19.September.2020 Current Affairs In Hindi
1. मेकेदातु परियोजना का निर्माण कहाँ पर व किस नदी पर किया जा रहा है व इस परियोजना को लेकर किन दो राज्यों में मतभेद है - कर्नाटक के रामनगरम ज़िले के कनकपुरा के पास व कावेरी नदी पर किया जा रहा है इस परियोजना को लेकर कर्नाटक व तमिलनाडु इन दो राज्यों में मतभेद है।
- मेकेदातु परियोजना → यह कर्नाटक के राम नगरम जिले में बनाया जा रहा है।
- इस परियोजना को लेकर कर्नाटक और तमिलनाडु के मध्य विवाद है, क्योंकि इसे दोनों राज्यों के लिए महत्वपूर्ण नदी कावेरी पर बनाया जा रहा।
- हाल ही में इसे जल संसाधन मंत्रालय से तो मंजूरी मिल गयी परन्तु इसे केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय से अभी मंज़ूरी नहीं मिली है।
- मेकेदातु परियोजना एक प्रकार की ‘मेकेदातु संतुलन भंडार’ है जिसे पीने के पानी के लिये भंडारण करने हेतु प्रस्तावित किया गया है।
- मेकेदातु परियोजना एक गुरुत्त्व बांध है जो मेकेदातु में 67.16 टीएमसी जल संग्रहित करेगा।
- इसमें से 4.75 टीएमसी जल की आपूर्ति पेयजल के उद्देश्य से बंगलुरु को की जाएगी।
- इस परियोजना के निर्माण से कावेरी वन्यजीव अभयारण्य की 50 वर्ग किमी. की वन भूमि जलमग्न हो जाने की संभावना है।
2. विश्व बॉस दिवस कब मनाया जाता है - 18 सितम्बर
- हर साल 18 सितंबर को विश्व स्तर पर वर्ल्ड बम्बू डे अथवा विश्व बांस दिवस के रूप में मनाया जाता है।
- यह दिन बांस के फायदों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और रोजमर्रा के उत्पादों में इसके उपयोग को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है।
- WBD 2020 के 11 वें संस्करण की थीम 'BAMBOO Now' है।
- विश्व बांस संगठन मुख्यालय → एंटवर्प, बेल्जियम, स्थापना → 2005
Click Here To Download Our Application -
3. हाल ही हुआ जी-20 देशों की पर्यावरण मंत्रिस्तरीय बैठक की अध्यक्षता किसने किया - सऊदी अरब
- हाल ही में सऊदी अरब के सुल्तान की अध्यक्षता में जी-20 देशों की पर्यावरण मंत्रिस्तरीय बैठक आयोजित हुई।
- इस अवसर पर केंद्रीय पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन एवं वन मंत्री ने भारत के राष्ट्रीय तटीय मिशन कार्यक्रम द्वारा किये गए प्रयासों पर प्रकाश डाला।
- जिसके तहत भारत सरकार ने देश में कोरल रीफ के संरक्षण के लिये कई कदम उठाए हैं।
- उन्होंने भू-क्षरण रोकने तथा जलवायु परिवर्तन शमन एवं अनुकूलन के वैश्विक लक्ष्यों की प्राप्ति के लिये भारत के प्रयासों को भी साझा किया।
- इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल तटीय पर्यावरण का संरक्षण करना बल्कि विकास को बढ़ावा देना, राजस्व उत्पन्न करना और रोज़गार प्रदान करना है।
- इस वैश्विक पहल का उद्देश्य G-20 सदस्य देशों में भू-क्षरण को रोकने की मौजूदा कार्य योजना पर कार्य करना है।
4. 2025 तक प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्रों की संख्या के लिए निर्धारित लक्ष्य कितना है - 10500
- रसायन और उर्वरक मंत्रालय के हालिया बयान के अनुसार, सरकार ने मार्च 2025 तक प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्रों (PMBJKs) की संख्या को बढ़ाकर 10,500 करने का लक्ष्य रखा है।
- प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्रों (PMBJK) को आम नागरिकों को सस्ती दरों पर गुणवत्ता वाली दवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किया गया था।
- वर्तमान में, देश भर में 6000 से अधिक केंद्र हैं।
5. किस संस्था ने एआईसीटीई का उत्कर्ष संस्थान विश्वकर्मा पुरस्कार (USVA) 2020 जीता - कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, पुणे
- केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री रमेश पोखरियाल निशंक ने वर्चुअली द्वितीय उत्कर्ष संस्थान विश्वकर्मा पुरस्कार प्रदान किया।
- ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) द्वारा 2019 से उत्कर्ष संस्थान विश्वकर्मा पुरस्कार का आयोजन AICTE द्वारा स्वीकृत संस्थानों को प्रेरित करने के लिए दिया जा रहा है।
- इस वर्ष, पुरस्कार का विषय “इंडिया फाइट्स कोरोना” है।
- कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, पुणे ने समग्र श्रेणी में पुरस्कार जीता है।
Click Here To Read Uttar Pradesh Current Affairs
6. 36वें राष्ट्रीय खेल मूल रूप से 2020 में कहाँ आयोजित किये जाने थे - गोवा
- गोवा में 20 अक्टूबर 2020 से 4 नवंबर 2020 तक 36वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होना था।
- कोविड-19 महामारी के प्रकोप के कारण खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेलों को स्थगित कर दिया था।
7. स्मार्ट सिटी इंडेक्स 2020 में किस भारतीय शहर को शीर्ष स्थान पर रखा गया है - हैदराबाद
- इंस्टीट्यूट फॉर मैनेजमेंट डेवलपमेंट ने सिंगापुर यूनिवर्सिटी फॉर टेक्नोलॉजी एंड डिज़ाइन के साथ मिलकर स्मार्ट सिटी इंडेक्स 2020 जारी किया।
- जिसमें कुल 109 शहरों का सर्वेक्षण किया गया है।
- यह सूचकांक आर्थिक और तकनीकी डेटा और वहां नागरिकों की धारणा कि उनके शहर कितने "स्मार्ट" हैं के आधार पर शहरों को रैंक प्रदान करता है।
- टॉप 3 → शहर » सिंगापुर > हेलसिंकी > ज्यूरिख।
- स्मार्ट सिटी इंडेक्स 2020 में, हैदराबाद भारतीय शहरों में शीर्ष स्थान पर रहा, जिसे 85 वें स्थान पर रखा गया है।
- सूचकांक में शामिल भारतीय शहरों की सूची →
- हैदराबाद » 85 (2019 में 67 वां)
- नई दिल्ली » 86 (2019 में 68 वां)
- मुंबई » 93 (2019 में 78 वां)
- बेंगलुरु » 95 (2019 में 79 वां)
8. हाल ही में विश्व बैंक द्वारा जारी ह्यूमन कैपिटल इंडेक्स में भारत की रैंक क्या है - 116 th
- मानव पूंजी सूचकांक 2020 में 174 देशों के स्वास्थ्य और शिक्षा संबंधी आंकड़ों को शामिल किया गया।
- ये आंकड़े मार्च 2020 तक के हैं, जिसके बाद दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप तेजी से बढ़ा।
- पिछले साल भारत ने मानव पूंजी सूचकांक को लेकर गंभीर सवाल उठाए थे, जिसमें 157 देशों में भारत को 115वां स्थान दिया गया था।
- इस रिपोर्ट के मुताबिक अधिकतर देशों में बच्चों के मानव पूंजी के निर्माण में स्थिर प्रगति देखने को मिली है।
- हालांकि, सबसे ज्यादा प्रगति कम आय वाले देशों में देखने को मिली है।
Click Here To Buy Delhi Police Constable Paid Course
9. हाल ही में अभिताव घोष का निधन हो गया, उनका संबंध था - RBI के पूर्व गवर्नर
- भारतीय रिजर्व बैंक में सबसे कम समय तक काम करने वाले गवर्नर अमिताभ घोष का निधन हो गया।
- उन्होंने 15 जनवरी, 1985 से 4 फरवरी, 1985 के दौरान 21 दिनों के लिए RBI के 16 वें गवर्नर के रूप में कार्य किया था।
- यह एक ऐसा समय था जब अमिताभ घोष RBI के डिप्टी गवर्नर के रूप में कार्य कर रहे थे और नए 17 वें आरबीआई गवर्नर आरएन मल्होत्रा को प्रभार सौंपे जाने की प्रतीक्षा कर रहे थे।
- RBI के वर्तमान 25वें गवर्नर → शक्तिकांत दास।
- RBI की स्थापना → 1 अप्रैल 1935
10. हाल ही में कौन सा फुटबॉलर दुनिया के सबसे अमीर फुटबॉल खिलाड़ी बन गए हैं - लियोनेल मेसी
- लियोनेल मेसी (अर्जेटीना) दुनिया के सबसे अमीर फुटबॉल खिलाड़ी बन गए हैं।
- फोर्ब्स की जारी 2020 की लिस्ट में वह मेसी 126 मिलियन डॉलर (927.5 करोड़ रुपये) के साथ टॉप पर बने हुए हैं।
- दूसरे स्थान पर युवेंतस के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं।
- इस फुटबॉलर ने साल 2020 में 117 मिलियन डॉलर (861 करोड़ रुपये से ज्यादा) की रकम कमाई की है।
क्लिक करें -
📲 NCERT Video देखने के लिए यहाँ क्लिक करें -
📲 Biology Digital Class Lecture - 🗞️के लिए यहाँ क्लिक करें -
📲 HINDI Digital Class Lecture - 🗞️के लिए यहाँ क्लिक करें -
📲 Physics Digital Video Class (भौतिक विज्ञान यहाँ पढ़े) -
प्रिय पाठकों,
Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं. हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है. Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है. इसीलिए Daily Current Affairs के साथ साथ आपको Daily Previous Day के प्रश्नों को Revise कराया जाता है.