20 November 2020 Current Affairs In Hindi
01. फीफा ने किस देश में होने वाले अंडर-17 महिला विश्व कप को कोविड-19 के कारण स्थगित कर दिया है - भारत
- फुटबॉल की वैश्विक संस्था फीफा ने कोविड-19 महामारी के चलते भारत में खेले जाने वाले अंडर-17 महिला विश्व कप को रद्द कर दिया है।
- कोरोना वायरस के कारण इस टूर्नामेंट को 2021 के लिए स्थगित किया गया था।
- यह फैसला फीफा परिषद के उस ब्यूरो द्वारा लिया गया जिसने मौजूदा कोविड-19 महामारी के वैश्विक फुटबॉल पर पड़ रहे असर का आकलन किया।
- भारत अब 2022 में फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप और कोस्टा रिका 2022 अंडर-20 महिला विश्व कप की मेजबानी करेगा।
Study91 के Facebook Page से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -
02. प्रवासी कामगारों के लिए अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग कॉम्प्लेक्स (ARHC) योजना के तहत परियोजना को अंतिम रूप देने वाला पहला भारतीय शहर कौन सा है - सूरत
- प्रवासी श्रमिकों के लिए सस्ती किराया आवास परिसर (Affordable Rental Housing Complex-ARHC) योजना के तहत एक परियोजना को अंतिम रूप देने वाला सूरत पहला शहर बन गया है।
- ARHC योजना की घोषणा आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (MoHUA) की प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (PMAY-U) के तहत की गई थी।
- इस योजना के तहत, निजी आवास कंपनियों को खाली सरकारी आवास परियोजनाएँ दी जाएंगी, जिन्हें किराये के आवास के रूप में पुनर्निर्मित और संचालित किया जाएगा।
नितिन सर के द्वारा लिखी गयी सभी विषय की Hand Written Notes के लिये इस Link पर Click करें -
03. वह राज्य सरकार, जिसके द्वारा गायों के संरक्षण और संवर्धन हेतु गाय मंत्रिमंडल की स्थापना की गई - मध्य प्रदेश
- 18 नवंबर 2020 को मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा राज्य में गायों के संरक्षण और संवर्धन के लिए गाय मंत्रिमंडल की स्थापना की घोषणा की।
- इस मंत्रिमंडल की प्रथम बैठक का आयोजन देश के प्रथम गो अभ्यारण “सलारिया आगर मालवा” में आयोजित की जाएगी।
- वर्ष 2016 के मुंबई हाई कोर्ट के निर्णय के अनुसार भारत के संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत गोमांस की खपत कानूनी है।
- अनुच्छेद 21 एक मौलिक जीवन का अधिकार है।
Study91 के Facebook Page से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -
04.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘बंगलूरू टेक समिट-2020’ का उद्घाटन कब करेंगे - 19 नवंबर, 2020 को
- 19 नवंबर, 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘बंगलूरू टेक समिट-2020’ का उद्घाटन करेंगे।
- बंगलूरू टेक समिट, भारत का प्रमुख टेक कार्यक्रम है और इस वर्ष इस कार्यक्रम के 23वें संस्करण का आयोजन किया जा रहा है।
- वर्ष 2020 के लिये इस सम्मेलन का मुख्य विषय ‘नेक्स्ट इज़ नाउ’ (Next is Now) रखा गया है।
- इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य तौर पर कोरोना वायरस महामारी के बाद विश्व में सूचना टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रॉनिक्स तथा बायोटेक्नोलॉजी के क्षेत्र से संबंधित चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया।
Delhi Police Paid Course को Join करने के लिये इस Link पर Click करें -
05. भारतीय रिजर्व बैंक के नवोन्मेषण केंद्र का पहला चेयरपर्सन किसे नियुक्त किया गया है - क्रिस गोपालकृष्णन
- इन्फोसिस के सह-संस्थापक एवं पूर्व सह-चेयरमैन सेनापति (क्रिस) गोपालकृष्णन को भारतीय रिजर्व बैंक के नवोन्मेषण केंद्र का पहला चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है।
- केंद्रीय बैंक ने अगस्त में रिजर्व बैंक नवोन्मेषण केंद्र (आरबीआईएच) की स्थापना करने की घोषणा की थी।
- केंद्रीय बैंक का उद्देश्य इस केंद्र के जरिये प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर वित्तीय क्षेत्र में नवोन्मेषण को प्रोत्साहन देना और तेजी से नवप्रवर्तन के लिए वातावरण का सृजन करना है।
Study91 के Application को Download करने के लिये इस Link पर Click करें -
06. वयोवृद्ध पत्रकार और लेखक रवि बेलगेरे, जिनका हाल ही में निधन हुआ, वे किस राज्य से थे - कर्नाटक
- वयोवृद्ध पत्रकार और कर्नाटक के लेखक रवि बेलगेरे का हाल ही में 62 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
- वह लोकप्रिय कन्नड़ टैब्लॉयड “है बैंगलोर” के लिए काम कर रहे थे।
- लेखक को कर्नाटक साहित्य अकादमी पुरस्कार, कन्नड़ राज्योत्सव पुरस्कार और कर्नाटक मीडिया अकादमी पुरस्कार सहित कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।
- उन्होंने राज्य में ‘प्रतिष्ठा’ नाम से स्कूल भी शुरू किया था।
Current Affairs का Daily test देने के लिये इस Link पर Click करें -
07. कौन सा दिवस 19 नवम्बर को मनाया जाता है - अंतर्राष्ट्रीय पुरूष दिवस, विश्व शौचालय दिवस
- विश्व शौचालय दिवस प्रतिवर्ष 19 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाता है।
- यह दिवस लोगों और उनके समुदायों को स्वच्छता के कलंक को तोड़ने एवं स्वच्छता से संबंधित मुद्दों पर सहयोग करने के लिए प्रेरित करता है।
- यह दिवस सर्वप्रथम वर्ष 2001 में आयोजित किया गया था।
- अंतर्राष्ट्रीय पुरूष दिवस प्रतिवर्ष 19 नवंबर को आयोजन किया जाता है।
- इसका उद्देश्य मुख्य रूप से पुरूषों और लड़कों के स्वास्थ्य पर ध्यान देना, लैंगिक समानता को बढ़ावा देना तथा पुरूष रोल मॉडल्स के महत्व को उजागर करना है।
- भारत में सर्वप्रथम अंतर्राष्ट्रीय पुरूष दिवस वर्ष 2007 में आयोजित किया गया था।
Study91 के Telegram से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -
08. विश्व के सबसे शक्तिशाली गैर वितरित कम्प्यूटर सिस्टम में “परम सिद्धि” को स्थान प्रदान किया गया - 63 वां
- परम सिद्धि एक उच्च-प्रदर्शन कंप्यूटिंग-आर्टिफिशियल इेटलेजेंस (HPC-AI) सुपर कम्प्यूटर है, जिसे राष्ट्रीय सुपर कम्प्यूटिंग मिशन के तहत सी-डैक में स्थापित किया गया था।
- इसने दुनिया के शीर्ष 500 सबसे शक्तिशाली गैर-वितरित कम्प्यूटर सिस्टम सूची में 63 वां स्थान प्राप्त किया है।
- इस सुपर कम्प्यूटर की गति 5.267 पेटाफ्लॉप्स है।
- राष्ट्रीय सुपर कम्प्यूटिंग मिशन की घोषणा 2015 में की गई थी।
Study91 के Youtube Channel से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -
09. न्यूज़ीलैंड बर्ड ऑफ द ईयर 2020 प्रतियोगिता किसने जीता है - काकापो तोता
- गंभीर रूप से संकटग्रस्त काकापो तोता ने अभूतपूर्व रूप से दूसरी बार न्यूज़ीलैंड बर्ड ऑफ द ईयर 2020 प्रतियोगिता जीती है।
- ‘बर्ड ऑफ द ईयर’ प्रतियोगिता न्यूज़ीलैंड के पक्षियों के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिये न्यूज़ीलैंड के स्वतंत्र संरक्षण संगठन ‘फॉरेस्ट एंड बर्ड’ द्वारा आयोजित एक वार्षिक प्रतियोगिता है।
- न्यूज़ीलैंड के संरक्षण विभाग के अनुसार, यह तोते की सबसे भारी प्रजातियों में से एक है।
- वर्ष 2019 काकापो का सबसे सफल प्रजनन काल रहा।
- काकापो तोता (जिसका माओरी भाषा में अर्थ ‘नाइट पैरेट’ है), जिसे ‘उल्लू तोता’ के रूप में भी जाना जाता है, न्यूज़ीलैंड का रात्रिचर एवं न उड़ पाने वाला तोता है।
- वर्तमान में इनकी कुल संख्या 147 है।
- इसे IUCN की रेड लिस्ट में गंभीर रूप से संकटग्रस्त में तथा CITES में परिशिष्ट 1 में सूचीबद्ध किया गया है।
Math की Digital Class पढ़ने के लिये इस Link पर Click करें -
10. बोर्रा गुफाएं की खोज किसने की थी - विलियम किंग जॉर्ज
- ग्लोबल जियो पार्क:–
- यह एकीकृत भू-वैज्ञानिक क्षेत्र होते हैं जहाँ अंतर्राष्ट्रीय भू-गर्भीय महत्त्व के स्थलों व परिदृश्यों का सुरक्षा, शिक्षा और टिकाऊ विकास की समग्र अवधारणा के साथ प्रबंधन किया जाता है।
- भारत में एक भी भू - वैज्ञानिक स्थल इस नेटवर्क में नही शामिल है।
- हाल ही में ‘भारतीय राष्ट्रीय कला एवं सांस्कृतिक धरोहर न्यास’, विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) के ‘एर्रा मट्टी डिब्बालू’ (लाल रेत के टीले), प्राकृतिक चट्टानीय संरचनाओं, बोर्रा गुफाओं और ज्वालामुखीय ऐश निक्षेपण आदि भू-वैज्ञानिक स्थलों के लिये मान्यता प्राप्त करने का प्रयास कर रहा है।
- विशाखापत्तनम का ‘एर्रा मट्टी डिब्बालू’:-
- यह तटीय लाल तलछट के टीले हैं जो विशाखापत्तनम और भीमुनिपत्तनम के बीच स्थित हैं।
- इन टीलों की चौड़ाई 200 मीटर से 2 किलोमीटर तक है, जो तट के किनारे पाँच किलोमीटर तक विस्तृत हैं।
- इस क्षेत्र के अलावा इस प्रकार के टीलों का जमाव दक्षिण एशिया में केवल दो अन्य स्थलों- तमिलनाडु की ‘तेरी सैंड्स’ और श्रीलंका के ‘रेड कोस्टल सैंड्स’ में है।
- मंगामरिपेटा में प्राकृतिक चट्टानीय संरचनाएँ:
- यह पूर्वी घाट में थोटलाकोंडा बौद्ध स्थल के सामने मंगामरिपेटा तट पर स्थित एक प्राकृतिक चट्टानीय मेहराब/रॉक आर्क है।
- बोर्रा गुफाएँ :
- इसे ‘भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण’ संस्थान के भू-वैज्ञानिक विलियम किंग जॉर्ज द्वारा खोजा गया था।
- ये लगभग 1 मिलियन वर्ष पुरानी गुफाएँ हैं जो समुद्र तल से 1400 मीटर की ऊँचाई पर स्थित हैं।
- ज्वालामुखी ऐश/राख निक्षेपण:
- ऐसा माना जाता है कि यह अराकू (आंध्र प्रदेश) के पास 73,000 वर्ष पूर्व इंडोनेशिया में टोबा के ज्वालामुखी विस्फोट से उत्पन्न राख का निक्षेपण है।
क्लिक करें -
📲 NCERT Video देखने के लिए यहाँ क्लिक करें -
📲 Biology Digital Class Lecture - 🗞️के लिए यहाँ क्लिक करें -
📲 HINDI Digital Class Lecture - 🗞️के लिए यहाँ क्लिक करें -
📲 Physics Digital Video Class (भौतिक विज्ञान यहाँ पढ़े) -
प्रिय पाठकों,
Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं. हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है. Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है. इसीलिए Daily Current Affairs के साथ साथ आपको Daily Previous Day के प्रश्नों को Revise कराया जाता है.