img

Current Affairs Quiz in Hindi 23 May 2022

1. विश्व कछुआ दिवस (World Turtle Day) निम्न में से किस दिन मनाया जाता है - 23 मई

  • सन् 2000 से विश्व कछुआ दिवस का आयोजन होने लगा।

  • कछुओं की विभिन्न प्रजातियों को बचाने के लिए अमेरिका के एक गैरलाभकारी संगठन अमेरिकन टॉर्टवायज रेस्क्यु की स्थापना की गई।

  • विभिन्न देश के लोग सन् 2000 के बाद से ही कछुओं की रक्षा के प्रति जागरूक हो गए। 23 मई को पूरा विश्व मिलकर इस दिन को मनाता है। 

2. किस राज्य सरकार ने अपने सभी विभागों में आउटसोर्स कर्मचारियों में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का आदेश दिया है - कर्नाटक

  • कर्नाटक सरकार ने अपने सभी विभागों में आउटसोर्स सरकारी नौकरियों में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण तय कर दिया है ।

  • 33 प्रतिशत आरक्षण सभी स्वायत्त निकायों, विश्वविद्यालयों, शहरी स्थानीय निकायों और अन्य सरकारी कार्यालयों के लिए लागू होंगे ।

  • सर्कुलर में कहा गया है कि महिलाएं आउटसोर्स की गई नौकरियों में भी उतना ही अच्छा काम कर सकती हैं, जितना की नियमित नौकरी में।

3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में भारत के पहले 5G टेस्टबेड का उद्घाटन किया. इसे कितने करोड़ रुपये में स्थापित किया गया है - 220 करोड़ रुपये

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में भारत के पहले 5G टेस्टबेड का उद्घाटन किया, जिसे 220 करोड़ रुपये में स्थापित किया गया है।

  • भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के रजत जयंती समारोह में बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 5G टेस्‍टबेड मॉडर्न टेक्‍नॉलजीज की दिशा में आत्मनिर्भर होने की तरफ एक महत्वपूर्ण कदम है।

4. कौन सा बैंक एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ( AFLI ) में अपनी पूरी हिस्सेदारी एजेस इंश्योरेंस इंटरनेशनल NV ( एजेस ) को 580.20 करोड़ रुपये में बेच रहा है - IDBI बैंक

  • आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) ने अपने ज्‍वाइंट वेंचर एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड में अपनी पूरी ह‍िस्‍सेदारी बेचने का न‍िर्णय ल‍िया है. बैंक अपनी यह ह‍िस्‍सेदारी 580 करोड़ रुपये में बेचेगा

  • एएफएलआई दरअसल आईडीबीआई बैंक, फेडरल बैंक और एजेस इंश्योरेंस इंटरनेशनल एनवी के बीच एक तीन-पक्षीय संयुक्त उद्यम है, जो यूरोप की सबसे बड़ी बीमा कंपनियों में से एक है. ।

  • IDBI बैंक एक भारतीय निजी क्षेत्र का बैंक है और राकेश शर्मा जीवन बीमा निगम की सहायक कंपनी के CEO और MD हैं ।

5. अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस किस दिन मनाया जाता है - 22 मई

  • वर्ष 1993 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने जैव विविधता के मुद्दों पर  समझ और जागरूकता बढ़ाने हेतु 22 मई को अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस (IDB) के रूप में घोषित किया।

  • थीम →

  • सभी जीवों के साझे भविष्य का निर्माण करें।

  • ग्लोबल वार्मिंग के चलते पर्यावरण में विशेष बदलाव हुआ है। इसके लिए पर्यावरण संरक्षण पर बल दिया जा रहा है।    

6. विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक में 2022 में कौन सा केंद्रीय मंत्री भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहा है - पीयूष गोयल

  • वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल इस साल स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं ।

  • प्रतिनिधिमंडल में 2 केंद्रीय मंत्री , 6 राज्यों के मुख्यमंत्री तथा वरिष्ठ मंत्री और कई उद्योग जगत के नेता शामिल हैं ।

  • विश्व आर्थिक मंच की स्थापना 24 जनवरी 1971 को जर्मन इंजीनियर और अर्थशास्त्री क्लॉस श्वाब ने की थी ।

7. भारत हर साल 21 मई को राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस मनाता है. यह दिन किस पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि के रूप में मनाया जाता है - राजीव गांधी

  • हर साल 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि में उन्हें याद करने और आतंकवाद के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए देश में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है।

  •  मई 1991 में तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में उनकी हत्या कर दी गई थी।

  • राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस आतंकवाद और मानव समाज पर इसके प्रभाव के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।

8. अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है - 21 मई

  • हर साल, 21 मई को, संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस मनाता है। अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस मनाने का संकल्प साल 2019 में संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन (FAO) द्वारा अपनाया गया था। 

  • यह दिन चाय के बग़ानों में काम रने वाले श्रमिकों की सुरक्षित कामकाजी परिस्थितियों, निष्पक्ष व्यापार और चाय के उत्पादन में सुधार के लिए एक स्थायी वातावरण के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए जाना जाता है।

9. कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच किस देश ने अपने नागरिकों के भारत समेत 16 देशों में जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है - सऊदी अरब

  • सऊदी अरब ने भारत समेत 16 देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते यात्रा पर बैन लगाया।

  • इन देशों में भारत के अलावा लेबनान, सीरिया, तुर्की, ईरान, अफगानिस्तान, यमन, सोमालिया, इथियोपिया, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य, लीबिया, इंडोनेशिया, वियतनाम, आर्मेनिया, बेलारूस और वेनेजुएला शामिल हैं।

10 . भारतीय मूल के किस बिज़नेसमैन को दूसरी बार 'लंदन बरो ऑफ साउथवार्क' के मेयर चुना गया है - सुनील चोपड़ा

  • भारतीय मूल के बिज़नेसमैन सुनील चोपड़ा दूसरी बार 'लंदन बरो ऑफ साउथवार्क' के मेयर चुने गए हैं।

  • वे इस पद पर बैठने वाले भारतीय मूल के पहले व्यक्ति हैं. वह 2014-15 में इसके मेयर व 2013-14 में इसके डिप्टी-मेयर रह चुके हैं।

  • लेबर पार्टी ने चोपड़ा के नेतृत्व में लंदन ब्रिज और वेस्ट-बरमोंडसे सीट पर लिबरल डेमोक्रेट्स को हराया है।

 

✅ Study91 YouTube Channel  📚 -  🤳 Study91 के Youtube Channel से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -

📱 Download Study91 Official App –  🎬Study91 के Application को Download करने के लिये इस Link पर Click करें -💻🖥️

🔐 Click Here To Join Our Online Batches -

✅ Study91 Top Reviewed Notes 📚 -  

🌐 Visit Our Website for Test & Video Classes –🎥

📢 Telegram for Free Study Material -

🤳 FACEBOOK Page -

💬WhatsApp Your Query –   🗨️WhatsApp Your Query –

📱Call Here to Get More Detail - ☎️Call Here to Get More Detail -  📞Call Here to Get More Detail - 

प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं। हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है। Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है।



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book