02 December 2020 Current Affairs In Hindi
01. ‘दिल्ली चलो’ भारत में किस श्रेणी के लोगों द्वारा किए जा रहे विरोध का नाम है - किसान
- केंद्र सरकार द्वारा पारित नए कृषि सुधार कानूनों को निरस्त करने की मांग को लेकर पंजाब, हरियाणा और देश के अन्य हिस्सों के किसानों के कई समूह ‘दिल्ली चलो’ के नाम से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
- किसानों को उत्तर पश्चिम दिल्ली के निरंकारी ग्राउंड में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन की अनुमति दी गई।
- किसानों के अनुसार, नए कृषि कानून न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) प्रणाली को समाप्त कर देंगे।
Study91 के Facebook Page से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -
02. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद द्वारा नव अनुमोदित COVID-19 परीक्षण विधि है - Dry Swab Direct
- 30 नवंबर 2020 को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद द्वारा ड्राई स्वाब डायरेक्ट आरटी-पीसीआर (Dry Swab Direct RT-PCR) परीक्षण विधि को Covid -19 वायरस का परीक्षण करने के लिए अनुमोदित किया गया।
- यह एक आरएनए निष्कर्षण परीक्षण विधि है।
- यह देश में वायरस के परीक्षण को दो से तीन गुना बढ़ाने के लिए विधि विकसित की गई है।
- यह विधि अत्यधिक सस्ती है और इसके लिए संसाधनों के नए निवेश की आवश्यकता भी नहीं है।
Delhi Police Paid Course को Join करने के लिये इस Link पर Click करें -
03. चंद्रभागा समुद्र तट, जो कि इंटरनेशनल सैंड आर्ट फेस्टिवल 2020 का आयोजन स्थल है, किस राज्य में स्थित है - ओडिशा
- ओडिशा 1 दिसंबर, 2020 से चंद्रभागा बीच पर इंटरनेशनल सैंड आर्ट फेस्टिवल शुरू होगा।
- यह पांच दिवसीय सैंड आर्ट फेस्टिवल त्योहार कोणार्क में सूर्य मंदिर की पृष्ठभूमि में आयोजित होने वाले कोणार्क महोत्सव के साथ आयोजित किया जा रहा है।
- कोविड-19 प्रतिबंध के कारण, केवल भारतीय सैंड आर्टिस्ट रेत, कांस्य या लकड़ी का उपयोग करके अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।
Study91 के Application को Download करने के लिये इस Link पर Click करें -
04. 30 नवम्बर 2020 को गुरु नानक की कौन सी वीं जयंती मनायी जाती है - 551 वीं
- 30 नवंबर, 2020 को भारत के राष्ट्रपति ने गुरु नानक जयंती के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएँ दीं।
- सिखों के प्रथम गुरु व सिख समुदाय के संस्थापक गुरु नानक देव का जन्मदिन गुरु नानक जयंती के रूप में मनाया जाता है।
- गुरु नानक जयंती कार्तिक महीने में पूर्णिमा के दिन होती है, इस कारण इसे कार्तिक पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है।
- जन्म: वर्ष 1469 में लाहौर के पास तलवंडी राय भोई गाँव में हुआ था जिसे बाद में ननकाना साहिब नाम दिया गया।
- वह सिख धर्म के 10 गुरुओं में से पहले और सिख धर्म के संस्थापक थे।
- मृत्यु: वर्ष 1539 में करतारपुर, पंजाब में।
- वर्ष 2019 में गुरु नानक देव की 550वीं जयंती मनाई गई और करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन किया गया, जो भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है।
Current Affairs का Daily test देने के लिये इस Link पर Click करें -
05. किस जगह पर अरब खाड़ी देश का पहला कोयला-आधारित पावर प्लांट स्थापित किया जा रहा - दुबई
- अरब खाड़ी देश का पहला कोयला-आधारित पावर प्लांट, संयुक्त अरब अमीरात, दुबई के सआह शोएब में स्थापित किया जा रहा है।
- 2,400 मेगावाट हसायन क्लीन कोयला पॉवर स्टेशन कुल 3.4 बिलियन डॉलर की अनुमानित लागत पर स्थापित किया जाएगा।
- इस परियोजना में प्रत्येक 600MW की चार इकाइयाँ शामिल होंगी, जिनके क्रमशः 2020, 2021, 2022 और 2023 में परिचालन शुरू होने की उम्मीद है।
- पावर प्लांट से लगभग 250,000 घरों को पर्याप्त बिजली आपूर्ति करने की उम्मीद है।
Study91 के Telegram से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -
06. भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर इस समय तीन देशों की यात्रा पर हैं। कौन-सा देश उनकी इस विदेशी यात्रा का हिस्सा नहीं है - सऊदी अरब
- भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर इस समय तीन देशों के विदेशी दौरे पर हैं।
- जबकि वे पहले ही बहरीन और यूएई का दौरा कर चुके हैं और इन दोनों देशों के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर चुके हैं।
- विदेश मंत्री की तीसरी यात्रा 27-28 नवंबर, 2020 को सेशेल्स में होगी।
- जयशंकर सेशेल्स के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति वेवल रामकल्याण से मिलेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उन्हें इस जीत के लिए शुभकामनाएं भी देंगे।
- भारत के विदेश मंत्री के इस मौजूदा तीन देशों के विदेशी दौर में सऊदी अरब का विदेशी दौरा शामिल नहीं है।
Study91 के Youtube Channel से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -
07. सबसे तेज 22,000 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले खिलाड़ी कौन बनें - विराट कोहली
- भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने खेल में एक और नया रिकॉर्ड बनाया।
- वे सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़कर 22,000 रन पूरे करने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन गए।
- उन्होंने अपनी 462 वीं पारी में इस मुकाम को हासिल किया, जिसके लिए तेंदुलकर ने 493 पारी खेली थी।
- कोहली ने यह उपलब्धि एससीजी में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच दूसरे वनडे के दौरान हासिल की।
- इस रिकॉर्ड के साथ-साथ कोहली 22,000 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने वाले आठवें बल्लेबाज और तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
- 24208 रन बनाने वाले राहुल द्रविड़ इस सूची में दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं।
Math की Digital Class पढ़ने के लिये इस Link पर Click करें -
08. COVID-19 वैक्सीन के विकास में तेज़ी लाने के लिये 900 करोड़ रुपए के प्रोत्साहन पैकेज के साथ मिशन COVID की शुरुआत किस देश ने किया - भारत
- भारत सरकार ने भारतीय COVID-19 वैक्सीन के विकास में तेज़ी लाने के लिये 900 करोड़ रुपए के प्रोत्साहन पैकेज के साथ मिशन COVID सुरक्षा की शुरुआत की है।
- COVID सुरक्षा मिशन के पहले चरण के 12 माह की अवधि के लिये 900 करोड़ रुपए आवंटित किये गए हैं।
- यह अनुदान, भारतीय COVID-19 वैक्सीन के अनुसंधान और विकास (R&D) के लिये जैव प्रौद्योगिकी विभाग (DBT) को प्रदान किया जाएगा।
- अब तक कुल 5 वैक्सीन कैंडिडेट्स मानव परीक्षण के चरण में हैं।
- कोविशील्ड: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) द्वारा भारत में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राज़ेनेका COVID-19 वैक्सीन (कोविशील्ड) के तीसरे चरण का परीक्षण आयोजित किया जा रहा है।
- कोवाक्सिन: भारत बायोटेक कंपनी द्वारा इस वैक्सीन को ‘भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद’ (ICMR) तथा ‘राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान’ (NIV) के सहयोग से स्वदेशी रूप से विकसित किया गया है।
- ZyCoV-D: ज़ाइडस कैडिला फर्म द्वारा स्वदेशी रूप से निर्मित वैक्सीन ZyCoV-D ने देश में नैदानिक परीक्षण के दूसरे चरण को पूरा कर लिया है।
- स्पुतनिक वी: रूस द्वारा निर्मित वैक्सीन स्पुतनिक वी (Sputnik V) के संयुक्त चरण 2 और चरण 3 के नैदानिक परीक्षण भारत में जल्द ही शुरू किये जाएंगे।
- BNT162b2: भारत सरकार अमेरिकी कंपनी फाइज़र द्वारा विकसित वैक्सीन के दूसरे और तीसरे चरण के नैदानिक परीक्षणों के संचालन हेतु प्रशिक्षण पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
Study91 के Facebook Page से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -
09. विश्व एड्स दिवस कब मनाया जाता है - 1 दिसम्बर
- विश्व एड्स दिवस मनाने की शुरुआत 1988 में हुई।
- विश्व एड्स दिवस के लिए इस वर्ष की थीम 'एंडिंग द एचआईवी / एड्स महामारी: लचीलापन और प्रभाव है।
- 'वर्ष 2008 के बाद, प्रत्येक वर्ष की थीम को विश्व एड्स अभियान (डब्ल्यूएसी) की ग्लोबल स्टीयरिंग कमेटी द्वारा चुना जाता है।
- HIV एक प्रकार के जानलेवा इंफेक्शन से होने वाली गंभीर बीमारी है।
- इसे मेडिकल भाषा में ह्यूमन इम्यूनोडेफिशिएंसी वायरस यानि एचआईवी के नाम से जाना जाता है।
- वहीं लोग इसे आम बोलचाल में एड्स यानी एक्वायर्ड इम्यून डेफिशिएंसी सिंड्रोम के नाम से जानते हैं।
- इसमें जानलेवा इंफेक्शन व्यक्ति के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्यून सिस्टम) पर हमला करता है जिसकी वजह से शरीर सामान्य बीमारियों से लड़ने में सक्षम नहीं हो पाता।
नितिन सर के द्वारा लिखी गयी सभी विषय की Hand Written Notes के लिये इस Link पर Click करें -
10. विश्व अंतरिक्ष इतिहास में किस अंतरिक्ष यान द्वारा पहली बार क्षुद्रग्रह से भूमिगत नमूने एकत्रित किए गए - Hayabusa 2
- हायाबुसा 2 एक रोबोटिक अंतरिक्ष यान है। यह 9 मई2003 को पृथ्वी से प्रक्षेपित किया गया था।
- यह अंतरिक्ष विमान पृथ्वी से लगभग 300 मिलियन किलोमीटर दूर स्थित क्षुद्रग्रह से नमूने इकट्ठे कर के 6 दिसंबर, 2020 को दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया में धरती पर उतरेगा।
- यह संपूर्ण ऑपरेशन JAXA, जापानी एयरोस्पेस अन्वेषण एजेंसी द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
- विश्व अंतरिक्ष के इतिहास में यह पहली बार है, जब किसी क्षुद्रग्रह से भूमिगत नमूने एकत्रित किए गए हैं।
क्लिक करें -
📲 NCERT Video देखने के लिए यहाँ क्लिक करें -
📲 Biology Digital Class Lecture - 🗞️के लिए यहाँ क्लिक करें -
📲 HINDI Digital Class Lecture - 🗞️के लिए यहाँ क्लिक करें -
📲 Physics Digital Video Class (भौतिक विज्ञान यहाँ पढ़े) -
प्रिय पाठकों,
Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं. हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है. Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है. इसीलिए Daily Current Affairs के साथ साथ आपको Daily Previous Day के प्रश्नों को Revise कराया जाता है.