश्नों को Revise कराया जाता है.











ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book