img

1.ईवीएम मशीन में नोटा (NONE OF THE ABOVE-NOTA) के उपयोग के लिये बटन किस रंग का होता है - गुलाबी रंग

- हाल ही में दिल्ली में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के बाद चुनाव आयोग ने नोटा से संबंधित आँकड़े जारी किये हैं। 

- भारत नकारात्मक मतदान या NOTA का विकल्प उपलब्ध कराने वाला विश्व का 14वाँ देश है। 

- यह विकल्प केवल नकारात्मक वोट का अधिकार देता है, अस्वीकार करने का नहीं। 

- जिसका चुनाव में उम्मीदवार की जीत या हार पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।


2.किस भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी को आंध्र प्रदेश सरकार की एंटी-करप्शन हेल्पलाइन का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है – पीवी सिंधु

- पीवी सिंधु और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी की मौजूदगी में 25 फरवरी 2020 को यहां एंटी-करप्शन टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया। 

- इस अवसर पर ‘भ्रष्टाचार रोको’ शीर्षक से एक वीडियो भी जारी किया गया।

सिंधुनदी तंत्र इसको पढने के लिये यहाँ क्लिक करे


3.हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट-2020 के अनुसार विश्व का सबसे अमीर शख्स कौन है – जेफ बेजोस

- हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2020 में अमेजन के चीफ जेफ बेजोस पहले स्थान पर है। 

- उनका नेटवर्थ 140 अरब डॉलर है। 

- अरबपतियों की कुल संख्या भारत में 138 तक पहुंच गई जो चीन और अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा है। 

- 107 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ एलएमवीएच के बर्नार्ड ऑरनॉल्ट दूसरे और 106 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स तीसरे स्थान पर हैं। 

- मुकेश अंबानी ग्लोबल लिस्ट में नौवें नंबर पर हैं जबकि एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं।

- उनकी कुल संपत्ति 67 बिलियन अमरीकी डॉलर है।


4.हाल ही में कौन सा देश संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग के प्रस्ताव से अलग हुआ है – श्रीलंका

- श्रीलंका संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग के प्रस्ताव से अलग हुआ। 

- इस प्रस्ताव में श्रीलंका में तमिल अलगाववादियों के साथ गृह युद्ध में मानवाधिकारों के उल्लंघन की जवाबदेही की वकालत की गयी थी। 

- श्रीलंका ने अपने यहां 2009 तक चले गृहयुद्ध के दौरान कथित मानवाधिकार उल्लंघन की जांच हेतु अमेरिका और ब्रिटेन सहित 11 अन्य देशों के साथ प्रस्ताव को सह-प्रायोजित किया था।

भारत की प्रमुख दर्रे और घाटियाँ इसको पढने के लिये यहाँ क्लिक करे


5.पांच बार की किस ग्रैंडस्लैम विजेता ने 32 वर्ष की उम्र में टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है – मारिया शारापोवा

- 5 ग्रैंड स्लैम विजेता रूस की टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने 32 वर्ष की उम्र में सन्यास लेने की घोषणा की है। 

- मारिया शारापोवा का जन्म 19 अप्रैल, 1987 को साइबेरिया के न्यागन शहर में हुआ था। 

- मारिया शारापोवा ने वर्ष 2004 में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को हरा कर विंबलडन के रूप में अपना पहला ग्रैंड स्लैम जीता था। 

- इसके अलावा वर्ष 2012 में उन्होंने फ्रेंच ओपन जीतकर अपने कैरियर स्लैम भी पूरा किया था। 

- वर्ष 2012 के पश्चात् उन्होंने वर्ष 2014 में फ्रेंच ओपन जीता। 

- ज्ञात हो कि वर्ष 2016 में मारिया शारापोवा को डोपिंग के आरोप में 15 माह के लिये प्रतिबंधित कर दिया गया था, जिसके पश्चात् अप्रैल 2017 में उन्होंने वापसी की थी। 

- ध्यातव्य है कि मारिया शारापोवा वह पहली खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 5 बार ग्रैंड स्लैम चैंपियनशिप जीती है।


6.निम्नलिखित में से किस देश के साथ भारतीय वायुसेना के ‘इन्द्रधनुष युद्धाभ्यास’ का आयोजन किया जा रहा है – इंग्लैंड

- 24 फरवरी, 2020 को भारतीय वायु सेना और ब्रिटिश रॉयल एयर फोर्स ने संयुक्त रूप से उत्तर प्रदेश के हिंडन वायु सेना स्टेशन पर इंद्रधनुष युद्धाभ्यास  के पाँचवें संस्करण की शुरुआत की। 

- यह युद्धाभ्यास भारत एवं ब्रिटेन की वायु सेना के बीच किया जा रहा है। 

- यह युद्धाभ्यास भारतीय वायुसेना और रॉयल एयर फोर्स को अपने-अपने देश के प्रतिष्ठानों को आतंकी खतरों से निपटने हेतु मान्य रणनीतियों और युक्तियों को साझा करने के लिये एक मंच प्रदान करता है। 

- अजेय वारियर - सैन्य अभ्यास, कोंकण - नौसेना अभ्यास

अलंकार कभी भूल नहीं पाओगे इसको पढने के लिये यहाँ क्लिक करे


7.हाल ही में लांच EASE 3.0 रिफार्म एजेंडा किससे सम्बंधित है – बैंकिंग सुधार से

- हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने EASE 3.0 रिफार्म एजेंडा लॉन्च किया है। 

- इसे EASE 2.0 की वार्षिक रिपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है। 

- EASE 3.0 का मुख्य उद्देश्य सार्वजानिक क्षेत्र की बैंकिंग तकनीक को सक्षम और स्मार्ट बनाना तथा ग्राहकों के लिये बैंकिंग में आसानी सुनिश्चित करना है। 

- EASE का विस्तृत रूप ‘एनहैंस्ड एक्सेस एंड सर्विस एक्सिलेंस’ है। 

- ये प्रौद्योगिकी- आधारित बैंकिंग सुधारों का संग्रह है। 

- इसका उद्देश्य प्रौद्योगिकी के माध्यम से देश के बैंकिंग में क्षेत्र में सुधार लाना है ताकि बेहतर बैंकिंग अनुभव, व्यापक वित्तीय समावेशन और आसान ऋण वितरण सुनिश्चित किया जा सके। 

- इस पहल के माध्यम से देश में पेपरलेस और डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा मिलेगा।


8.जानेज जनसा निम्नलिखित में से किस देश के प्रधानमंत्री चुने गये हैं – स्लोवेनिया

- जानेज जनसा को हाल ही में स्लोवेनिया का प्रधानमंत्री चुना गया है। 

- उन्होंने तीन अन्य पार्टियों के साथ मिलकर सरकार बनाने का फैसला किया है। 

- वे इससे पूर्व भी दो बार स्लोवेनिया के प्रधानमंत्री रह चुके हैं। 

- वे 2004 से 2008 और 2012 से 2013 तक देश के प्रधानमंत्री रहे थे। 

- जनसा को हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबन का हितैषी माना जाता है।

हिंदीभाषा की बोलियाँ इसको पढने के लिये यहाँ क्लिक करे

 

9.भारत का पहला जल रोबोट ड्रोन, जिसे भारतीय रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा नौसेना को सौंपा गया – EyeROV TUNA

- भारतीय रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा भारत का पहला जल रोबोट ड्रोन “EyeROV TUNA” नौसेना को सौंप दिया गया। 

- यह जल रोबोट ड्रोन कोच्चि स्थित स्टार्टअप कंपनी IROV टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकसित किया गया है। 

- इस ड्रोन का डिजाइन वैश्विक मानक के अनुसार तैयार किया गया है जिसके तहत यह मुश्किल और अंधेरे में भी जल के भीतर आवश्यक नौसेना गतिविधियों को करने में सहायक होगा।


10.हाल ही में किस राज्य में जातिगत जनगणना का प्रस्ताव पारित हुआ – बिहार

- बिहार विधानसभा में 27 फरवरी 2020 को जाति आधारित जनगणना से जुड़े प्रस्ताव को पारित कर दिया गया। 

- बिहार में 2021 की जनगणना जातिगत आधार पर होगी। 

- इससे पहले 25 फरवरी 2020 को बिहार विधानसभा से बिहार में एनआरसी लागू नहीं किए जाने का प्रस्ताव सदन से पास कराया गया था।

रस को पहचानने तथा याद करने की tricks इसको पढने के लिये यहाँ क्लिक करे

परीक्षा पास करनी है तो ये सीरीज जरुर देखें -


प्रत्यय को पहचानने की बेस्ट TRICK इसको पढने के लिये यहाँ क्लिक करे



📢राजकोषीय घाटा,राजस्व घाटापूँजीगत घाटाबजट घाटा का ऐसा विडियो आपने आज तक नहीं देखा होगा-


🔴https://www.youtube.com/playlist?list=PLgmKmhaUzHqTAWgG_C1c9sTHht_RTukaQ


📢भारत की भूगर्भिक चट्टानें औरउनमें मिलने वाले खनिज देखने के लिए यहाँ कीजिये -

🔴https://www.youtube.com/playlist?list=PLgmKmhaUzHqQBmvwU2gKXqkdmhGcKe0p9


प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं. हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है. Current Affairs ना सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है. इसीलिए Daily Current Affairs के साथ साथ आपको Daily Previous Day के प्रश्नों को Revise कराया जाता है.




ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book