img

16.September.2020 Current Affairs In Hindi

1. सामाजिक कार्यकर्ता और आर्य समाज के नेता का क्या नाम है जिनका हाल ही में निधन हो गया - स्वामी अग्निवेश

  • दिग्गज सामाजिक कार्यकर्ता और हरियाणा के पूर्व विधायक स्वामी अग्निवेश का हाल ही में दिल्ली में निधन हो गया, वे लीवर सिरोसिस से पीड़ित थे।
  • स्वामी अग्निवेश को आर्य समाज का एक क्रांतिकारी नेता माना जाता था और उन्होंने बंधुआ मजदूरी और कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ एक अभियान का नेतृत्व किया था।


2. अरुण जेटली के नाम पर एक बहुउद्देश्यीय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स किस राज्य / केंद्रशासित प्रदेश में बनाया जायेगा - जम्मू और कश्मीर

  • जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू और कश्मीर में कठुआ जिले के हीरानगर में अरुण जेटली मेमोरियल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की ई-आधारशिला रखी।
  • केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और केंद्रीय युवा व खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने संयुक्त रूप से ई-शिलान्यास किया।
  • 58.23 करोड़ रुपये के मेगा-स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण प्रधानमंत्री विकास पैकेज (पीएमडीपी) के तहत किया जा रहा है।

Click Here To Download Our Application -

3. किस राज्य सरकार द्वारा 209 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय वाला भारत का सबसे बड़ा "Piggery Mission" लॉन्च किया गया है - मेघालय

  • मेघालय सरकार द्वारा 209 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय वाला भारत का सबसे बड़ा "Piggery Mission" लॉन्च किया गया है।
  • इसे मेघालय पशुधन उद्यम उन्नति सोसायटी (MLEADS) के तत्वावधान में और राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम द्वारा वित्त पोषित किया जा रहा है।
  • इस मिशन का मुख्य उद्देश्य अगले 3 वर्षों में 150 करोड़ रुपये के पोर्क (Pork) वार्षिक आयात को कम करना है।
  • “Piggery Mission” के माध्यम से राज्य में किसानों को ब्याज मुक्त ऋण प्रदान किया जाएगा।
  • राज्य सरकार किसानों को ऋण लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए ब्याज का भुगतान करेगी।


4. हाल ही में किसे विश्व बैंक का कार्यकारी निदेशक बनाया गया - राजेश खुल्लर

  • 88 बैच के आईएएस अधिकारी राजेश खुल्लर को वाशिंगटन डीसी स्थित विश्व बैंक का कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है।
  • मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने राजेश खुल्लर को पदभार ग्रहण करने की तारीख से तीन साल के कार्यकाल या उनके पद से मुक्त होने की तारीख (23 अगस्त, 2023) तक की मंजूरी दे दी है।
  • खुल्लर वर्तमान में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के प्रधान सचिव के रूप में तैनात हैं।
  • वह नवंबर के पहले सप्ताह में विश्व बैंक में शामिल होंगे।
  • खुल्लर कार्यकारी निदेशक के तौर पर विश्व बैंक में भारत, बांग्लादेश, भूटान और श्रीलंका का प्रतिनिधित्व करेंगे।
  • विश्व बैंक समूह में 25 कार्यकारी निदेशक शामिल हैं जो प्रत्येक देश या देशों के निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, या तो पद पर नियुक्त किए जाते हैं अथवा चुने जाते हैं।
  • विश्व बैंक के अध्यक्ष » डेविड मालपास, विश्व बैंक मुख्यालय » संयुक्त राज्य अमेरिका के वाशिंगटन डी.सी., विश्व बैंक की स्थापना » जुलाई 1944

Click Here To Read Uttar Pradesh Current Affairs 

5. किस भारतीय व्यक्तित्व को अमेजन की एलेक्सा की पहली भारतीय सेलिब्रिटी आवाज के रूप में नामित किया गया है - अमिताभ बच्चन

  • अमेजन इंडिया ने हाल ही में पुष्टि की है कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन पहले भारतीय सेलिब्रिटी बन जाएंगे जिनकी आवाज एलेक्सा वोइस असिस्टेंट पर होगी।
  • कंपनी अमिताभ बच्चन की आवाज को एक पेड अपग्रेड के रूप में जोड़ेगी और इसे एलेक्सा स्किल्स इंटरफेस के माध्यम से जोड़ा जाएगा।
  • ग्राहकों को आकर्षित करने के एक हिस्से के रूप में उनकी आवाज़ का उपयोग मौसम, चुटकुले और नोटिफिकेशन में किया जाएगा।


6. अमेरिका ने किस देश के साथ हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में शांति के लिए रक्षा सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं - मालदीव

  • हाल ही में हिंद महासागर क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अमेरिका तथा मालदीव के बीच एक रक्षा सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर किये गए हैं।
  • अमेरिका और मालदीव के बीच 10 सितंबर, 2020 को ‘अमेरिकी रक्षा विभाग-मालदीव रक्षा मंत्रालय के रक्षा और सुरक्षा संबंधों हेतु रूपरेखा’ नामक समझौते पर हस्ताक्षर किये गए।
  • वर्ष 2013 में भारत ने अमेरिका और मालदीव के बीच रक्षा सहयोग समझौते [स्टेटस ऑफ फोर्सेज़ एग्रीमेंट (Status of Forces Agreement- SOFA)] का विरोध किया था।

Click Here To Buy Delhi Police Constable Paid Course 

7. किस राज्‍य ने स्‍पेशल फोर्स को बिना वारंट तलाशी और गिरफ्तारी का अधिकार दिया है - उत्तर प्रदेश

  • उत्तर प्रदेश सरकार ने स्‍पेशल सिक्यॉरिटी फोर्स नाम के एक विशेष पुलिस बल का गठन किया है।
  • यूपी सरकार ने इस फोर्स को कानूनी स्‍वरूप देने के लिए राज्‍य में ‘उत्‍तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल अधिनियम 2020’ लागू किया है।
  • फोर्स का नाम » Uttar Pradesh Special Security Force (UPSSF)
  • विशेष फोर्स पर औद्योगिक प्रतिष्ठानों, हवाई अड्डों, मेट्रो और कोर्ट जैसी जगहों की सुरक्षा की जिम्‍मेदारी होगी।
  • स्‍पेशल सिक्यॉरिटी फोर्स को वॉरंट की जरूरत नहीं होगी।
  • बिना वॉरंट तलाशी, तुरंत अरेस्ट कर सकेगी।
  • स्‍पेशल सिक्यॉरिटी फोर्स (एसएसएफ) किसी भी ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार कर सकेगा जो उसे प्रतिष्ठानों की सुरक्षा के दौरान कर्तव्यों का पालन करने से रोकता है, वहां हमला करने, हमला करने की धमकी देने, आपराधिक बल का प्रयोग करने की कोशिश करता है।
  • फोर्स के खिलाफ संज्ञान लेने के लिए भी सरकारी मंजूरी UPSSF का प्रत्येक सदस्य हमेशा ऑन ड्यूटी माना जाएगा और उसे प्रदेश में कहीं भी तैनाती दी जा सकती है।
  • इस फोर्स के किसी सदस्य द्वारा ड्यूटी के दौरान किया जाने वाले किसी भी कार्य को लेकर कोर्ट बिना सरकार की मंजूरी के उसके खिलाफ अपराध का संज्ञान नहीं ले पाएगा।


8. भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (Standards Council of India) का नया अध्‍यक्ष किसे चुना गया है - सुभाष कामथ

  • वह इससे पहले ASCI के उपाध्यक्ष पद पर थे।
  • अब वह चेयरमैन के तौर पर सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स के अध्यक्ष रोहित गुप्ता का स्थान लेंगे।
  • भारतीय विज्ञापन मानक परिषद मुख्यालय → मुंबई, महाराष्ट्र।
  • भारतीय विज्ञापन मानक परिषद की स्थापना → 1985
  • मुख्यालय: मुंबई, महाराष्ट्र।


9. US ओपन खिताब 2020 (सिंगल मेन्स) किस खिलाड़ी ने जीता - डोमिनिक थिएम

  • वह ऑस्ट्रिया के हैं।
  • डॉमिनिक थिएम ने 13 सितंबर को अपना ये खिताब जीता।
  • इन्होंने पहली बार ग्रैंड स्लैम जीता है, इससे पहले वह तीन बार ग्रैंड स्लैम के फाइनल में हार चुके हैं।
  • वह साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में हारे थे।
  • फ्रेंच ओपन के फाइनल में उन्हें दो बार (2018, 2019) में हार का सामना करना पड़ा था।
  • पहली बार ऐसा हुआ है जब कोई खिलाड़ी फाइनल में पहले दो सेट हारने के बाद खिताब जीता है।
  • US ओपन टेनिस खिताब 2020 (वूमेन सिंगल्‍स) किस महिला खिलाड़ी ने अपने नाम किया है।


10. राज्यसभा का उपसभापति चुनाव किसने जीता - हरिवंश नारायण सिंह

  • हरिवंश नारायण सिंह दूसरी बार राज्‍यसभा के डिप्‍टी चेयरमैन बने हैं।
  • जबकि विपक्ष की तरफ से आरजेडी के मनोज झा उम्मीदवार घोषित थे।
  • हरिवंश का जन्म 30 जून 1956 को बलिया जिले के सिताबदियारा गांव में हुआ था और साल 1989 तक आनंद बाजार पत्रिका की सप्ताहिक पत्रिका रविवार में सहायक संपादक रहे।
  • इसके बाद वह झारखंड और बिहार में प्रसारित होने वाले न्‍यूजपेपर प्रभात खबर के समूह संपादक रहे।
  • बाद में हरिवंश जेडीयू से जुड़े और उन्‍हें जेडीयू का महासचिव बना दिया गया।
  • साल 2014 में जेडीयू ने हरिवंश को राज्यसभा के लिए नामांकित किया और इस तरह से हरिवंश पहली बार संसद तक पहुंचे थे।
  • राज्‍यसभा → चेयरमैन » वेंकैया नायडु, डिप्‍टी चेयरमैन » हरिवंश नारायण सिंह, मानसून सत्र » 14 सितम्बर से 1 अक्टूबर।
  • इस बार मानसून सत्र से प्रश्न काल और शून्यकाल को हटा दिया गया है।
  • शून्यकाल का समय प्रश्नकाल के तुरंत बाद अर्थात दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक होता होता है।
  • प्रश्नकाल (Question Hour) के दौरान पूछे गए प्रश्न तीन प्रकार के होते हैं।
  • 1. तारांकित प्रश्न (Starred question)          2. अतारांकित प्रश्न (Unstarred question)          3. अल्प सूचना प्रश्न (Short notice question)- नाओमी ओसाका।

क्लिक करें - 

📲 NCERT Video देखने के लिए यहाँ क्लिक करें -

📲 Biology Digital Class Lecture - 🗞️के लिए यहाँ क्लिक करें -  

📲 HINDI Digital Class Lecture - 🗞️के लिए यहाँ क्लिक करें -  

📲 Physics Digital Video Class (भौतिक विज्ञान यहाँ पढ़े) -

प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं. हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है. Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है. इसीलिए Daily Current Affairs के साथ साथ आपको Daily Previous Day के प्रश्नों को Revise कराया जाता है.



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book