img

Current Affairs Quiz in Hindi 06 May 2022

1. जम्मू-कश्मीर परिसीमन आयोग ने जम्मू क्षेत्र में कितनी सीटों का प्रस्ताव दिया है - 43

  • जम्मू-कश्मीर परिसीमन आयोग ने जम्मू क्षेत्र में कितनी सीटों का प्रस्ताव दिया है - 43

  • जम्मू-कश्मीर परिसीमन आयोग ने पहली बार जम्मू-कश्मीर के सभी पांच संसदीय क्षेत्रों में समान संख्या में विधानसभा क्षेत्र रखने की सिफारिश की है। 

  • जम्मू कश्मीर परिसीमन आयोग ने अंतिम रिपोर्ट जारी कर दी है. जम्मू कश्मीर में विधानसभा क्षेत्रों के परिसीमन की प्रक्रिया पूरी होने से यहां पर सात विधानसभा सीटों में बढ़ोतरी होगी।

  • इससे यहां कुल 90 सीटें हो जाएंगी. जम्मू में 43 और कश्मीर में 47 सीटें होंगी।

  • विधायी निकाय वाले क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों की सीमा तय करने की प्रक्रिया परिसीमन कहलाती है।

2. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने एलान किया कि 1 अक्टूबर से सिर्फ उन्हीं लोगों को बिजली बिल पर सब्सिडी मिलेगी जो इसकी मांग करेंगे - दिल्ली

  • किस राज्य के मुख्यमंत्री ने एलान किया कि 1 अक्टूबर से सिर्फ उन्हीं लोगों को बिजली बिल पर सब्सिडी मिलेगी जो इसकी मांग करेंगे - दिल्ली

  • दिल्ली में अब बिजली पर सब्सिडी सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलेगी जो इसकी मांग करेंगे. केजरीवाल सरकार ने कैबिनेट बैठक में इसका फैसला लिया है।

  • दिल्ली सरकार ने 2016-17 से बिजली सब्सिडी योजना शुरू किया।

  • इसमें दिल्लीवालों को खपत के आधार पर सब्सिडी मिलती है।

  • 200 युनिट तक बिजली पूरी तरह मुफ्त है. इस तरह के उपभोक्ताओं की संख्या करीब 30.39 लाख है।

  •  वहीं, 201 से 400 युनिट तक बिजली की खपत करने वाले उपभोक्तओं को अधिकतम 800 रुपये तक की सब्सिडी मिलती है।

3. इस साल किस महीने में भारत का जीएसटी संग्रह 1.68 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू लिया है - अप्रैल

  • इस साल किस महीने में भारत का जीएसटी संग्रह 1.68 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर को छू लिया है -  अप्रैल

  • माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह का अप्रैल, 2022 में 1.68 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया है।

  •  वित्त मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि कर अनुपालन में सुधार से जीएसटी संग्रह का आंकड़ा बेहतर हुआ है।

  • यह पिछले उच्च स्तर मार्च, 2022 के 1.42 लाख करोड़ रुपये से करीब 25,000 करोड़ रुपये अधिक है।

  • मंत्रालय ने कहा कि इस बात के स्पष्ट संकेत हैं कि अनुपालन के स्तर में सुधार हुआ है।

4. किस देश ने भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन 2022 (India-Nordic Summit 2022) की मेजबानी की - डेनमार्क

  • किस देश ने भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन 2022 (India-Nordic Summit 2022) की मेजबानी की - डेनमार्क

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में डेनमार्क के कोपेनहेगन में दूसरे भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन (India-Nordic Summit) में भाग लिया।

  • उन्होंने इस शिखर सम्मेलन के दौरान डेनमार्क, स्वीडन, फिनलैंड, नॉर्वे और आइसलैंड के प्रधानमंत्रियों के साथ यूक्रेन की स्थिति पर चर्चा की।

  • भारत और डेनमार्क ने नौ समझौतों पर हस्ताक्षर किए जिनमें ग्रीन शिपिंग में उत्कृष्टता केंद्र, प्रवासन और गतिशीलता, सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रम आदि शामिल हैं।

5. ICC T20I रैंकिंग में कौन सा देश शीर्ष पर है - भारत

ICC T20I रैंकिंग में कौन सा देश शीर्ष पर है - भारत

  • भारत टी20 में नंबर एक स्थान पर बना हुआ है।

  • उसकी दूसरे नंबर पर काबिज इंग्लैंड पर बढ़त एक की बजाय पांच अंक की हो गई है।

  • दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को पीछे छोड़ दिया है, जो अब छठे स्थान पर है।

  • इसी तरह से बांग्लादेश और श्रीलंका दसवें नंबर की टीम अफगानिस्तान से आगे निकल गए हैं।

6. टाटा आईपीएल फाइनल 2022 की मेजबानी निम्न में कौन सा क्रिकेट स्टेडियम करेगा - नरेंद्र मोदी स्टेडियम

  • टाटा आईपीएल फाइनल 2022 की मेजबानी निम्न में कौन सा क्रिकेट स्टेडियम करेगा - नरेंद्र मोदी स्टेडियम

  • आईपीएल 2022 का फाइनल मैच 29 मई को खेला जाएगा।

  • ये मैच भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

  • आईपीएल क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर क्रमशः 24 मई और 25 मई को ईडन गार्डन में खेले जाएंगे, जबकि आईपीएल क्वालीफायर 2 अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

7. टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक अर्धशतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी निम्न में से कौन बन गए है - डेविड वॉर्नर

  • टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक अर्धशतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी कौन बन गए है -  डेविड वॉर्नर

  • डेविड वॉर्नर टी20 में सर्वाधिक अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

  • वॉर्नर के नाम अब टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक हैं।

  • बता दें गेल ने रिटायरमेंट ले लिया तो अब वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ना बहुत ज्यादा मुश्किल होगा।

  • वॉर्नर और गेल के बाद टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में तीसरे स्थान पर विराट कोहली का नाम है।

  • विराट कोहली ने अभी तक कुल 76 अर्धशतकीय पारियां खेली है।

8. हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री ने डेनमार्क, नॉर्वे, स्वीडन, आइसलैंड और किस देश के अपने समकक्षों के साथ कई द्विपक्षीय बैठकें कीं - फिनलैंड

  • हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री ने डेनमार्क, नॉर्वे, स्वीडन, आइसलैंड और किस देश के अपने समकक्षों के साथ कई द्विपक्षीय बैठकें कीं - फिनलैंड

  • हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री ने डेनमार्क, नॉर्वे, स्वीडन, आइसलैंड और फिनलैंड के अपने समकक्षों के साथ कई द्विपक्षीय बैठकें कीं।

  • बैठकों में द्विपक्षीय संबंधों को और मज़बूत करने के तरीकों के बारे में चर्चा की गई तथा क्षेत्रीय एवं वैश्विक विकास पर विचारों का आदान-प्रदान किया गया।

  • बैठक डेनमार्क की राजधानी कोपेनहेगन में दूसरे भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन के मौके पर आयोजित की गई थी।

9. अप्रैल 2022 में किसने मराठी पुस्तक ‘अमित शाह अनी भजापची वत्चल’ का विमोचन किया - देवेंद्र फडणवीस

  • अप्रैल 2022 में किसने मराठी पुस्तक ‘अमित शाह अनी भजापची वत्चल’ का विमोचन किया - देवेंद्र फडणवीस

  • देवेंद्र फडणवीस ने अप्रैल 2022 में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर लिखी एक मराठी पुस्तक का विमोचन किया ।

  • इसका नाम ‘अमित शाह अनी भजापाची वत्चल’है ।

  • यह शाह के जीवन और यात्रा और भाजपा के निर्माण में उनके योगदान का दस्तावेजीकरण करता है ।

  • मूल रूप से डॉ . अनिर्बन गांगुली और शिवानंद द्विवेदी द्वारा लिखित पुस्तक का मराठी में अनुवाद डॉ . ज्योस्तना कोल्हाटकर ने किया है ।

10. हाल ही में केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार किसे दिया गया हैं - संगीता सिंह

  • हाल ही में केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार किसे दिया गया हैं - संगीता सिंह

  • 1986 बैच की भारतीय राजस्व सेवा (Indian Revenue Service - IRS) की अधिकारी संगीता सिंह (Sangeeta Singh) को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के चेयरपर्सन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। 

  • जेबी महापात्र (JB Mohapatra) 30 अप्रैल को सीबीडीटी प्रमुख के पद से सेवानिवृत्त हो गए हैं, जिसके बाद संगीता सिंह को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। 

  • वर्तमान में, बोर्ड में संगीता सिंह समेत चार सदस्य हैं।

  • सिंह वर्तमान में लेखा परीक्षा और न्यायिक का प्रभार संभाल रही हैं। 

  • वह आयकर और राजस्व और करदाताओं की सेवाओं का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रही हैं। 

  • अन्य नियुक्तियां (Other appointments)→

  • क्या है सीबीडीटी ?

  • सीबीडीटी यानी केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड वित्त मंत्रालय में राजस्व विभाग का एक हिस्सा है। 

  • भारत में प्रत्यक्ष कर से संबंधित सभी मामले 1 जनवरी 1964 से केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड को सौंप दिए गए थे। 

  • सीबीडीटी को राजस्व बोर्ड अधिनियम 1963 से अधिकार प्राप्त हैं। सीबीडीटी भारत में प्रत्यक्ष कर की नीतियों और योजनाओं के लिए आवश्यक इनपुट्स प्रदान करता है। 

  • साथ ही यह आयकर विभाग के माध्यम से प्रत्यक्ष कर कानूनों के प्रशासन के लिए जिम्मेदार है। 

  • सीबीडीटी के छह सदस्य होते हैं। सीबीडीटी के अध्यक्ष और सदस्यों का चयन भारतीय राजस्व सेवा और भारत की प्रमुख सिविल सेवा से किया जाता है।

✅ Study91 YouTube Channel  📚 -  🤳 Study91 के Youtube Channel से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -

📱 Download Study91 Official App –  🎬Study91 के Application को Download करने के लिये इस Link पर Click करें -💻🖥️

🔐 Click Here To Join Our Online Batches -

✅ Study91 Top Reviewed Notes 📚 -  

🌐 Visit Our Website for Test & Video Classes –🎥

📢 Telegram for Free Study Material -

🤳 FACEBOOK Page -

💬WhatsApp Your Query –   🗨️WhatsApp Your Query –

📱Call Here to Get More Detail - ☎️Call Here to Get More Detail -  📞Call Here to Get More Detail - 

प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है। Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है।



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book