img

28 November 2020 Current Affairs In Hindi


01. उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने ‘विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश-2020’ को मंजूरी दे दी है, इसके तहत अधिकतम कितने साल की सजा का प्रावधान है - दस साल

  • अध्‍यादेश की मुख्‍य बातें –
  • लालच ,झूठ बोलकर या ज़ोर ज़बरदस्ती किये गए धर्म परिवर्तन या शादी के लिए किए गए धर्म परिवर्तन को अपराध माना जाएगा।
  • नाबालिग, अनुसूचित जाति-जनजाति की महिला के धर्मपरिवर्तन पर कड़ी सजा होगी।
  • सामूहिक धर्म परिवर्तन कराने वाले सामाजिक संगठनों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
  • धर्म परिवर्तन के साथ अंतर धार्मिक शादी करने वाले को साबित करना होगा कि उसने इस कानून को नही तोड़ा।
  • लड़की का धर्म बदलकर की गई शादी को शादी नही माना जायेगा।
  • ज़बरदस्ती प्रलोभन से किया गया धर्म परिवर्तन संज्ञेय और गैर जमानती अपराध एवं कानून तोड़ने पर सजा होगी।
  • इस कानून को तोड़ने पर कम से कम 15 हज़ार रुपये जुर्माना और एक से पांच साल तक की सज़ा होगी।
  • यही काम नाबालिग या अनुसूचित जाति या जनजाति की लड़की के साथ करने में कम से कम 25 हज़ार रुपये जुर्माना और 3 से दस साल तक की सज़ा होगी।
  • गैरकानूनी सामूहिक धर्म परिवर्तन में कम से कम पचास हज़ार रुपये जुर्माना और तीन से दस साल तक की सजा होगी।
  • धर्म परिवर्तन के लिए तयशुदा फॉर्म भरकर दो महीने पहले डीएम को देना होगा ,इसे न मानने पर छह महीने से तीन साल की सज़ा और कम से कम दस हज़ार रुपये जुर्माना होगा।


Study91 के Facebook Page से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -

02. किस फिल्म को ऑस्कर के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के तौर चुना गया है - जल्लीकट्टू
  • मलयालम फिल्म ल्लीकट्टू को विदेशी भाषा की फिल्म श्रेणी में ऑस्कर के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के तौर पर चुना गया है।
  • लिजो जोस पेलिसरी द्वारा निर्देशित यह फिल्म, एक बैल के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने निर्धारित वध की पूर्व संध्या पर दूरदराज के एक पहाड़ी गांव में एक बूचड़खाने से भाग जाता है।
  • इस फिल्म को सर्वसम्मति से हिंदी, मराठी और अन्य भाषाओं की 27 प्रविष्टियों में से चुना गया था।
  • जल्लीकट्टू फिल्म का नाम दक्षिण में लोकप्रिय और विवादास्पद बुल-टेमिंग कार्यक्रम से लिया गया है।
  • इसमें अभिनेता एंटनी वर्गीस, चेम्बन विनोद जोस, सैंथी बालाचंद्रन और साबुमॉन अब्दुसमद जैसे कलाकारों ने दमदार अभिनय किया है।


Delhi Police Paid Course को Join करने के लिये इस Link पर Click करें -

03. चीन द्वारा चंद्रमा की सतह से चट्टानों और मलबों के नमूने लाने के लिए रोबोटिक स्पेसक्राफ्ट लांच किया - 'Chang’e 5'
  • चीन ने "पहली बार चांद पर नमूनों" को एकत्र करने के लिए ऐतिहासिक मून मिशन 'Chang’e 5' लॉन्च किया है। 
  • इस मिशन का उद्देश्य लुनार नमूनों से संबंधित ऑन-साइट विश्लेषण डेटा प्राप्त करने के साथ-साथ चांद से इकठ्ठा किए नमूनों का व्यवस्थित और दीर्घकालिक प्रयोगशाला विश्लेषण करना है।
  • यह 40 से अधिक वर्षों में दुनिया का पहला मून-सैंपल मिशन है।
  • अब तक, केवल दो राष्ट्र, अमेरिका और सोवियत संघ चांद नमूना एकत्र करने में कामयाब रहे हैं।
  • आखिरी मिशन 1976 में सोवियत संघ का लूना 24 मिशन था।


Study91 के Application को Download करने के लिये इस Link पर Click करें -

04. केंद्रीय आईटी मंत्री ने किस सरकारी एप्लिकेशन का अंतर्राष्ट्रीय संस्करण लॉन्च किया है - UMANG
  • केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, यूएई, नीदरलैंड, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड सहित विदेश मंत्रालय के समन्वय में UMANG के अंतर्राष्ट्रीय संस्करण को लांच किया।
  • UMANG (यूनिफाइड मोबाइल एप्लिकेशन फॉर न्यू-एज गवर्नेंस) के तीन वर्ष पूरे होने के अवसर और 2000 से अधिक सेवाओं के माइल स्टोन को चिह्नित करने के लिए एक ऑनलाइन सम्मेलन आयोजित किया गया था।
  • यह एप्प भारतीय अंतर्राष्ट्रीय छात्रों, एनआरआई और भारतीय पर्यटकों को सरकार की सेवाओं का लाभ उठाने में मदद करेगा।


Current Affairs का Daily test देने के लिये इस Link पर Click करें -

05. हाल ही में भारतीय आई.टी. उद्योग के पिता कहे जाने वाले TCS के पहले CEO का निधन हो गया, उनका नाम है - फकीरचंद कोहली
  • एफसी कोहली, जिन्हें ‘भारतीय आई.टी. उद्योग के पिता’ के रूप में भी जाना जाता है, का 96 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
  • वह टाटा कंसल्टेंसी सर्विस के संस्थापक थे।
  • वह 1969 में सीईओ के रूप में टीसीएस में शामिल हुए थे।
  • वह कंप्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष थे।
  • उन्होंने 1976 में सिंगापुर में और 1988 में नई दिल्ली में आयोजित दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्रीय कंप्यूटर सम्मेलन की अध्यक्षता की थी।
  • वह 1995-96 तक नैसकॉम के अध्यक्ष भी रहे।
  • उन्हें भारत के आईटी क्षेत्र में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए याद किया जाएगा।


Study91 के Telegram से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -

06. अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कार जीतने वाली भारत की पहली वेब-सीरीज़ कौन बनी - दिल्ली क्राइम
  • OTT प्लेटफार्म Netflix शो दिल्ली क्राइम ने 48 वें अंतर्राष्ट्रीय एमी अवार्ड्स 2020 में बेस्ट ड्रामा सीरीज़ का पुरस्कार जीता है।
  • दिल्ली क्राइम अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कार जीतने वाली भारत की पहली वेब-सीरीज़ है।
  • यह शो रिची मेहता द्वारा लिखित और निर्देशित है और इसमें अभिनेत्री शेफाली शाह ने मुख्य किरदार निभाया हैं।


Study91 के Youtube Channel से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -

07. किस सिख गुरु का शहादत दिवस नवंबर के महीने में ‘शहीद दिवस’ के रूप में मनाया जाता है - गुरु तेग बहादुर
  • गुरु तेग बहादुर के शहादत दिवस को पूरे देश में हर साल 24 नवंबर को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है।
  • 1675 में सिखों के दस गुरुओं में से नौवें गुरु तेग बहादुर को मृत्युदंड दिया गया था।
  • वे गुरु हरगोबिंद के सबसे छोटे पुत्र थे।
  • उन्होंने गुरु ग्रंथ साहिब में कई भजनों में भी योगदान दिया था।
  • गुरु तेग बहादुर ने औरंगजेब के शासन के दौरान इस्लाम में गैर-मुस्लिमों के जबरन धर्मांतरण का विरोध किया था
  • दिल्ली में मुगल सम्राट औरंगजेब के आदेश पर 1675 में उनकी सार्वजनिक रूप से हत्या कर दी गई थी।
  • दिल्ली स्थित गुरुद्वारा सिस गंज साहिब और गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब उनके प्राणदण्ड और दाह संस्कार के स्थल हैं।


Math की Digital Class पढ़ने के लिये इस Link पर Click करें -

08. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) का नया अध्यक्ष किसे चुन लिया गया है - ग्रेग बार्कले
  • ऑकलैंड के कमर्शियल वकील और वर्ष 2012 से न्यूजीलैंड क्रिकेट के निदेशक ग्रेग बार्कले को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद का नया अध्यक्ष चुन लिया गया है।
  • बार्कले भारत के शशांक मनोहर की जगह लेंगे जिन्होंने जुलाई 2020 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद इमरान ख्वाजा इस पद पर अंतरिम चेयरमैन के रूप में कार्यत है।
  • ICC के सीईओ: मनु साहनी
  • ICC का मुख्यालय: दुबई, संयुक्त अरब अमीरात


Study91 के Facebook Page से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -

09. लैंडलाइन फोन से मोबाइल पर कॉल करते समय मोबाइल नंबर से पहले कौन सा अंक लगाना 15 जनवरी 2021 से अनिवार्य होगा - 0
  • ट्राई (टेलीफोन रेग्‍यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया) की सिफारिश पर दूरसंचार विभाग ने इसे लागू करने का फैसला किया है।
  • सभी फिक्स्ड लाइन से मोबाइल पर फोन करने के लिए 15 जनवरी, 2021 से नंबर से पहले ‘0’ लगाना अनिवार्य होगा।
  • लैंडलाइन से लैंडलाइन, मोबाइल से लैंडलाइन और मोबाइल से मोबाइल पर फोन करने में कोई बदलाव नहीं होगा।
  • दरअसल, अभी 10 अंकों का मोबाइल नंबर होता है।
  • आने वाले समय में मोबाइल नंबर की जरूरत और बढ़ने वाले है।
  • ऐसे में यह अंक 11 होने की संभावना है।
  • इसलिए ऐसा किया गया है।


नितिन सर के द्वारा लिखी गयी सभी विषय की Hand Written Notes के लिये इस Link पर Click करें -

10. किस देश ने ‘मुक्त आकाश निगरानी संधि’ (Open Skies Treaty) से औपचारिक रूप से खुद को हटा लिया है - अमेरिका
  • अमेरिकी सरकार ने 22 नवंबर 2020 को इससे बाहर होने की घोषणा की है।
  • हालांकि इससे पहले 21 मई 2020 को अमेरिका ने इससे अलग होने का ऐलान किया था, लेकिन अब औपचारिक रूप से अलग हो गया है।
  • यह ट्रीटी 24 मार्च 1992 में हेल्‍सिंकी में साइन की गई थी तथा 2002 में लागू हुई जिसमें संधि में 34 देश शामिल थे।
  • इसके तहत ट्रीटी में शामिल देश एक-दूसरे देशों में प्‍लेन (एयरक्राफ्ट) से मिलीटरी एक्टिविटीज की जांच कर सकता है।
  • यह प्‍लेन बिना वेपन का होता है।
  • निगरानी सेंसर लगे होते हैं।
  • यह जांच पड़ताल कर पाता है कि दूसरे देश में क्‍या हो रहा है।
  • यूएस इस ट्रीटी से क्‍यों हट रहा है?
  • अमेरिका का आरोप है कि रूस इस ट्रीटी को नहीं मान रहा है।
  • चूंकि दुनिया का सबसे बड़ा देश रूस है, तो यहां पर निगरानी करना आसान भी नहीं है।
  • दूसरी बात है कि अब सैटलाइट इतने कैपेबल हो चुके हैं, कि अंतरिक्ष से ही किसी भी देश की मिलिट्री एक्टिविटी की निगरानी की जा सकती है।


क्लिक करें - 

📲 NCERT Video देखने के लिए यहाँ क्लिक करें -

📲 Biology Digital Class Lecture - 🗞️के लिए यहाँ क्लिक करें -  

📲 HINDI Digital Class Lecture - 🗞️के लिए यहाँ क्लिक करें -  

📲 Physics Digital Video Class (भौतिक विज्ञान यहाँ पढ़े) -

प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं. हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है. Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है. इसीलिए Daily Current Affairs के साथ साथ आपको Daily Previous Day के प्रश्नों को Revise कराया जाता है.



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book