img

25 September 2020 Current Affairs In Hindi

1. नाडा ने भारतीय बास्केटबॉल खिलाड़ी अर्शप्रीत सिंह भुल्लर पर डोप टेस्ट में फेल होने के कारण कितने साल का प्रतिबन्ध लगा दिया है - चार साल

  • भारतीय बास्केटबाल टीम के पूर्व कप्तान अर्शप्रीत सिंह भुल्लर भी डोप पॉजिटिव पाए गए हैं।
  • नाडा ने उन पर चार साल का प्रतिबंध लगा दिया है।
  • नाडा, वाडा के तहत काम करती है।
  • वाडा का काम डोपिंग को चेक करना है।
  • इसी मामलों में अंतिम फैसला वाडा ही करती है।
  • खिलाड़ी को यहां पर अपनी बात रखने का मौका मिलता है।


2. संसद ने किस राज्य में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए विधेयक पारित किया है - गुजरात

  • संसद ने गुजरात में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए विधेयक पारित किया है।
  • राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय विधेयक, 2020 के तहत गुजरात के गांधीनगर स्थित रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के रूप में अपग्रेड किया जाएगा।
  • यह एक बहु-विधा विश्वविद्यालय होगा।


3. DRDO ने हाल ही में ओडिशा के बालासोर में किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया है - अभ्यास मिसाइल

  • DRDO द्वारा ओडिशा के बालासोर रेंज से अभ्यास ‘हाई-स्पीड एक्सपेंडेबल एरियल टारगेट’ (High Speed Expandable Aerial Target-HEAT) का सफल उड़ान परीक्षण किया गया।
  • यह वाहन एक ड्रोन है जिसे विभिन्न मिसाइल प्रणालियों के मूल्यांकन के लिये एक लक्ष्य के रूप में उपयोग किया जाएगा।
  • आवश्यकता पड़ने पर इसका उपयोग ‘डिकॉय एयरक्राफ़्ट’ (Decoy Aircraft) के रूप में किया जा सकता है।
  • यह एक छोटे गैस टरबाइन इंजन द्वारा संचालित है।
  • इसमें मार्गदर्शन और नियंत्रण के लिये उड़ान नियंत्रण कंप्यूटर के साथ नेविगेशन के लिये MEMS आधारित इनरट्रियल नेविगेशन सिस्टम (INS) है।
  • यह दूसरी बार है जब लक्ष्य वाहन अभ्यास का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है।
  • इससे पूर्व मई 2019 में इसका सफल परीक्षण किया गया था।

Click Here To Download Our Application -

4. शुचि योजना जो एक प्रकार की मासिक धर्म स्वच्छता परियोजना है, किस राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया - कर्नाटक

  • COVID-19 के मद्देनज़र कर्नाटक सरकार द्वारा शुचि योजना जो एक प्रकार की मासिक धर्म स्वच्छता परियोजना है, के लिये कोई धनराशि आवंटित नहीं किये जाने के कारण इस योजना का क्रियान्वयन नहीं हो सका।
  • शुचि योजना (Shuchi Scheme) →
  • वर्ष 2013 - 14 में शुरू की गई यह योजना शुरूआत में केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित थी।
  • हालाँकि, वर्ष 2015 - 16 में केंद्र सरकार ने राज्यों को पूरी तरह से इस योजना की ज़िम्मेदारी उठाने के लिये कहा था।
  • शुचि योजना का उद्देश्य →
  • इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की लड़कियों में मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में जागरूकता फैलाना था। 
  • प्रत्येक वर्ष कर्नाटक सरकार इस योजना पर 49 करोड़ रुपए से अधिक खर्च कर रही है।


5. चिकित्सा उपकरण पार्क का शिलान्यास कहाँ किया जाएगा जो उच्च जोखिम वाले चिकित्सकीय उपकरणों पर आधारित होगा - केरल

  • 24 सितंबर, 2020 को केरल में देश के पहले चिकित्सा उपकरण पार्क का शिलान्यास किया जाएगा जो उच्च जोखिम वाले चिकित्सकीय उपकरणों पर आधारित होगा।
  • इस पार्क का उद्देश्य चिकित्सकीय उपकरण उद्योग को अनुसंधान एवं विकास, परीक्षण एवं मूल्यांकन जैसी सेवाओं की एक पूर्ण श्रृंखला उपलब्ध कराना है।
  • भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के श्री चित्रा तिरूनाल चिकित्सा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (Shree Chitra Tirunal Institute for Medical Sciences & Technology- SCTIMST) और केरल सरकार की औद्योगिक एवं निवेश संवर्द्धन एजेंसी केरल राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड (Kerala State Industrial Development Corporation Ltd- KSIDC) की संयुक्त पहल के आधार पर चिकित्सकीय उपकरण पार्क को केरल के तिरूवनंतपुरम ज़िले के थोनक्कल (Thonnakkal) स्थित लाइफ साइंस पार्क (Life Science Park) में स्थापित किया जाएगा।
  • वर्तमान में केरल में बहुत सी चिकित्सकीय उपकरण निर्माण कंपनियाँ हैं जिनका कारोबार 750 करोड़ रूपए वार्षिक है।
  • इनमें से ज्यादातर SCTIMST से हस्तांतरित प्रौद्योगिकी से निर्माण कार्य करती हैं।
  • SCTIMST ने पिछले तीस वर्षों से भी अधिक समय से जैव चिकित्सा उपकरण क्षेत्र के विकास में अहम योगदान दिया है और स्वयं को इस क्षेत्र के अग्रणी संस्थान के रूप में स्थापित किया है।


6. किस दिन राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती मनायी गयी - 23 सितम्बर

  • हिंदी के सुविख्यात कवि रामधारी सिंह दिनकर का जन्म 23 सितंबर, 1908 को मुंगेर (बिहार) के सिमरिया गाँव में एक छोटे से किसान परिवार में हुआ था।
  • वर्ष 1947 में भारत के स्वतंत्र होने के बाद वर्ष 1952 में जब भारत की प्रथम संसद का निर्माण हुआ तो रामधारी सिंह दिनकर को राज्यसभा के सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया और वे बिहार से दिल्ली आ गए।
  • दिनकर ओज के कवि माने जाते हैं, और उनकी भाषा अत्यंत प्रवाहपूर्ण, ओजस्वी और सरल थी।
  • दिनकर जी को उनकी पुस्तक ‘संस्कृति के चार अध्याय’ के लिये साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
  • इसके अलावा उन्हें ज्ञानपीठ पुरस्कार और पद्मभूषण से भी सम्मानित किया गया था।
  • दिनकर की प्रमुख कृतियों में हुँकार, कुरुक्षेत्र, रश्मिरथी, परशुराम की प्रतिज्ञा, उर्वशी और संस्कृति के चार अध्याय आदि शामिल हैं।

Click Here To Read Uttar Pradesh Current Affairs 

7. किन देशों के मध्य नौसैनिक अभ्यास पैसेज का आरंभ हुआ - भारत - ऑस्ट्रेलिया

  • भारतीय नौसेना और रॉयल ऑस्ट्रेलियाई नौसेना (RAN) के बीच पूर्वी हिंद महासागर रीजन में नौसैनिक अभ्यास (Passage Exercise) आरंभ हो गया है।
  • इस अभ्यास में ऑस्ट्रेलियाई की ओर से HMAS होबार्ट और भारतीय नौसेना की ओर से सह्याद्री और कर्मुक पोत शामिल होंगे।
  • पैसेज एक्सरसाइज का उद्देश्य अंतर-क्षमता को बढ़ाना, तालमेल में सुधार करना और एक-दूसरे के सर्वोत्तम प्रयासों को अपनाना है। 
  • ऑस्ट्रेलिया ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मुख्य बहुपक्षीय वायु युद्ध अभ्यास "पिच ब्लैक 2020" को  COVID-19 के विश्वव्यापी महामारी के वर्तमान प्रभावों के कारण रद्द करने का फैसला किया है।
  • अगला संस्करण 2022 के लिए निर्धारित किया गया है, जबकि 2018 में इसका अंतिम संस्करण आयोजित किया गया था।
  • नौसेना स्टाफ के प्रमुख → एडमिरल करमबीर सिंह, ऑस्ट्रेलिया की राजधानी → कैनबरा,  ऑस्ट्रेलिया प्रधान मंत्री → स्कॉट जॉन मॉरिसन


8. प्रत्येक वर्ष किस दिन को भारतीय सेना के द्वारा हाइफा दिवस के रुप में मनाया जाता है - 23 सितंबर

  • हाइफा दिवस का मुख्य उद्देश्य हाइफा के युद्ध में लड़ने वाले भारतीय सैनिकों के प्रति सम्मान प्रकट करना है।
  • हाइफा का युद्ध 23 सितंबर, 1918 को हुआ था।
  • जिसमें जोधपुर, मैसूर तथा हैदराबाद के सैनिकों, जो कि 15 इंपीरियल सर्विस कैवलरी ब्रिगेड का हिस्सा थे, ने मित्र राष्ट्रों की ओर से प्रथम विश्वयुद्ध में भाग लेकर जर्मनी व तुर्की के आधिपत्य वाले इज़राइल के हाइफा शहर को मुक्त करवाया था।
  • इस युद्ध में लड़ने वाले सैनिकों को सम्मान देते हुए भारत सरकार ने दिल्ली स्थित विख्यात तीन मूर्ति मेमोरियल को तीन मूर्ति हाइफा मेमोरियल के रूप में पुनः नामित किया है।

Click Here To Buy Delhi Police Constable Paid Course 

9. “Voices of Dissent” नामक एक नई पुस्तक के नये लेखक कौन है - रोमिला थापर

  • इतिहासकार रोमिला थापर द्वारा लिखी गई “Voices of Dissent” नामक एक नई पुस्तक पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया और सींगल बुक्स द्वारा संयुक्त रूप से प्रकाशित की जाएगी।
  • इस पुस्तक को अक्टूबर 2020 में प्रकाशित किया जाना है।
  • यह पुस्तक एक ऐतिहासिक निबंध है जो नागरिकता कानून और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के खिलाफ भारत में हालिया विरोध पर केंद्रित होने के साथ-साथ इसकी अभिव्यक्ति और इसके रूपों पर सार्वजनिक प्रतिक्रिया सहित असंतोष के बारे बताती है।
  • रोमिला थापर लखनऊ, उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं।
  • उनके कामों में A History of India (1966), Interpreting Early India (1992), Early India: From the Origin to AD 1300 (2003) शामिल हैं।
  • उन्हें दिसंबर 2008 में Kluge Prize दिया गया।
  • उन्हें 2005 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था, जिसे लेने से उन्होंने इंकार कर दिया था, जिसमे उन्होंने कहा कि वो किसी भी "राष्ट्रीय पुरस्कार" को स्वीकार नहीं करने का संकल्प लिये है।


10. आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन योजना (एबी-पीएमजेएवाई) के कार्यान्वयन के लिए भारत सरकार ने किस निकाय का गठन किया है - राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण

  • आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) भारत सरकार की एक पहल है, जो गरीब और कमजोर परिवारों को स्वास्थ्य मुद्दों का मुकाबला करने के लिए आवश्यक स्वास्थ्य देखभाल सेवा प्रदान करती है।
  • केंद्र सरकार ने नीति निर्माण, कार्यान्वयन तंत्र, एबी-पीएमजेएवाई के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए राज्य सरकारों के साथ समन्वय के लिए सोसायटी पंजीकरण अधिनियम, 1860 के तहत एक स्वायत्त इकाई ‘राष्ट्रीय स्वास्थ्य एजेंसी’ की स्थापना की थी।
  • बाद में, आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना को लागू करने के लिए जिम्मेदार शीर्ष निकाय के रूप में इसे ‘राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण’ में बदल दिया गया।

क्लिक करें - 

📲 NCERT Video देखने के लिए यहाँ क्लिक करें -

📲 Biology Digital Class Lecture - 🗞️के लिए यहाँ क्लिक करें -  

📲 HINDI Digital Class Lecture - 🗞️के लिए यहाँ क्लिक करें -  

📲 Physics Digital Video Class (भौतिक विज्ञान यहाँ पढ़े) -

प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं. हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है. Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है. इसीलिए Daily Current Affairs के साथ साथ आपको Daily Previous Day के प्रश्नों को Revise कराया जाता है.



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book