img

07 November 2020 Current Affairs In Hindi
01. हाल ही में DRDO ने किस राकेट प्रणाली का सफल परीक्षण किया - पिनाका राकेट प्रणाली
  • हाल ही में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने पिनाका रॉकेट प्रणाली के अत्याधुनिक रॉकेट का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।
  • यह परीक्षण ओडिशा स्थित चांदीपुर एकीकृत परीक्षण केंद्र से 4 नवंबर, 2020 को किया गया। 
  • यह अत्याधुनिक रॉकेट मौजूदा पिनाका-एमके-1 (Pinaka-Mk-1) रॉकेटों का स्थान लेगा  जिनका उत्पादन अभी भी जारी है।
  • पिनाका (PINAKA): 
  • यह ऑल-वेदर, इनडायरेक्ट फायर, फ्री फ्लाइट आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम है।
  • यह अद्वितीय क्षमता प्रदान करता है जो एक लीथल एंड रिस्पांसिव फायर (Lethal and Responsive Fire) को सटीक रूप से वितरित करने में मदद करता है। 
  • DRDO पिनाका रॉकेट प्रणाली की रेंज 120 किलोमीटर तक करने के लिये प्रयासरत है। वर्ष 2019 में कई परीक्षणों के बाद 90 किमी. तक की रेंज हासिल कर ली गई थी।


Study91 के Facebook Page से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -

02. हाल ही में किसे नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी द्वारा नेपाली सेना के मानद जनरल पद से सम्मानित किया गया - सेना प्रमुख एमएम नरवणे
  • थल सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे को नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी द्वारा नेपाली सेना के मानद जनरल पद से सम्मानित किया गया।
  • उन्हें नेपाल की राजधानी काठमांडू में स्थित राष्ट्रपति के आधिकारिक निवास 'शीतल निवास' में एक विशेष समारोह में सम्मानित किया गया।
  • इस समारोह में नेपाल के प्रधान मंत्री के.पी. शर्मा ओली, भारतीय राजदूत विनय एम. क्वात्रा और दोनों देशों के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
  • यह मानद उपाधि प्रयास दोनों देश के साथ एक-दूसरे के सेना प्रमुखों को सम्मानित करने की सात दशक पुरानी परंपरा का हिस्सा है।
  • नेपाल के प्रधान मंत्री: केपी शर्मा ओली
  • अध्यक्ष: बिध्या देवी भंडारी


Delhi Police Paid Course को Join करने के लिये इस Link पर Click करें -

03. Till We Win पुस्तक संबंधित है - COVID-19 से
  • एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया और दो अन्य डॉक्टरों द्वारा भारत में Covid-19 के खिलाफ लड़ाई और आने वाले दिनों में महामारी से निपटने के प्रयासों पर “Till We Win” नामक एक नई पुस्तक तैयार की गई है।
  • इस पुस्तक को प्रमुख सार्वजनिक नीति और स्वास्थ्य प्रणालियों के विशेषज्ञ चंद्रकांत लहारिया और प्रसिद्ध वैक्सीन शोधकर्ता और वायरोलॉजिस्ट गगनदीप कांग द्वारा संयुक्त रूप से लिखा गया है।
  • यह पुस्तक अपनी सांस्कृतिक और भाषाई विविधता के लिए जाने जाने वाले देश में जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों के बीच "आंतरिक शक्ति और एकता" से संबंधित है।


Study91 के Application को Download करने के लिये इस Link पर Click करें -

04. वह देश, जहाँ पृथ्वी पर सबसे तेजी से गर्म होने वाला घोषित क्षेत्र स्थित है - नॉर्वे
  • पृथ्वी के सबसे उत्तरी क्षेत्र में स्थित नॉर्वे का स्वालबार्ड (SVALBARD) द्वीपसमूह जलवायु परिवर्तन के चरम परिणामों के कारण तेज़ी से प्रभावित हो रहा है।
  • स्वालबार्ड आर्कटिक महासागर में स्थित एक द्वीपसमूह है।
  • यह यूरोप की मुख्य भूमि से करीब 400 मील दूर नार्वे और उत्तरी ध्रुव के बीच स्थित है।


Current Affairs का Daily test देने के लिये इस Link पर Click करें -

05. लुहरी जल विद्युत परियोजना (Luhri Hydro Electric Project) के प्रथम चरण के लिये कितने रुपए के निवेश प्रस्ताव को मंज़ूरी दी - 1810.56 करोड़
  • प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल के आर्थिक मामलों की समिति ने हिमाचल प्रदेश के कुल्लू एवं शिमला ज़िलों में सतलज नदी पर स्थित 210 मेगावाट क्षमता वाली लुहरी जल विद्युत परियोजना के प्रथम चरण के लिये 1810.56 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव को मंज़ूरी दी।
  • इस जल विद्युत परियोजना से प्रतिवर्ष 758.20 मिलियन विद्युत यूनिट का उत्पादन होगा।
  • इस परियोजना में भारत सरकार और हिमाचल प्रदेश सरकार की सक्रिय भागीदारी है।
  • भारत सरकार इस परियोजना में आधारभूत ढाँचे के विकास के लिये 66.19 करोड़ रुपए का अनुदान उपलब्ध कराकर सहायता प्रदान कर रही है जिससे बिजली की दरों में कमी लाने में मदद मिलेगी।
  • सतलज नदी उन पाँच नदियों में सबसे लंबी नदी है जो उत्तरी भारत एवं पाकिस्तान में पंजाब के ऐतिहासिक क्षेत्र से होकर बहती हैं।
  • इसका उद्गम सिंधु नदी के स्रोत से 80 किमी. दूर पश्चिमी तिब्बत में मानसरोवर झील के समीप राकसताल झील से होता है।


Study91 के Telegram से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -

06. शेन वॉटसन, जिन्होंने क्रिकेट के सभी रूपों से संन्यास की घोषणा की, किस देश से हैं - ऑस्ट्रेलिया
  • ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है।
  • वे 2015 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके थे।
  • उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के आईपीएल मैच के बाद यह घोषणा की।
  • उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 59 टेस्ट, 190 वनडे और 58 टी-20 मैच खेले हैं।


Study91 के Youtube Channel से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -

07. "CARAT" संयुक्त नौसेना अभ्यास का संबंध किन दो राज्यों से है - अमेरिका और बांग्लादेश
  • संयुक्त नौसैनिक अभ्यास “कोऑपरेशन अप्लोट रेडीनेस एंड ट्रेनिंग (CARAT) बांग्लादेश -2020” बांग्लादेश और अमेरिका की नौसेनाओं द्वारा शुरू किया गया है।
  • उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान यूएस के एक्सपेडिशनरी ग्रुप (ESG-7) के कमांडर ने भी बात की।
  • CARAT बांग्लादेश 2020 का समुद्री चरण दो नौसेनाओं के बीच बंगाल की खाड़ी में आयोजित किया जाएगा।
  • लोगों से लोगों की बातचीत और विभिन्न व्यावसायिक आदान-प्रदान CARAT अभ्यास का हिस्सा रहे हैं।
  • इस वर्ष, कोविड-19 के कारण बाचतीच और आदान-प्रदान ऑनलाइन किया जाएगा।
  • कोऑपरेशन अप्लोट रेडीनेस एंड ट्रेनिंग (CARAT-अभ्यास):-
  • CARAT अभ्यास एक वार्षिक द्विपक्षीय अभ्यास है।
  • यूनाइटेड स्टेट्स पैसिफिक फ्लीट (USPACFLT), अमेरिका नौसेना की एक कमान कई आसियान सदस्यों के साथ इसका संचालन करती है।
  • वर्तमान में, CARAT अभ्यास नौ देशों की नौसेनाओं के साथ आयोजित किया जाता है।
  • बांग्लादेश उनमें से एक है।  


Math की Digital Class पढ़ने के लिये इस Link पर Click करें -

08. हाल ही में किस भारतीय राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश ने इलेक्ट्रिक वाहनों पर 100% वाहन कर की छूट दी है - तमिलनाडु
  • राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री और उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तमिलनाडु सरकार ने वर्ष 2022 के अंत तक मोटर वाहन कर से बैटरी चालित वाहनों को छूट देने की घोषणा की है। 
  • इस संबंध में जारी अधिसूचना के अनुसार, राज्य सरकार ने 31 दिसंबर, 2022 तक परिवहन और गैर-परिवहन वाहनों के रूप में सभी बैटरी चालित वाहनों (इलेक्ट्रिक वाहनों) के लिये 100 प्रतिशत कर छूट देने का निर्णय लिया है। 
  • गौरतलब है कि राज्य सरकार का इलेक्ट्रिक वाहनों पर शत-प्रतिशत छूट प्रदान करने का निर्णय बीते वर्ष जारी की गई इलेक्ट्रिक वाहन नीति के अनुरूप है।
  • राज्य सरकार के इस निर्णय से इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में बढ़ोतरी की उम्मीद है।


Study91 के Facebook Page से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -

09. 4 नवंबर को आधिकारिक रूप से पेरिस जलवायु समझौते से हटने वाला विश्व का प्रथम राष्ट्र है - अमेरिका
  • 4 नवंबर 2020 को संयुक्त राज्य अमेरिका अधिकारी के रूप में पेरिस जलवायु समझौते से हटने वाला दुनिया का पहला राष्ट्रीय बन गया है।
  • अमेरिका विश्व की सबसे बड़ी और सबसे शक्तिशाली व्यवस्था है, जो 15% वैश्विक ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन का प्रतिनिधित्व करती है।
  • पेरिस जलवायु समझौता इस सदी के लिए वैश्विक तापमान वृद्धि को पूर्व-औद्योगिक स्तरों से 2 डिग्री सेल्सियस नीचे रखने के उद्देश्य से किया गया है।


नितिन सर के द्वारा लिखी गयी सभी विषय की Hand Written Notes के लिये इस Link पर Click करें -

10. विश्व सुनामी जागरूकता दिवस कब मनाया जाता है  – 5 नवम्बर
  • विश्व सुनामी जागरूकता दिवस – 5 नवम्बर
  • दुनिया भर में 5 नवंबर को विश्व सुनामी जागरूकता दिवस के रूप में मनाया जाता है।
  • यह दिन सुनामी के खतरों से संबंधित मुद्दों के बारे में दुनिया भर के लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है।
  • इस वर्ष का इसे "Sendai Seven Campaign,” लक्ष्य को प्रोत्साहित करता है।
  • संयुक्त राष्ट्र महासभा ने दिसंबर 2015 में, हर साल 5 नवंबर को विश्व सुनामी जागरूकता दिवस के रूप में घोषित किया था।
  • युद्ध और सशस्‍त्र संघर्ष में पर्यावरण के शोषण को रोकने के लिए अंतर्राष्‍ट्रीय दिवस  – 6 नवम्बर
  • हर साल 6 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर युद्ध और सशस्‍त्र संघर्ष में पर्यावरण के शोषण को रोकने के लिए अंतर्राष्‍ट्रीय दिवस मनाया जाता है।
  • संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 5 नवंबर 2001 को प्रत्येक वर्ष के 6 नवंबर को युद्ध और सशस्‍त्र संघर्ष में पर्यावरण के शोषण को रोकने के अंतर्राष्‍ट्रीय दिवस के रूप में घोषित किया था।
  • युद्ध के दौरान यह विभिन्न पारिस्थितिकी तंत्र जैसे कि पानी की आपूर्ति में जहर, जंगल जलान, जानवरों की ह्त्या, आदि को प्रभावित करता है।
  • हालांकि मानवता ने हमेशा मृत और घायल सैनिकों और नागरिकों, नष्ट शहरों और आजीविका के संदर्भ में अपने युद्ध हताहतों की गिनती की है, जबकि पर्यावरण अक्सर युद्ध का असंगठित शिकार बना रहा है।


क्लिक करें - 

📲 NCERT Video देखने के लिए यहाँ क्लिक करें -

📲 Biology Digital Class Lecture - 🗞️के लिए यहाँ क्लिक करें -  

📲 HINDI Digital Class Lecture - 🗞️के लिए यहाँ क्लिक करें -  

📲 Physics Digital Video Class (भौतिक विज्ञान यहाँ पढ़े) -

प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं. हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है. Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है. इसीलिए Daily Current Affairs के साथ साथ आपको Daily Previous Day के प्रश्नों को Revise कराया जाता है.



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book