img

1.हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार विश्व के प्रदूषित शहरों की सूची में भारत किस स्थान पर है - पांचवाँ स्थान

- विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट-2019 का यह डेटा आइक्यू एयर विजुअल के शोधकर्ताओं ने तैयार किया है। 

- सबसे ज्यादा प्रदूषित देश एवं PM की स्थिति - बांग्लादेश  (83.3-PM 2.5 μg/m³) >पाकिस्तान (65.8 -PM 2.5 μg/m³) >मंगोलिया (62-PM 2.5 μg/m³)>अफगानिस्तान(58.8-PM 2.5 μg/m³)> भारत (58.08-PM 2.5 μg/m³)। 

- सबसे खराब वायु गुणवत्ता वाले विश्व के 30 शहरों में 21 भारत के हैं । 

- शीर्ष पांच प्रदूषित शहर - गाजियाबाद, भारत (110.2)>होतन, चीन>(110.1)>गुजरनवाला, पाकिस्तान>(105.3)>फैसलाबाद, पाकिस्तान (104.6) >दिल्ली, भारत (98.6)। 

- कुछ महत्वपूर्ण तथ्य - 1. विश्व स्वास्थ्य संगठन की साल 2018 की एक रिपोर्ट के अनुसार, विश्वभर में प्रत्येक साल 15 साल से कम उम्र के लगभग 6 लाख बच्चों की मौत केवल प्रदूषण से होने वाली बीमारियों के कारण होती है। 

- 2.विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने समयपूर्व हुई 70 लाख लोगों की मौत में से अधिकतर की वजह वायु प्रदूषण बताया है।


2.भारत-अमेरिका के बीच कितने अरब डॉलर के रक्षा सौदे पर हस्ताक्षर हुए हैं – 3 अरब डॉलर

- भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 25 फरवरी 2020 को एक बड़े रक्षा सौदे पर हस्ताक्षर किये। 

- इस समझौते में अमेरिका के 23 एमएच 60 रोमियो हेलिकॉप्टर और छह एएच 64ई अपाचे हेलिकॉप्टर की खरीद शामिल है। 

- द्विपक्षीय वार्ता के बाद जारी किये गये संयुक्त बयान में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इस सौदे से दोनों देशों के बीच रक्षा संबंध पहले से अधिक मजबूत हो सकेंगे। 

- यह दोनों हेलिकॉप्टर किसी भी प्रकार के मौसम में तथा दिन या रात में से कभी भी हमला करने में सक्षम हैं। 

- चौथी पीढ़ी वाला अपाचे हेलिकॉप्टर छिपी हुई पनडुब्बियों को निशाना बना सकता है।

हिंदीभाषा की बोलियाँ इसको पढने के लिये यहाँ क्लिक करे


3.हाल ही में किस शहर के पास 4,000 साल पुराने शिल्प गांव का पता चला है – वाराणसी

- बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के सर्वेक्षणकर्ताओं की एक टीम ने उत्तर प्रदेश के वाराणसी से 13 किमी. दूर बभनियाव गाँव में लगभग 4,000 वर्ष पुरानी शहरी बस्ती का पता लगाया गया है। - अनुमान लगाया गया है कि यह प्राचीन ग्रंथों में वर्णित शिल्प ग्रामों में से एक हो सकता है। 

- बभनियाव गाँव में पुरातात्त्विक स्थल के प्रारंभिक सर्वेक्षण में 8वीं शताब्दी ईस्वी से 5वीं शताब्दी ईसा पूर्व के बीच एक मंदिर का पता चला है। 

- यहाँ से प्राप्त मिट्टी के बर्तन लगभग 4000 वर्ष पुराने हैं, जबकि मंदिर की दीवारें 2000 वर्ष पुरानी हैं। 

- बुद्ध के समय (6वीं शताब्दी ईसा पूर्व) में वाराणसी, काशी राज्य की राजधानी थी। 

- गौतम बुद्ध ने सारनाथ में अपना पहला उपदेश दिया था।


4.अंतर्राष्ट्रीय परिदृश्य में भारत विश्व का ............ सबसे बड़ा इस्पात उपभोक्ता देश है – तीसरा

- वर्तमान समय में चीन और अमेरिका के उपरांत भारत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा इस्पात उपभोक्ता देश है। 

- भारत द्वारा वर्ष 2018 में कुल 14MTPA इस्पात उत्पादन किया गया है, जिसका मुख्य कारण वर्ष 1991 के पश्चात भारत सरकार द्वारा आर्थिक सुधारों में औद्योगिक विकास (विशेष रूप से इस्पात उद्योग) को नए आयाम प्रदान किए गए। 

- वर्ष 2024-25 तक कुल इस्पात की खपत लगभग 160 MTPA होने की उम्मीद है। 

- वैश्विक स्तर पर वर्ष 2018 में कुल कच्चे इस्पात का उत्पादन 1789 MTPA पहुँच गया था, जिसमें वर्ष 2017 के मुकाबले 4.94 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी। 

- वर्ष 2018 में चीन दुनिया का सबसे बड़ा कच्चा इस्पात उत्पादक (923 MTPA) था।

रस को पहचानने तथा याद करने की tricks इसको पढने के लिये यहाँ क्लिक करे


5.निम्नलिखित में से किसे हाल ही में दिल्ली विधानसभा का स्वीपर चुना गया है – राम निवास गोयल

- राम निवास गोयल के कार्यकाल में ही क्रांतिकारियों की गैलरी बनवाई गई और शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की प्रतिमाओं को लगवाने का कार्य किया गया। 

- इसके अलावा दिल्ली विधानसभा में रिसर्च सेंटर भी स्थापित किया गया है।


6.देश के पहले तैरते घाट यानि फ्लोटिंग जेट्टी का उद्घाटन किस राज्य में किया गया – गोवा

- यह तैरते घाट राज्य के पोर्ट विभाग परिसर में मंडोवी नदी के तट पर स्थित है। 

- यह फ्लोटिंग जेट्टी देश में पहला ऐसा तैरता घाट है। 

- सीमेंट कंक्रीट से तैयार किया गया है। 

- यह अंतर्देशीय जलमार्गों को बढ़ावा देगा। 

- इसको एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किया जा सकता है। गोवा- सीएम: प्रमोद सावंत, राज्‍यपाल: सत्यपाल मलिक

प्रत्यय को पहचानने की बेस्ट TRICK इसको पढने के लिये यहाँ क्लिक करे



7.किसके द्वारा ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरू की पुस्तक 'Death- An Inside Story' का विमोचन किया गया – उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू

- उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने जग्गी वासुदेव द्वारा लिखित 'Death- An Inside Story: A book for all those who shall ' का विमोचन किया, जो ईशा फाउंडेशनके संस्थापक सद्गुरू के नाम से प्रसिध्द हैं। 

- इस पुस्तक का विमोचन 21 फरवरी को तमिलनाडु के ईशा योग केंद्र में आयोजित महाशिवरात्रि समारोह के अवसर पर किया गया।


8.कांग्रेस नेता और अंग्रेजी के लेखक शशि थरूर को किस पुस्तक के लिए साहित्य अकैडमी पुरस्कार दिया गया है – एन एरा ऑफ डार्कनेस

- अंग्रेजी के सुप्रसिध्द लेखक और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर, हिंदी के प्रसिध्द कवि नाटककार नंद किशोर आचार्य समेत 24 भारतीय भाषाओं के लेखकों को साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 

- नई दिल्ली में आयोजित पुरस्कार समारोह में अकादमी के अध्यक्ष चंद्रशेखर कम्बार और मशहूर गीतकार एवं फिल्म निर्देशक गुलजार ने ये पुरस्कार दिए। 

- थरूर को यह पुरस्कार उनकी पुस्तक ‘एन एरा ऑफ डार्कनेस’ के लिए दिया गया जबकि श्री आचार्य को यह पुरस्कार उनके काव्य संग्रह ‘छीलते हुए अपने को’ के लिए दिया गया।

हिन्दी विलोम शब्द इसको पढने के लिये यहाँ क्लिक करे


9.ह्यूमन कंप्यूटर के नाम से प्रसिध्द, नासा की गणितज्ञ का क्या ना है जिनका 101 वर्ष की उम्र में निधन हो गया – कैथरीन जॉनसन

- कैथरीन जॉनसन अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के कंप्यूटर पूल का एक प्रमुख भाग थीं जिन्होंने अपोलो-13 के चंद्रमा पर उतरने और अंतरिक्ष यात्रियों को सकुशल पृथ्वी पर लाने में महत्वपूर्ण गणनाएं की थीं। 

- कैथरीन के जीवन पर वर्ष 2016 में हॉलीवुड फिल्म ‘द हिडन फिगर्स’ बनाई गई थी। 

- नासा ने 2017 में उनके सम्मान में 'Katherine G. Johnson Computational Research Facility' के नाम से एक बिल्डिंग भी उन्हें समर्पित की थी। 

- ह्यूमन कंप्यूटर के नाम से प्रसिध्द, नासा की गणितज्ञ का क्या ना है जिनका 101 वर्ष की उम्र में निधन हो गया - कैथरीन जॉनसन


10.किस राज्य सरकार ने कॉलेज के छात्रों को वित्तीय सहायता देने हेतु ‘जगन्ना वसाठी दीवेना’ योजना आरंभ की है –आन्ध्र प्रदेश

- आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी द्वारा कॉलेज और डिग्री स्तर पर पढ़ रहे गरीब छात्रों के लिए यह योजना आरंभ की गई है। 

- इसके तहत छात्रों को न केवल पढ़ाई के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी बल्कि उनकी कैंटीन और हॉस्टल के खर्च का भी भार सरकार द्वारा ही उठाया जायेगा। 

- इस योजना में आईटीआई, पोलटेक्निक और डिग्री स्तर पर पढ़ने वाले छात्र शामिल होंगे।

भारत के प्रमुख जलप्रपात इसको पढने के लिये यहाँक्लिक करे


परीक्षा पास करनी है तो ये सीरीज जरुर देखें -


   विश्व के प्रमुख रेगिस्तान इसको पढने के लिये यहाँक्लिक करे


   📢राजकोषीय घाटा,राजस्व घाटापूँजीगत घाटाबजट घाटा का ऐसा विडियो आपने आज तक नहीं देखा होगा-


  🔴https://www.youtube.com/playlist?list=PLgmKmhaUzHqTAWgG_C1c9sTHht_RTukaQ


  📢भारत की भूगर्भिक चट्टानें औरउनमें मिलने वाले खनिज देखने के लिए यहाँ कीजिये -

  🔴https://www.youtube.com/playlist?list=PLgmKmhaUzHqQBmvwU2gKXqkdmhGcKe0p9


प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं. हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है. Current Affairs ना सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है. इसीलिए Daily Current Affairs के साथ साथ आपको Daily Previous Day के प्रश्नों को Revise कराया जाता है.



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book