img

12.September.2020 Current Affairs In Hindi

1. हाल ही में किस भारतीय पूर्व क्रिकेटर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने एवं अपने सन्यास को तोड़ने के लिए बीसीसीआई को चिठ्ठी लिखी है - युवराज सिंह

  • युवराज सिंह ने पिछले साल जून में क्रिकेट के सभी प्रारूपों को अलविदा कह दिया था।
  • वे भारत के लिए आखिरी बार 2017 में खेले थे।
  • युवराज सिंह संन्यास लेने के बाद कनाडा 20-20 लीग और टी10 लीग में हिस्सा ले चुके हैं।
  • युवराज ने भारत के लिए 304 वनडे, 40 टेस्ट और 58 टी-20 मैच खेले हैं।

Click Here To Download Our Application -

2. अमेरिका स्थित एयरोस्पेस कंपनी नॉर्थरॉप ग्रुमैन ने अपने अंतरिक्ष यान का नाम किस भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री के नाम पर रखा है - कल्पना चावला

  • अमेरिका स्थित एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी नॉर्थरॉप ग्रुमैन ने अपने अंतरिक्ष यान का नाम कल्पना चावला के नाम पर रखा है, जो अंतरिक्ष में जाने वाली भारतीय मूल की पहली महिला है।
  • कंपनी का अगला स्पेस स्टेशन रीसप्लाई शिप है, जो एक एनजी 14 साइग्नस अंतरिक्ष यान है, जिसे ‘एसएस कल्पना चावला’ नाम दिया गया है।
  • कंपनी में प्रत्येक सिग्नस जहाज का नामकरण किसी व्यक्ति के नाम पर रखने की परंपरा है जिसने मानव अन्तरिक्ष उड़ान के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किया है।


3. इजरायल-यूएई शांति समझौते की मध्यस्थता करने के कारण किस देश के राष्ट्रपति को नोबल शांति पुरस्कार 2021 के लिए नामित किया गया - USA के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प

  • संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को वर्ष 2021 के नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया गया है क्योंकि वह इजरायल-यूएई शांति समझौते की मध्यस्थता कर रहे हैं।
  • इस नोबेल शांति पुरस्कार के लिए डोनाल्ड ट्रम्प का नामांकन नॉर्वे की संसद के सदस्य टायब्रिंग-गेजेड द्वारा प्रस्तुत किया गया है।
  • इज़राइल-यूएई शांति समझौता →
  • यूएई और इजरायल अगस्त 2020 में, संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा मध्यस्थता किए गए एक समझौते में, अपने संबंधों को सामान्य करने के लिए सहमत हुए हैं।
  • दोनों राष्ट्रों के बीच दूतावासों की स्थापना के बारे में एक आपसी समझौते पर भी आने वाले तीन सप्ताह में क्रियान्वयन किये जाने की उम्मीद है।
  • इसके बदले में, इज़राइल ने कहा कि वह पश्चिम बैंक के पहले से जीते हुए हिस्सों में अपनी योजनाओं को रोक देगा।

Click Here To Read Uttar Pradesh Current Affairs 

4. भारत ने वर्ष 2022 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता 134 गीगावाट से बढ़ाकर कितनी करने का लक्ष्‍य रखा है - 220 गीगावाट

  • विश्‍व सौर प्रौद्योगिकी शिखर सम्‍मेलन के दौरान कहा गया कि वर्ष 2022 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता 134 गीगावाट से बढ़ाकर 220 गीगावाट किए जाने का लक्ष्‍य है।
  • इस दौरान मोदी ने ‘एक विश्व, एक सूर्य, एक ग्रिड’ परियोजना के बारे में भी बताया।
  • जिसके तहत पूरी दुनिया को सोलर एनर्जी से सबमरीन सी के जरिए कनेक्‍ट करने की योजना है।
  • इससे एक देश में रात होने पर भी उजाले वाले दूसरे देश से सोलर एनर्जी सप्‍लाई की जा सकेगी।
  • अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) द्वारा पहला विश्‍व सौर प्रौद्योगिकी शिखर सम्‍मेलन 8 सितम्बर को अभासी रूप से हुआ।


5. वर्ष 2019 में 1.39 लाख लोगों ने सुसाइड किया, यह रिपोर्ट किस सरकारी संगठन ने जारी की - NCRB

  • NCRB का फुल फॉर्म नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्‍यूरो है और यह रिपोर्ट सुसाइड प्रिवेंशन डे (10 सितम्बर) को जारी किया है।
  • 2020 थीम “working together to prevent suicide”(आत्महत्या को रोकने के लिए मिलकर काम करना”)।
  • रिपोर्ट का नाम: Accidental Deaths & Suicides in India 2019.
  • वर्ष 2019 में 381 सुसाइड हर दिन जिसमें इंडिया में हर 4 मिनट में एक सुसाइड होता है।
  • एक साल में 1,39,123 लोगों ने आत्‍महत्‍या की जिसमें वर्ष 2019 में 42,480 किसान और डेलीवेजर्स ने सुसाइड किया।
  • पांच राज्‍यों में देश का 49.5% सुसाइड →
  • 1. Maharashtra: 13.6%
  • 2. Tamil Nadu: 9.7%
  • 3. West Bengal: 9.1%
  • 4. Madhya Pradesh: 9.0%
  • 5. Karnataka: 8.1%
  • केंद्र सरकार ने ‘किरण’ हेल्पलाइन सेवा लांच की है।
  • इसका टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-599-0019 है।
  • इसका उद्देश्‍य चिंता, डिप्रेशन, पैनिक अटैक, एडजस्टमेंट डिस्ऑर्डर, पोस्ट ट्रॉमैटिक स्ट्रेस डिस्ऑर्डर, सब्सटेंस एब्यूज, सुसाइडल थॉट्स, महामारी के चलते पैदा हुए मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध कराना है।


6. हाल ही में किसके द्वारा ‘ईज़ 2.0 बैंकिंग सुधार में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को सम्मानित किया गया - केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

  • हाल ही में केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा ‘ईज़ 2.0 बैंकिंग सुधार सूचकांक’ में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को सम्मानित किया गया।
  • सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले टॉप 3 बैंकों - बैंक ऑफ बड़ौदा, भारतीय स्टेट बैंक और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स।
  • सुधार दर्ज करने वाले टॉप 3 बैंक - बैंक ऑफ महाराष्ट्र’, ‘सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया’ और कॉर्पोरेशन बैंक।
  • ईज़ बैंकिंग सुधार सूचकांक की शुरुआत वर्ष 2018 में की गई थी।
  • ईज़ 2.0 में 6 विषयों (जिम्मेदार बैंकिंग, ग्राहक जवाबदेही, उद्दयममित्र के रूप में पीएसबी, गहन वित्तीय समावेशन, ऋण वितरण प्रशासन एवं एचआर) को शामिल किया गया था।

Click Here To Buy Delhi Police Constable Paid Course 

7. नई शिक्षा नीति को आगे बढ़ाने के लिए कब से कब तक शिक्षक पर्व का आयोजन किया जा रहा है - 8 - 25 सितम्बर 2020

  • भारत सरकार का शिक्षा मंत्रालय, शिक्षक पर्व के अंतर्गत 10 व 11 सितंबर, 2020 को ऑनलाइन माध्यम से 21वीं सदी में स्कूल शिक्षा पर दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित करेगा।
  • शिक्षकों को सम्मानित करने और नई शिक्षा नीति-2020 को आगे बढ़ाने के लिये 8 सितंबर से 25 सितंबर, 2020 तक शिक्षक पर्व मनाया जा रहा है।
  • राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शिक्षक एवं अन्य रचनात्मक शिक्षक इस सम्मेलन में भाग लेंगे। 
  • इस सम्मेलन के तहत स्कूली शिक्षा के लिये नई शिक्षा नीति की कुछ महत्त्वपूर्ण विषय वस्‍तुओं को स्‍पष्‍ट करने के लिये विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा दो दिन चर्चा की जाएगी।
  • अन्य तथ्य →
  • 5 सितम्बर- शिक्षक दिवस।
  • नई शिक्षा नीति लागू करने वाला पहला राज्य हिमाचल प्रदेश है।


8. हाल ही में किस खिलाड़ी ने अपने करियर का 100 वां अंतर्राष्ट्रीय गोल किया है - क्रिस्तियानों रोनाल्डो

  • प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो ने हाल ही में अपना 100वाँ अंतर्राष्ट्रीय गोल किया है, जो कि इस मुकाम पर पहुँचने वाले इतिहास के दूसरे व्यक्ति बन गए।
  • क्रिस्टियानो रोनाल्डो ईरान के सेवानिवृत्त दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी अली द्वारा बनाए गए 109 अंतर्राष्ट्रीय गोल के सर्वकालिक अंतर्राष्ट्रीय रिकॉर्ड से केवल आठ गोल पीछे हैं।
  • रोनाल्डो ने अपने अंतर्राष्ट्रीय कैरियर की शुरुआत वर्ष 2003 में कज़ाख़्तान विरुद्ध खेलते हुए की थी, उस समय उनकी उम्र मात्र 18 वर्ष थी, वहीं उन्होंने अपना पहला गोल वर्ष 2004 में ग्रीस के विरुद्ध खेलते हुए किया था।
  • सक्रिय खिलाड़ियों में क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बाद अंतर्राष्ट्रीय गोलों की सूची में भारत के सुनील छेत्री (72 गोल) और अर्जेंटीना के लियोन मेसी का स्थान है।


9. हाल ही में 9 सितम्बर 2020 को भारतेंदु हरिशचंद्र की कौन सी जयंती मनायी गयी - 170वीं

  • 09 सितंबर, 2020 को भारतेंदु हरिश्चंद्र की 170 वीं जयंती मनाई गई।
  • आधुनिक हिंदी साहित्य और हिंदी रंगमंच के जनक भारतेंदु हरिश्चंद्र का जन्म 9 सितंबर, 1850 को बनारस में हुआ था।
  • 6 जनवरी, 1885 को उनकी मृत्यु हो गई थी।
  • भारतेंदु हरिश्चंद्र ने सदैव अपने नाटकों, निबंधों, कविताओं और लघु कथाओं आदि के माध्यम से भारत की गरीबी, आम लोगों की पीड़ा, मानवीय आवश्यकता और निर्भरता, क्रूर शोषण और मध्यम वर्ग के संघर्षों का प्रतिनिधित्त्व करने का प्रयास किया।


10. केंद्र सरकार ने तमिलनाडु के किस जिले को राज्‍य का पहला पूर्ण डिजिटल अर्थव्‍यवस्‍था वाला जिला चुना है - विरूधुनगर

  • यहां पर बड़ी संख्‍या में लघु और मध्‍यम उद्यम विशेषकर आतिशबाजी से काम है।
  • यहां ज्‍यादातर औद्योगिक ईकाइयां और वाणिज्यिक प्रतिष्‍ठान वर्तमान समय में नगदरहित लेनदेन के कई तरीको को लागू कर रहें है।
  • इनमें ATM कार्ड का बड़ा उपयोग, इंटरनेट बैंकिंग का बढ़ता उपयोग और QR कोड का इस्‍तेमाल आदि शामिल है।
  • सीएम » के. पलानीस्‍वामी
  • राजधानी » चेन्‍नई
  • राज्‍यपाल » बनवारीलाल पुरोहित
  • अन्य तथ्य →
  • वित्त मंत्रालय द्वारा राज्यसभा को दी गई हालिया डाटा के अनुसार, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) शुरू होने के बाद से महिलाओं को 4.78 लाख करोड़ रुपये के 15 करोड़ से अधिक ऋण दिए गए हैं।
  • राज्यों में 58,227 करोड़ रुपये के ऋण के साथ महिला लाभार्थियों की सूची में तमिलनाडु सबसे ऊपर है।
  • इसके बाद पश्चिम बंगाल में (55,232 करोड़ रुपये) और कर्नाटक (47,714 करोड़ रुपये) का स्थान है।

क्लिक करें - 

📲 NCERT Video देखने के लिए यहाँ क्लिक करें -

📲 Biology Digital Class Lecture - 🗞️के लिए यहाँ क्लिक करें -  

📲 HINDI Digital Class Lecture - 🗞️के लिए यहाँ क्लिक करें -  

📲 Physics Digital Video Class (भौतिक विज्ञान यहाँ पढ़े) -

प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं. हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है. Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है. इसीलिए Daily Current Affairs के साथ साथ आपको Daily Previous Day के प्रश्नों को Revise कराया जाता है.



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book