1. केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किस पोर्टल को लॉन्च किया - आदि प्रशिक्षण पोर्टल
हाल ही में जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा (Arjun Munda) ने ‘आदि प्रशिक्षण’ पोर्टल लांच किया।
जनजातीय मामलों के मंत्रालय ने संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (United Nations Development Programme) के सहयोग से यह पोर्टल विकसित किया है।
इस पोर्टल का उद्देश्य देश भर में आयोजित होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों की व्यापक जानकारी प्रदान करना है।
आदि प्रशिक्षण पोर्टल सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग करके दूरस्थ क्षेत्र तक पहुंचने की एक पहल है ताकि आदिवासी समुदायों को उनके अधिकारों और लाभों तक पहुंच प्राप्त हो सके।
यह प्रशिक्षण संस्थानों, संगठनों, विशेषज्ञों और प्रशिक्षकों को एक साथ लाने का एक प्रयास है।
संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP):-
यह संयुक्त राष्ट्र का वैश्विक विकास नेटवर्क है।
इसका गठन वर्ष 1965 में किया गया था। यह कार्यक्रम देशों के बीच निवेश और तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देता है।
यह विकासशील देशों को अनुदान, प्रशिक्षण और सहायता प्रदान करता है और कम विकसित देशों पर ध्यान केंद्रित करता है।
Study91 Special Current Affairs Fact →
केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किस पोर्टल को लॉन्च किया - आदि प्रशिक्षण पोर्टल
हाल ही में किसके द्वारा स्थापित दो उत्कृष्टता केंद्रों का उद्घाटन किया गया - सीमा सड़क संगठन
हाल ही में चर्चित FAME II योजना क्या है -इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों को प्रोत्साहन
हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा शिशु सेवा योजना शुरु की गई » असम
भारत ने स्वच्छ ऊर्जा नवाचार के लिए कौन सा मिशन शुरु किया » इनोवेशन क्लीनटेक
जम्मू कश्मीर में किस नदी परियोजना की तुलना नमामि गंगे परियोजना से की जा रही है » देविका नदी परियोजना
हाल ही में किस राज्य में ‘ऑक्सी वन’ बनाने की घोषणा की गई » हरियाणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पुणे में के अवसर पर किस पायलट प्रोजेक्ट को लांच किया - E-100
हाल ही में नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा किस राज्य में मेगा फूड पार्क का उद्घाटन किया गया » रायपुर, छत्तीसगढ़
हाल ही में किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश ने YounTab योजना लांच की » लद्दाख
CBSE ने माइक्रोसॉफ्ट के सहयोग से स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया » कोडिंग और डेटा साइंस
2. वित्त मंत्रालय के मुताबिक पिछले वित्त वर्ष की तुलना में इस वित्तीय वर्ष में शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह कितने प्रतिशत बढ़ा है - 100% से अधिक
इस वित्तीय वर्ष में अर्थव्यवस्था पर COVID-19 महामारी के कारण काफी बुरा प्रभाव पड़ा है, परन्तु इसके बावजूद शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह में वृद्धि हुई है।
वित्त मंत्रालय के मुताबिक पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में इस वित्तीय वर्ष में शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 100% से अधिक बढ़ा है।
वित्त मंत्रालय के अनुसार शुद्ध संग्रह पिछले वर्ष की इसी अवधि में 92,762 करोड़ रुपये की तुलना में 1,85,871 करोड़ रुपये है।
इस वित्तीय वर्ष के लिए प्रत्यक्ष कर का सकल संग्रह पिछले वर्ष की इसी अवधि में 1,37,825 करोड़ रुपये की तुलना में 2,16,602 करोड़ रुपये है।
इस वित्तीय वर्ष के लिए अग्रिम कर संग्रह 28,780 करोड़ रुपये है जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में लगभग 146% की वृद्धि दर्शाता है।
केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT):-
केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड आयकर विभाग की नीति निर्माण के लिए नोडल एजेंसी है, आयकर विभाग केन्द्रीय वित्त मंत्रालय के अधीन कार्य करता है।
यह एक संवैधानिक संस्था है, इसकी स्थापना केन्द्रीय राजस्व बोर्ड अधिनियम, 1963 के अंतर्गत की गयी है।
Study91 Special Current Affairs Fact →
वित्त मंत्रालय के मुताबिक पिछले वित्त वर्ष की तुलना में इस वित्तीय वर्ष में शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह कितने प्रतिशत बढ़ा है - 100% से अधिक
हाल ही में कौन सा बैंक 2031-32 तक कार्बन न्यूट्रल हो जाएगा » HDFC बैंक
हाल ही में RBI ने किसे कार्यकारी निदेशक के रुप में नियुक्त किया है » जोस. जे. कट्टूर
हाल ही में RBI की मौद्रिक नीति में रेपो रेट एवं रिवर्स रेपो रेट की दर है » 4.25% एवं 3.35%
हाल ही में किसने केंद्र सरकार को अधिशेष (Surplus) कितने करोड़ ₹ हस्तांतरित करने के लिए मंज़ूरी दी » भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI)
किन संगठनों ने कहा है कि “लंबे समय तक काम करने” के परिणामस्वरुप दुनिया भर में प्रति वर्ष 7.45 लाख मौतें हुई हैं » WHO और ILO
3. रूस और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव के बीच किस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है - बाईडेन-पुतिन शिखर
ब्रसेल्स और ब्रिटेन में नाटो और G7 शिखर सम्मेलन के दौरान वाशिंगटन के निकटतम सहयोगियों के साथ संबंध सुधारने के बाद जो बाईडेन ने जिनेवा के लिए उड़ान भरी।
2018 के बाद से अमेरिका और रूस के बीच यह पहली मुलाकात होगी।
यह शिखर सम्मेलन ला ग्रेंज विला और उसके आसपास के पार्क में होगा।
अमेरिका-रूस संबंध (US-Russia Relation):-
अमेरिका और रूस के बीच संबंध दुनिया भर में सबसे महत्वपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों में से एक है।
दोनों देशों के परमाणु सुरक्षा और अप्रसार, आतंकवाद और हिंसक उग्रवाद का मुकाबला करने, यूरोप और यूरेशिया में क्षेत्रीय सुरक्षा और मध्य पूर्व में उथल-पुथल के प्रबंधन सहित विविध क्षेत्रों में साझा हित हैं।
Study91 Special Current Affairs Fact →
रूस और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव के बीच किस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है - बाईडेन-पुतिन शिखर
UN Trade Forum 2021 में भारत का प्रतिनिधित्व किया - केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
हाल ही में किस संगठन ने चीन को वैश्विक सुरक्षा चुनौती घोषित किया - नाटो (NATO)
चीन के Belt and Road Initiative का मुकाबला करने के लिए किसने Build Back Better World (B3W) लॉन्च किया- G7
चर्चा में रहा Operation Trojan Shield क्या है » अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए ऑपरेशन
किसने भारत के MSME क्षेत्र के लिए 50 करोड डॉलर के सहायता कार्यक्रम को स्वीकृति दी » IBRD
हाल ही में सेनकाकू द्वीप को लेकर किन दो देशों में विवाद बढ़ा » चीन - जापान
हाल ही में अफ्रीकी संघ ने किस देश को निलंबित कर दिया » माली
हाल ही में किस देश ने कृत्रिम द्वीप के निर्माण के लिए मंजूरी दिया » डेनमार्क
4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किस सम्मेलन में मुख्य भाषण देने के लिए गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में आमंत्रित किया गया है - वीवाटेक सम्मेलन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 जून, 2021 को वीवाटेक (VivaTech) के 5वें संस्करण में मुख्य भाषण देंगे।
उन्हें मुख्य भाषण देने के लिए गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में आमंत्रित किया गया है।
इस अवसर पर अन्य प्रमुख वक्ता फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन, स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ और विभिन्न यूरोपीय देशों के मंत्री और सांसद होंगे।
इसमें एपल के सीईओ टिम कुक, माइक्रोसॉफ्ट के प्रेसिडेंट ब्रैड स्मिथ और फेसबुक के चेयरमैन मार्क जुकरबर्ग जैसे कॉरपोरेट लीडर्स भी शामिल होंगे।
VivaTech:-
यह यूरोप में सबसे बड़े डिजिटल और स्टार्ट-अप कार्यक्रमों में से एक है।
यह 2016 में शुरू किया गया था और हर साल पेरिस में आयोजित किया जाता है।
यह कार्यक्रम संयुक्त रूप से पब्लिसिस ग्रुप (Publicis Groupe) और लेस इकोस (Les Echos) नामक समूहों द्वारा आयोजित किया जाता है।
यह प्रौद्योगिकी नवाचार और स्टार्ट-अप पारिस्थितिकी तंत्र से हितधारकों को एक साथ लाता है।
Study91 Special Current Affairs Fact →
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किस सम्मेलन में मुख्य भाषण देने के लिए गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में आमंत्रित किया गया है - वीवाटेक सम्मेलन
भारत का विदेशी मुद्रा भंडार (India’s Forex Reserve) कितने अरब डॉलर के सर्वोच्च स्तर पर पहुँच गया » 605 अरब डॉलर
बहुराष्ट्रीय कंपनियों पर 15 प्रतिशत वैश्विक न्यूनतम कर लगाने के ऐतिहासिक समझौते के समर्थन का फैसला किसने किया » जी-7
हाल ही में RBI की मौद्रिक नीति में रेपो रेट एवं रिवर्स रेपो रेट की दर है » 4.25% एवं 3.35%
भारत वित्त वर्ष 2020 की तुलना में 2021 में कितने प्रतिशत FDI प्रवाह दर्ज किया » 10% अधिक
भारत में सर्वाधिक निवेश करने वाला देश है » सिंगापुर (कुल निवेश 29%)
वित्त वर्ष 2021 में कौन सा राज्य लगातार तीसरे वर्ष शीर्ष प्राप्तकर्ता राज्य है » गुजरात
5. हाल ही में इंग्लैंड को निर्यात किया गया - जामुन (उत्तर प्रदेश), कटहल (त्रिपुरा), जर्दालू आम (बिहार)
1. केला (जलगांव) - दुबई
2. लाल चावल (असम) - अमेरिका
3. जर्दालू आम (बिहार) - इंग्लैंड
4. मूंगफली (पश्चिम बंगाल) - नेपाल
5. जामुन (उत्तर प्रदेश) - लंदन (इंग्लैंड)
6. केसर आम (गिर, गुजरात) - इटली
7. कटहल (त्रिपुरा) - लंदन (इंग्लैंड)
महामारी के बावजूद, कृषि और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग का निर्यात अब तक के उच्चतम स्तर पर है।
वित्त वर्ष 2021 के दौरान एपीडा (APEDA) ने कृषि और प्रसंस्कृत उत्पादों के निर्यात में पिछले वर्ष के आधार पर 24% की वृद्धि दर्ज की।
दुबई को जीआई प्रमाणित जलगांव केले का निर्यात किया गया
मार्च, 2021 में असम से ‘लाल चावल’ की पहली खेप अमेरिका दर्ज की गई।
पश्चिम बंगाल और बिहार से बहरीन और अन्य पूर्वी देशों को 3 जीआई-प्रमाणित किस्मों सहित आम की 16 किस्में 8 जून 2021 को निर्यात गई।
इसमें आम की खिरसापति और लक्ष्मणभोग (पश्चिम बंगाल), जरदालू (बिहार) जीआई-प्रमाणित किस्में शामिल थी।
पश्चिम बंगाल से ही एपीडा द्वारा नेपाल को 24 MT मूंगफली भी निर्यात की गयी।
बिठूर, कानपुर, उत्तर प्रदेश के किसानों से प्राप्त मीठे और स्वादिष्ट जामुन की पहली खेप एपीडा द्वारा हवाई मार्ग से लंदन (यूनाइटेड किंगडम) को निर्यात की गई है।
जामुन को भारतीय ब्लैकबेरी के रूप में भी जाना जाता है।
त्रिपुरा से लगभग 1.2 टन ताज़ा कटहल पहली बार लंदन निर्यात किया गया।
इस कदम से पूर्वोत्तर के कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों के निर्यात को संभावित रूप से बढ़ावा मिलेगा।
हाल ही में, ब्रह्मपुत्र घाटी में उगाए जाने वाले लाल चावल की पहली खेप असम से अमेरिका को निर्यात की गई थी।
भारत में केले का उत्पादन:-
भारत कुल उत्पादन में 25% की हिस्सेदारी के साथ केले का दुनिया का अग्रणी उत्पादक है।
प्रमुख केला उत्पादक राज्य गुजरात, आंध्र प्रदेश, केरल, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, बिहार और मध्य प्रदेश हैं।
इन राज्यों में भारत के केले के उत्पादन का लगभग 70% हिस्सा है।
Study91 Special Current Affairs Fact →
हाल ही में इंग्लैंड को निर्यात किया गया - जामुन (उत्तर प्रदेश), कटहल (त्रिपुरा), जर्दालू आम (बिहार)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किस सम्मेलन में मुख्य भाषण देने के लिए गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में आमंत्रित किया गया है - वीवाटेक सम्मेलन
भारत का विदेशी मुद्रा भंडार (India’s Forex Reserve) कितने अरब डॉलर के सर्वोच्च स्तर पर पहुँच गया » 605 अरब डॉलर
बहुराष्ट्रीय कंपनियों पर 15 प्रतिशत वैश्विक न्यूनतम कर लगाने के ऐतिहासिक समझौते के समर्थन का फैसला किसने किया » जी-7
हाल ही में RBI की मौद्रिक नीति में रेपो रेट एवं रिवर्स रेपो रेट की दर है » 4.25% एवं 3.35%
भारत वित्त वर्ष 2020 की तुलना में 2021 में कितने प्रतिशत FDI प्रवाह दर्ज किया » 10% अधिक
भारत में सर्वाधिक निवेश करने वाला देश है » सिंगापुर (कुल निवेश 29%)
6. कैबिनेट ने पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के किस मिशन को मंजूरी दी - डीप ओशन मिशन
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने "डीप ओशन मिशन (Deep Ocean Mission)" के कार्यान्वयन को मंजूरी दे दी है।
यह मिशन पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय (MoES) द्वारा संसाधनों के लिए गहरे समुद्र का पता लगाने और महासागर संसाधनों के सतत उपयोग के लिए गहरे समुद्र में प्रौद्योगिकियों को विकसित करने के लिए प्रस्तावित किया गया है।
मिशन के बारे में →
5 वर्षीय मिशन को चरणबद्ध तरीके से 4077 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से लागू किया जाएगा।
पहले चरण को 2021-2024 के दौरान 2823.4 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से पूरा किया जाएगा।
डीप ओशन मिशन का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार की ब्लू इकोनॉमी पहल का समर्थन करना है।
इस बहु-संस्थागत महत्वाकांक्षी मिशन को लागू करने के लिए पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय (MoES) नोडल मंत्रालय होगा।
Study91 Special Current Affairs Fact →
कैबिनेट ने पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के किस मिशन को मंजूरी दी - डीप ओशन मिशन
नागा शांति समझौते और नागा राजनीतिक मुद्दों पर केंद्र सरकार के साथ वार्ता के लिए, एक समिति गठित की गई, जिसकी अध्यक्षता की जाएगी » मुख्यमंत्री नेफियू रियो
हाल ही में किस देश को संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद के लिए चुना गया » भारत
हाल ही में किस राज्य ने नीति आयोग की तर्ज पर एक थिंक टैंक का गठन किया » गोवा
बुजुर्गो के लिए Senior Care Ageing Growth Engine (SAGE) Project किसके द्वारा लांच किया गया » सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
कोरोना की वजह से अपने माता-पिता को खो चुके बच्चों के लिए कौन सी स्कीम लांच की गई » PM केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम
किस मंत्रालय ने YUVA – Prime Minister’s Scheme for Mentoring Young Authors लांच किया » केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय
किस राज्य में स्थित काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान एवं बाघ अभ्यारण्य के गार्डों की मारक क्षमता बढ़ाने और उन्हें कमांडों प्रशिक्षण प्रदान करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दिया गया » असम
7. किसने 2021 ब्रिक्स नेटवर्क विश्वविद्यालय सम्मेलन की मेजबानी की - IIT बॉम्बे
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे (IIT बॉम्बे) तीन दिवसीय वर्चुअल "ब्रिक्स नेटवर्क विश्वविद्यालय सम्मेलन (Conference of BRICS Network Universities)" की मेजबानी कर रहा है।
यह सम्मेलन 2021 में 13वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की भारत की अध्यक्षता में आयोजित किया जा रहा है।
ब्रिक्स नेटवर्क विश्वविद्यालय का मूल उद्देश्य सामान्य रूप से और विशेष रूप से अनुसंधान और नवाचार के क्षेत्र में शैक्षिक सहयोग को बढ़ाना है।
ब्रिक्स नेटवर्क विश्वविद्यालय सम्मेलन का विषय "इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Electric Mobility)" है।
Study91 Special Current Affairs Fact →
किसने 2021 ब्रिक्स नेटवर्क विश्वविद्यालय सम्मेलन की मेजबानी की - IIT बॉम्बे
मोदी जी संयुक्त राष्ट्र संधि में शामिल देशों के सम्मेलन के किस सत्र के अध्यक्ष के रूप में उद्घाटन खंड को संबोधित कर रहे थे -14वें
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन द्वारा किस उद्घाटन समारोह को सम्बोधित किया गया - वैश्विक योग सम्मेलन 2021
हाल ही में नाटो शिखर सम्मेलन 2021 का आयोजन कब किया गया – बेल्जियम
पीएम मोदी ने ‘One Earth One Health’ का संदेश कहां दिया - G7 सम्मेलन के दौरान
अरब-भारत ऊर्जा मंच का पहला संस्करण किन देशों की सह-अध्यक्षता में आभासी प्रारूप में आयोजित किया गया » भारत और मोरक्को
G7 शिखर सम्मेलन यू.के. द्वारा आयोजित किया गया, जिसके सदस्य देश हैं » अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, इटली, जर्मनी और जापान
हाल ही में किसने एशिया की पहली इंटरनेशनल मेमोरी स्टडीज कार्यशाला की मेजबानी की » IIT मद्रास
8. विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस - 17 जून
विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस (World Day to Combat Desertification and Drought) हर साल 17 जून को मनाया जाता है।
यह दिन मरुस्थलीकरण और सूखे की उपस्थिति के बारे में जागरूकता बढ़ाने और मरुस्थलीकरण को रोकने तथा सूखे से उबरने के तरीकों पर प्रकाश डालने के लिए मनाया जाता है।
"रेस्टोरेशन. लैंड. रिकवरी. वी बिल्ड बेक बेटर विथ हेल्थी लैंड (Restoration. Land. Recovery. We build back better with healthy land)" 2021 के विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस का विषय है।
विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस: इतिहास
1994 में, संयुक्त राष्ट्र महासभा ने कठिनाई के बारे में जनता को जागरूक करने के लिए 17 जून को "विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस" घोषित किया।
विश्व मरुस्थलीकरण रोकथाम दिवस हर किसी को यह याद दिलाने का एक अनूठा अवसर हो सकता है कि मरुस्थलीकरण से अक्सर प्रभावी ढंग से निपटा जाता है, कि समाधान संभव हैं, जो वर्तमान उद्देश्य के लिए महत्वपूर्ण उपकरण हैं जो कम से कम स्तरों में मजबूत सामुदायिक भागीदारी और सहयोग में निहित हैं।
Study91 Special Current Affairs Fact →
1 जून » विश्व दुग्ध दिवस
2 जून » तेलंगाना राज्य दिवस
3 जून » विश्व साइकिल दिवस
5 जून » विश्व पर्यावरण दिवस
6 जून » अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति स्थापना दिवस
7 जून » विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस
8 जून » विश्व महासागर दिवस
8 जून » विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस
09 जून » बिरसा मुण्डा की पुण्यतिथि
10 जून » विश्व भूगर्भ जल दिवस
10 जून » विश्व नेत्रदान दिवस
12 जून » विश्व बालश्रम निषेध दिवस
14 जून » विश्व रक्तदान दिवस
15 जून » विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस
15 जून » वैश्विक पवन दिवस (ग्लोबल विंड डे)
17 जून » विश्व मरुस्थलीकरण और सूखा रोकथाम दिवस
9.WHO वैश्विक वायु प्रदूषण और स्वास्थ्य-तकनीकी सलाहकार समूह का मानद सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया - प्रोफेसर मुकेश शर्मा
IIT कानपुर के प्रोफेसर मुकेश शर्मा को WHO निकाय के मानद सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया।
मुकेश शर्मा, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर में प्रोफेसर को WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) वैश्विक वायु प्रदूषण और स्वास्थ्य-तकनीकी सलाहकार समूह (GAPH-TAG) का मानद सदस्य नियुक्त किया गया है।
उनकी नियुक्ति WHO के महानिदेशक डॉ टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने की है।
मुकेश शर्मा IIT-कानपुर के सिविल इंजीनियरिंग विभाग में वायु गुणवत्ता विशेषज्ञ हैं।
वह WHO के 194 सदस्य राज्यों में वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए हस्तक्षेप और नीतियों का हिस्सा होंगे
Study91 Special Current Affairs Fact →
WHO वैश्विक वायु प्रदूषण और स्वास्थ्य-तकनीकी सलाहकार समूह का मानद सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया - प्रोफेसर मुकेश शर्मा
हाल ही में किसे इजराइल के नए प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया - नफ्ताली बेनेट
हाल ही में किसे इज़राइल के नए राष्ट्रपति के रूप में चुना गया » इसाक हर्जोग
बशर अल-असद चौथे कार्यकाल के लिए किस देश का राष्ट्रपति चुना गया » सीरिया के
इक्वाडोर के नये राष्ट्रपति के रुप में चुना गया » गिलर्मो लासो
हाल ही में निर्वासित तिब्बती सरकार के राष्ट्रपति बने » पेन्पा त्सेरिंग
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने हाल ही में किस भारतीय-अमेरिकी महिला को कार्यकारी प्रमुख नियुक्त किया है » भव्या लाल
न्यूजीलैंड में भारतीय मूल की किस महिला को मंत्री बनाया गया » प्रियंका राधाकृष्णन
10. सिपरी (SIPRI) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार कौनसे देश अपने परमाणु शस्त्रागार का विस्तार कर रहे हैं - चीन, पाकिस्तान और भारत
स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (सिपरी) के एक अध्ययन के मुताबिक, चीन, पाकिस्तान और भारत अपने परमाणु शस्त्रागार का विस्तार कर रहे हैं।
वर्तमान में, चीन, पाकिस्तान और भारत के पास क्रमशः 350, 165 और 156 परमाणु हथियार हैं।
कुल वैश्विक परमाणु हथियार का 90 प्रतिशत संयुक्त राज्य अमेरिका और रूस के पास है।
अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, फ्रांस, चीन, भारत, पाकिस्तान, इज़राइल और उत्तर कोरिया केवल नौ देश हैं जिनके पास परमाणु हथियार हैं।
अत्यधिक समृद्ध यूरेनियम (एचइयू) या पृथक प्लूटोनियम का उपयोग परमाणु हथियारों के लिए कच्चे माल के रूप में किया जाता है।
भारत मुख्य रूप से प्लूटोनियम का उत्पादन करता है जबकि पाकिस्तान अत्यधिक समृद्ध यूरेनियम का उत्पादन करता है।
चीन, फ्रांस, रूस, यूके और अमेरिका अत्यधिक समृद्ध यूरेनियम (एचइयू) और प्लूटोनियम दोनों का उत्पादन करते हैं।
16 जुलाई 1945 को परमाणु हथियारों का परीक्षण शुरू हुआ, तब से अब तक लगभग 2,000 परमाणु परीक्षण किए जा चुके हैं।
सिपरी →
इसकी स्थापना 1966 में हुई थी।
यह एक स्वतंत्र अंतरराष्ट्रीय संस्थान है जो संघर्ष, आयुध, हथियार नियंत्रण और निरस्त्रीकरण में खोज के लिए समर्पित है।
Study91 Special Current Affairs Fact →
सिपरी (SIPRI) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार कौनसे देश अपने परमाणु शस्त्रागार का विस्तार कर रहे हैं - चीन, पाकिस्तान और भारत
भारत ने किस देश के साथ CORPAT अभ्यास शुरू किया » थाईलैंड
हाल ही में कौन सा देश अपना पहला स्टेल्थ नौसैनिक पोत बना रहा है » रुस
हाल ही में कौन सा देश/संस्था औपचारिक रुप से ओपन स्काईज संधि से अलग हुआ » रुस
हाल ही में किस देश का सबसे बड़ा युद्धपोत दुर्घटना का शिकार होकर डूब गया » ईरान (ओमान की खाड़ी)
Advanced Light Helicopter पर मेडिकल ICU बनाया » भारतीय नौसेना ने
NSA प्रमुख अजीत डोभाल ने किस अपतटीय गश्ती पोत को कमीशन किया » सजग
हाल ही में भारतीय नौसेना का पहला विध्वंसक 21 मई को सेवा मुक्त किया गया » INS राजपूत
किस जहाज को कम्बोडिया के सिहानोकविले बंदरगाह पर बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के भेजा गया » INS किल्टन को
Current Affairs किसी भी Competitive Examमें Cutoffसे अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिएMost Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञोंद्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है। Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है।