26 September 2020 Current Affairs In Hindi
1. कौन राफेल उड़ाने वाली पहली महिला पायलट बनी - शिवांगी सिंह
- शिवांगी सिंह राफेल विमान उड़ाने वाली पहली महिला पायलट बन गई हैं।
- शिवांगी की पोस्टिंग इस समय राजस्थान में है।
- 10 सितंबर 2020 को पांच राफेल लड़ाकू विमानों की पहली खेप अंबाला एयरबेस पर औपचारिक रूप से भारतीय वायुसेना में शामिल की गई थी।
- ये विमान वायुसेना के 17वें स्क्वाड्रन, ‘गोल्डन एरो’ का हिस्सा बने।
- भारत ने फ्रांस के साथ 36 राफेल लड़ाकू विमानों का सौदा किया है।
- शिवांगी सिंह दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड में 2013 में उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।
- वे अंबाला में भारत के सर्वश्रेष्ठ फाइटर पायलटों में से एक विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के साथ भी रह चुकी हैं।
2. संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम टुंजा इको-जेनरेशन द्वारा भारत के क्षेत्रीय राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है - ख़ुशी चिंदालिया
- 17 वर्षीय ख़ुशी चिंदालिया को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP) टुंजा इको-जेनरेशन द्वारा भारत के क्षेत्रीय राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है मात्र 17 साल की उम्र की ख़ुशी को पर्यावरण के संरक्षण में उनके योगदान के लिए भारत का 'ग्रीन एंबेसडर' नामित किया गया है।
- महत्वपूर्ण रूप से, ख़ुशी भारत के उन 100 युवाओं में से एक है, जिनके निबंधों को यूनेस्को की पुस्तक में छापा जाएगा।
- वह फरवरी 2021 तक विभिन्न पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रमों पर TEG के साथ काम करेगी।
- UNEP का मुख्यालय → नैरोबी, कीनिया
- UNEP के अध्यक्ष → इंगर एंडरसन
- UNEP की स्थापना → 5 जून 1972
3. विश्व फार्मासिस्ट दिवस कब मनाया जाता है - 25 सितम्बर
- विश्व फार्मासिस्ट दिवस विश्व स्तर पर प्रतिवर्ष 25 सितंबर को मनाया जाता है।
- यह दिन स्वास्थ्य सुधार में एक फार्मासिस्ट की भूमिका के बारे में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए मनाया जाता है।
- इस वर्ष का विषय "ट्रांसफॉर्मिंग ग्लोबल हेल्थ (Transforming global health)" है।
- इंटरनेशनल फ़ार्मास्यूटिकल फ़ेडरेशन का मुख्यालय → हेग, नीदरलैंड
- स्थापना → 25 सितम्बर1912
- अध्यक्ष → डोमिनिक जॉर्डन
Click Here To Download Our Application -
4. टाइम मैगज़ीन ने टाइम 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची 2020 में शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय कौन है - प्रधानमंत्री मोदी
- टाइम मैगज़ीन ने टाइम 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची 2020 जारी की है जिसमें प्रधानमंत्री - श्री नरेंद्र मोदी इस सूची में एकमात्र राजनेता हैं।
- 2014 में सत्ता में आने के बाद उन्हें इसके लिए चौथी बार नामित किया गया है।
- सूची में पांच श्रेणियों में लोगों का नाम दिया गया है → पायनियर्स, कलाकार, नेता, टाइटन्स, आइकन
- प्रोफेसर रविन्द्र गुप्ता (पायनियर्स), क्लीनिकल माइक्रोबायोलॉजी के प्रोफेसर हैं और एचआईवी के इलाज के लिए काम कर चुके हैं।
- आयुष्मान खुराना (कलाकार)।
- बिल्किस (आइकन), 'शाहीन बाग से दादी'।
5. सुरेश अंगड़ी का निधन 23 सितंबर 2020 को हो गया, वह किस मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री थे - रेल
- वह 65 साल के थे और कर्नाटक के बेलगाम से लोकसभा सदस्य थे।
- वह चार बार सांसद रह चुके थे।
- उन्हें 11 सितंबर को कोरोना डिटेक्ट हुआ था & 23 सितंबर को उनका निधन हो गया।
- सुरेश अंगड़ी, मोदी सरकार के मंत्रिमंडल के पहले सदस्य हैं, जिनकी कोविड-19 की वजह से जान गई है।
- अगर बात सांसद की होगी, तो वह राज्यसभा सांसद अशोक गस्ती के बाद दूसरे सांसद है, जिनकी मौत कोरोना की वजह से हुई है।
6. ड्रग रेगुलेटर ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने भारत के पहले पेपर-स्ट्रिप कोविड-19 टेस्ट को मंजूरी दी, इसका क्या नाम है - ‘फेलुदा’
- यह मात्र 30 मिनट में जांच रिजल्ट बता देता है, इसे CSIR- काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च और टाटा ग्रुप की रिसर्च टीम ने डेवलप किया है।
- टीम का नेतृत्व डॉ. देबज्योति चक्रबर्तीए, सौविक मैत्री कर रहे थे।
- इस टेस्ट का नाम फिल्ममेकर सत्यजीत रे के काल्पनिक जासूसी चरित्र फेलुदा के नाम पर रखा गया है।
- फेलुदा और उनके दो काल्पनिक साथी बंगाली साहित्य के प्रमुख किरदार बने रहे।
- फेलुदा टेस्ट प्रेग्नेंसी स्ट्रिप टेस्ट की तरह है, वायरस होगा तो कलर बदल जाएगा।
- डॉ. देबोज्योति चक्रबर्ती के मुताबिक Cas9 प्रोटीन को बारकोड किया गया है।
- ताकि वह मरीज के जेनेटिक मटेरियल में कोरोनावायरस सिकवेंस का पता लगा सकें।
- इसके बाद Cas9-SARS-CoV2 कॉम्प्लेक्स को पेपर स्ट्रिप पर रखा जाता है, जहां दो लाइन (एक कंट्रोल, एक टेस्ट) बताती है कि मरीज को कोविड-19 है या नहीं।
- फेलुदा टेस्ट पर 500 रुपए खर्च आता है।
- फेलुदा स्वदेशी सीआरआईएसपीआई जीन-एडिटिंग टेक्नोलॉजी पर आधारित है।
Click Here To Read Uttar Pradesh Current Affairs
7. “Kitchens Of Gratitude” नामक बुक किसके द्वारा लिखी गई है - विकास खन्ना
- विकास खन्ना एक भारतीय मिशेलिन स्टार शेफ और फिल्म निर्माता भी है।
- विकास खन्ना ने इस बुक में अपनी खाना-खिलाने की पहल फीड इंडिया के बारे लिखा है।
- विकास खन्ना ने इस अभियान को न्यूयॉर्क के मैनहट्टन में स्थित अपने घर से शुरू किया।
- विकास खन्ना को इस पहल के लिए अक्टुबर 2020 में एशिय गेम चेंजर पुरस्कार से नवाजा जाएगा।
- इनके अलावा 5 और लोगों को यह पुरस्कार दिया जायेगा।
- लेकिन विकास खन्ना इन सब में अकेले भारतीय है।
- इस बुक को 2021 तक रिलीज कर दिया जायेगा।
8. भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) के 51वे संस्करण का आयोजन कब से कब तक होगा - 16 से 24 जनवरी 2021
- भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) के 51वे संस्करण का आयोजन इस साल 20 से 28 नवम्बर की जगह अगले साल 16 से 24 जनवरी तक किया जाएगा।
- सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने एक बयान में 24 सितम्बर 2020 को कहा कि गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से इस विषय पर चर्चा करने के बाद इफ्फी का आयोजन टालने का फैसला किया गया।
- सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि कोरोना महामारी (कोविड-19) की स्थिति को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया।
- प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव दिशानिर्देश और नियमों के अनुरूप गोवा में 16 जनवरी से 24 जनवरी 2021 तक संयुक्त रूप से महोत्सव का आयोजन करने का फैसला किया गया है।
Click Here To Buy Delhi Police Constable Paid Course
9. सोमालिया के नए प्रधान मंत्री कौन बने - मोहम्मद हुसैन रोबल
- सोमालिया के राष्ट्रपति, मोहम्मद अब्दुल्लाही मोहम्मद ने मोहम्मद हुसैन रोबल को सोमालिया के नए प्रधान मंत्री के रूप में नियुक्त किया है।
- वह पूर्व प्रधानमंत्री हसन अली खैरे का स्थान लेंगे, जिन्हें फरवरी 2021 से पहले पूर्णत: पूरी तरह से लोकतांत्रिक चुनावों का मार्ग प्रशस्त करने में विफल होने के कारण जुलाई में संसद द्वारा पद से हटाने के लिए वोट दिया गया था।
- राष्ट्रपति फरमाजो की अध्यक्षता में सत्र में भाग लेने वाले सभी 215 सांसदों ने पीएम के रूप में हुसैन रोबल की नियुक्ति के समर्थन में वोट किया।
- सोमालिया की राजधानी → मोगादिशु
- सोमालिया की मुद्रा → सोमाली शिलिंग
10. विश्व समुद्री दिवस कब मनाया जाता है - सितंबर माह के अंतिम वृहस्पतिवार को
- प्रत्येक वर्ष सितंबर माह के अंतिम वृहस्पतिवार को “विश्व समुद्री दिवस” के रुप में मनाया जाता है।
- इस दिवस के मनाने के उद्देश्य समुद्री सुरक्षा तथा समुद्री उद्योग पर प्रकाश डालना है।
- विश्व समुद्री दिवस 2020 की थीम
- इस वर्ष विश्व समुद्री दिवस का विषय (थीम) ‘सतत गृह के लिए सतत शिपिंग’ (Sustainable Shipping for a Sustainble Planet) है।
- पहली बार इस दिवस को 1978 में मनाया गया था।
- यह दिवस अंतर्राष्ट्रीय सामुद्रिक संगठन (IMO) द्वारा मनाया जाता है।
- IMO की स्थापना संयुक्त राष्ट्र की एक विशिष्ट एजेंसी के रुप में वर्ष 1959 में हुई थी।
- इसका मुख्यालय लंदन में है।
क्लिक करें -
📲 NCERT Video देखने के लिए यहाँ क्लिक करें -
📲 Biology Digital Class Lecture - 🗞️के लिए यहाँ क्लिक करें -
📲 HINDI Digital Class Lecture - 🗞️के लिए यहाँ क्लिक करें -
📲 Physics Digital Video Class (भौतिक विज्ञान यहाँ पढ़े) -
प्रिय पाठकों,
Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं. हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है. Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है. इसीलिए Daily Current Affairs के साथ साथ आपको Daily Previous Day के प्रश्नों को Revise कराया जाता है.