img


04 November 2020 Current Affairs In Hindi


01. किस आईआईटी संस्थान ने पर्यावरण डिटर्जेट प्रदूषक (एसडीएस) का पता लगाने के लिए विशिष्ट बैक्टीरिया बायो सेंसर विकसित किया है - आईआईटी रुड़की
  • आईआईटी रुड़की ने पर्यावरण डिटर्जेट प्रदूषक (एसडीएस) का पता लगाने के लिए विशिष्ट बैक्टीरिया बायो सेंसर विकसित किया है।
  • संस्थान का दावा है कि यह इस दिशा में दुनिया की पहली खोज है।
  • आईआईटी रुड़की की पांच सदस्यीय टीम ने सामान्य डिटर्जेट पर्यावरण प्रदूषक (सोडियम डोडेसिल सल्फेट और सोडियम लॉरिल सल्फेट) की उपस्थिति का पता लगाने के लिए बायोसेंसर विकसित किया है।
  • इनका उपयोग प्रमुख रूप से साबुन, टूथपेस्ट, क्रीम, शैंपू, डिटर्जेट, कृषि कार्यों और उद्योगों में किया जाता है।


Study91 के Facebook Page से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -

02. हाल ही में किस राज्य सरकार ने पटाखों की बिक्री एवं आतिशबाजी पर रोक लगा दी है - राजस्थान

  • राजस्थान सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के कारण उत्पन्न हुए खतरे के मद्देनज़र राज्य में त्योहार के सीज़न के दौरान पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।
  • इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि ‘इस चुनौतीपूर्ण समय में राज्य सरकार के लिये लोगों की जीवन रक्षा करना और उन्हें वायु प्रदूषण के दुष्प्रभाव से बचाना सर्वोपरि है।
  • उम्मीद है कि राजस्थान सरकार के इस निर्णय का अनुसरण करते हुए देश के अन्य राज्य भी अपने क्षेत्राधिकार में प्रदूषण के विरुद्ध इस प्रकार की कार्रवाई करेंगे।


Delhi Police Paid Course को Join करने के लिये इस Link पर Click करें -

03. वह समुद्री तूफान, जिसे वर्तमान समय का सबसे शक्तिशाली समुद्री तूफान माना जा रहा है - टायफून गोनी
  • 1 नवंबर 2020 को टायफून गोनी ने फिलीपींस के पूर्वी हिस्से में प्रहार किया।
  • इस वर्ष के अब तक के तूफान को दुनिया का सबसे मजबूत तूफान माना जा रहा है।
  • यह तूफान 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम की ओर बढ़ रहा है।
  • टायफून गोनी ने अधिकतम हवा की गति 310 किलोमीटर प्रति घंटा प्राप्त की।
  • टायफून गोनी को सुपर टाइफून रॉलिन द फिलीपींस के नाम से भी जाना जाता है।


Study91 के Application को Download करने के लिये इस Link पर Click करें -

04. हाल ही में किस राज्य में आरोग्य वन की शुरुआत की गयी है - गुजरात
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के नर्मदा जिले में 'आरोग्य वन' का उद्घाटन किया। 
  • इसके अलावा पीएम ने आरोग्य कुटीर, एकता मॉल और चिल्ड्रेन न्यूट्रिशन पार्क का भी उद्घाटन किया।
  • योग, आयुर्वेद और मैडिटेशन पर जागरूकता फैलाने के लिए केवडिया में 17 एकड़ जमीन पर आरोग्य वन स्थापित किया गया है।
  • इसमें समृद्ध औषधीय वाले प्रमुख पौधों और पेड़ों की लगभग 380 प्रजातियाँ हैं। 
  • आरोग्य वन में कमल का तालाब, अल्बा उद्यान, सुगंध उद्यान, योग और मेडिटेशन उद्यान, इनडोर प्लांट सेक्शन, डिजिटल सूचना केंद्र, स्मारिका दुकान और अन्य खाद्य पदार्थों के साथ आयुर्वेद खाद्य पदार्थों की सेवा करने वाले एक कैफेटेरिया भी शामिल हैं।
  • आरोग्य कुटीर में संथीगिरी वेलनेस सेंटर नामक का एक पारंपरिक उपचार सुविधा केंद्र है जो आयुर्वेद, सिद्ध, योग और पंचकर्म के आधार पर स्वास्थ्य सेवाए प्रदान करेगा।
  • एकता  मॉल पूरे भारत के हस्तशिल्प और पारंपरिक वस्तुओं की विविधता को प्रदर्शित करता है जो विविधता में एकता का प्रतीक है, और जो लगभग 35000 वर्ग फुट में फैला हुआ है।
  • गुजरात –
  • मुख्यमंत्री: विजय रूपानी
  • राज्यपाल: आचार्य देवव्रत


Current Affairs का Daily test देने के लिये इस Link पर Click करें -

05. केरल सरकार के सर्वोच्च साहित्यिक सम्मान एज़ुथचन पुरस्कार के लिए किसे चुना गया है - पॉल ज़ाचेरिया
  • प्रसिद्ध मलयालम लेखक पॉल ज़ाचेरिया को इस वर्ष केरल सरकार के सर्वोच्च साहित्यिक सम्मान एज़ुथचन पुरस्कार के लिए चुना गया है।
  • ज़ाचेरिया को मलयालम साहित्य में पिछले पांच दशकों के दौरान दिए उनके योगदान के लिए चुना गया है।
  • केरल साहित्य अकादमी के अध्यक्ष विशाखान की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय जूरी ने उन्हें पुरस्कार के लिए चुना।
  • 'सलाम अमेरिका', 'ओरीदथ,' अरकरीयम', भास्कर पतेलारुम एन्ट जीविथवुम' उनकी विभिन्न साहित्यिक रचनाओं में से हैं।
  • इसके अलावा ज़ाचेरिया को 1979 में केरल साहित्य अकादमी पुरस्कार और 2004 में केंद्र साहित्य अकादमी पुरस्कार भी मिला हुआ है।


Study91 के Telegram से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -

06. वित्त मंत्रालय द्वारा जारी अधिकारिक आकड़ो के अनुसार नीचे दिए गये किस माह में GST का सर्वाधिक संग्रहण हुआ - अक्टूबर 2020
  • वित्त मंत्रालय के आधिकारिक आँकड़ों के अनुसार, अक्टूबर 2020 में वस्तु एवं सेवा कर संग्रहण 1.05 लाख करोड़ रुपए से अधिक का है, जो कि फरवरी 2020 के बाद इस वर्ष सबसे अधिक कर राजस्व है।
  • अक्टूबर 2020 में एकत्रित GST अक्टूबर 2019 के GST से 10 % अधिक है।
  • केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा अक्तूबर माह में अर्जित कुल राजस्व क्रमशः 44,285 करोड़ रुपए और 44,839 करोड़ रुपए है।
  • राज्यों में आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ ने इस वर्ष अक्तूबर माह में बीते वर्ष इसी अवधि की तुलना में जीएसटी संग्रह में सबसे अधिक 26 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है, जिसके बाद झारखंड (23 प्रतिशत) और राजस्थान (22 प्रतिशत) का स्थान है।


Study91 के Youtube Channel से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -

07. भारत का पहला टायर पार्क कहाँ खोला जायेगा - पश्चिम बंगाल
  • पश्चिम बंगाल के कोलकाता में जल्द ही भारत का पहला "टायर पार्क" स्थापित होने जा रहा है, जहाँ स्क्रैप और खराब हो चुके पुर्जो से बनी कलाकृतियाँ को प्रदर्शित की जाएगा।
  • इस टायर पार्क का शुभारंभ पश्चिम बंगाल परिवहन निगम करेगा।
  • टायर पार्क, जो एस्प्लेनेड क्षेत्र में स्थापित किया जाएगा, इसमें एक छोटा कैफे होगा जहां लोग बैठकर आराम कर सकेंगे और टायर से बने शिल्प कौशल का आनंद उठा सकेंगे।
  • पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री: ममता बनर्जी
  • राज्यपाल: जगदीप धनखड़


Math की Digital Class पढ़ने के लिये इस Link पर Click करें -

 08. हाल ही में ‘पब्लिक अफेयर्स सेंटर’ द्वारा जारी किये गए पब्लिक अफेयर्स इंडेक्स-2020, में किस राज्य को बड़े राज्यों की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ शासित राज्य घोषित किया गया - केरल
  • हाल ही में ‘पब्लिक अफेयर्स सेंटर’ द्वारा जारी किये गए पब्लिक अफेयर्स इंडेक्स-2020 में, केरल को बड़े राज्यों की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ शासित राज्य घोषित किया गया जबकि उत्तर प्रदेश निचले पायदान पर रहा।
  • इसरो के पूर्व अध्यक्ष के. कस्तूरीरंगन की अध्यक्षता में शहर-आधारित गैर लाभकारी संगठन ‘पब्लिक अफेयर्स सेंटर’ ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि राज्यों को सतत् विकास के संदर्भ में एक समग्र सूचकांक के आधार पर शासन प्रदर्शन  में स्थान दिया गया।
  • बड़े राज्यों की श्रेणी में टॉप 3 राज्य : केरल, तमिलनाडु , आँध्रप्रदेश (निम्नतम स्तर पर – उत्तर प्रदेश)।
  • छोटे राज्यों की श्रेणी में टॉप 3 राज्य : गोवा, मेघालय , हिमाचल प्रदेश (निम्नतम स्तर पर – मणिपुर)।
  • केन्द्रशासित प्रदेश की श्रेणी में टॉप 3 प्रदेश : चंडीगढ़, पुदुचेरी, लक्षद्वीप (निम्नतम स्तर पर – दादर नगर हवेली)।


Study91 के Facebook Page से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -

09. यूनेस्को द्वारा किस राष्ट्रीय उद्यान को "बायोस्फीयर रिजर्व्स के विश्व नेटवर्क" में शामिल किया गया - पन्ना राष्ट्रीय उद्यान
  • मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व को यूनेस्को की "वर्ल्ड नेटवर्क ऑफ बायोस्फीयर रिजर्व्स" सूची में शामिल किया गया है।
  • यह भारत का 12 वां और और मध्य प्रदेश का पचमढ़ी और अमरकंटक के बाद तीसरा बायोस्फीयर रिजर्व (जैव आरक्षित क्षेत्र) है, जिसे 'वर्ल्ड नेटवर्क ऑफ बायोस्फीयर रिजर्व्स' में शामिल किया गया है।
  • वर्तमान में, पन्ना टाइगर रिजर्व 54 बाघों का घर है, जो मध्यप्रदेश के छतरपुर जिलें में स्थित है जिसे 25 अगस्त 2011 में बायोस्फियर रिज़र्व के रूप में नामित किया गया।
  • यूनेस्को विश्व नेटवर्क ऑफ बायोस्फीयर रिजर्व्स (WNBR) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नामित संरक्षित क्षेत्रों (जैव आरक्षित क्षेत्र के रूप में जाना जाता है) को कवर करता है जो लोगों और प्रकृति के बीच एक संतुलित संबंध बनाता है (जैसे सतत विकास को प्रोत्साहित करना)।
  • मध्य प्रदेश:- 
  • राजधानी: भोपाल
  • राज्यपाल: आनंदीबेन पटेल (अतिरिक्त प्रभार)
  • मुख्यमंत्री: शिवराज सिंह चौहान


नितिन सर के द्वारा लिखी गयी सभी विषय की Hand Written Notes के लिये इस Link पर Click करें -

10. मालाबार 2020 अभ्यास का कौनसा संस्करण आयोजन किया जा रहा है - 24 वें
  • 2020 मालाबार अभ्यास को दो चरणों में आयोजित किया जा रहा है।
  • अभ्यास का पहला चरण शुरू हो गया है।
  • भारतीय नौसेना (IN), यूनाइटेड स्टेट्स नेवी (USN), जापान मैरीटाइम सेल्फ डिफेंस फोर्स (JMSDF) और रॉयल ऑस्ट्रेलियन नेवी (RAN) मालाबार 20 की प्रतिभागी हैं।
  • इस साल यह मालाबार अभ्यास का 24 वां संस्करण है।
  • मालाबार अभ्यास एक नौसैनिक अभ्यास है जो 1992 में भारत और अमेरिका की नौसेनाओं के बीच एक द्विपक्षीय अभ्यास के रूप में शुरू हुआ था।
  • 2015 में, जापान अभ्यास में शामिल हुआ।
  • पहली बार, QUAD देश एक साथ नौसैनिक अभ्यास करेंगे, क्योंकि रॉयल ऑस्ट्रेलियाई नौसेना भी मालाबार 20 का हिस्सा है।
  • चरण 11 नवंबर 2020 के मध्य में अरब सागर में आयोजित किया जाएगा


क्लिक करें - 

📲 NCERT Video देखने के लिए यहाँ क्लिक करें -

📲 Biology Digital Class Lecture - 🗞️के लिए यहाँ क्लिक करें -  

📲 HINDI Digital Class Lecture - 🗞️के लिए यहाँ क्लिक करें -  

📲 Physics Digital Video Class (भौतिक विज्ञान यहाँ पढ़े) -

प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं. हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है. Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है. इसीलिए Daily Current Affairs के साथ साथ आपको Daily Previous Day के प्रश्नों को Revise कराया जाता है.



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book