img

30 November 2020 Current Affairs In Hindi
01. 29 नवंबर को हर वर्ष कौन सा अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है - फिलीस्तीनी लोगो के साथ अंतर्राष्ट्रीय एकजुटता दिवस
  • 29 नवंबर को हर वर्ष फिलीस्तीनी लोगो के साथ अंतर्राष्ट्रीय एकजुटता दिवस अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है।
  • इस दिन 1947 में महासभा ने फिलिस्ती के विभाजन के प्रस्ताव को अपनाया था।


Study91 के Facebook Page से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -

02. भारत की अध्यक्षता में 30 नवंबर को कौन सी बार एससीओ (शंघाई सहयोग संगठन) बैठक आयोजित की जाएगी - पहली बार
  • भारत की अध्यक्षता में 30 नवंबर को पहली बार एससीओ (शंघाई सहयोग संगठन) बैठक आयोजित की जाएगी।
  • उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू को 30 नवंबर को वर्चुअल माध्यम से एससीओ परिषद की 19वीं  बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
  • इस बैठक में रूस, चीन, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान के शंघाई सहयोग संगठऩ (एससीओ) सदस्य देश हिस्सा लेंगे।


Delhi Police Paid Course को Join करने के लिये इस Link पर Click करें -

03. राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव के दसवें संस्करण का उद्घाटन किस राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश में किया गया है - त्रिपुरा
  • त्रिपुरा में राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म समारोह के दसवें संस्करण का उद्घाटन किया गया है।
  • यह फेस्टिवल वर्चुअल मोड में आयोजित किया जाएगा।
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के तहत एक स्वायत्त एजेंसी, ‘विज्ञानप्रसार’ इस फेस्टिवल का आयोजन करती रही है।
  • इस साल, विज्ञान प्रसार त्रिपुरा स्टेट काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के साथ सहयोग कर रहा है।


Study91 के Application को Download करने के लिये इस Link पर Click करें - 

04. ‘RE-INVEST 2020’, एक निवेश बैठक जो हाल ही में ख़बरों में देखी गई थी, किस केंद्रीय मंत्रालय द्वारा आयोजित की जा रही है - नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
  • नवीकरणीय ऊर्जा में निवेश को बढ़ावा देने के लिए केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) द्वारा RE-INVEST (Renewable Energy Investors Meet & Expo) का आयोजन किया जा रहा है।
  • इस बैठक का तीसरा संस्करण 26 से 28 नवंबर, 2020 तक ‘Innovations for Sustainable Energy Transition’ की थीम पर आयोजित किया जा रहा है।
  • इस वर्चुअल मीटिंग का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेगे, इस बैठक के पहले दो संस्करण 2015 और 2018 में आयोजित किए गए थे।


Current Affairs का Daily test देने के लिये इस Link पर Click करें -

05. वर्तमान समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोयले के भंडार मामले में भारत का स्थान है - पांचवे
  • भारत कोयले के भंडार के मामले में विश्व में पाँचवें स्थान पर है।
  • यह भंडार उत्खनन पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस मंत्रालय के अंतर्गत “हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय” द्वारा नियंत्रित किया जाता है।
  • हाल ही में भारत सरकार ने कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited-CIL) को 2MMSCB (Million Metric Standard Cubic Metres) प्रतिदिन कोलबेड मीथेन के उत्पादन का निर्देश दिया है।


Study91 के Telegram से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -

06. हाल ही में अर्थशास्त्री जेम्स वोल्फेंसन का निधन हो गया , उनका सम्बन्ध है - विश्व बैंक के पूर्व अध्यक्ष
  • अर्थशास्त्री जेम्स वोल्फेंसन, जिन्होंने 10 साल तक विश्व बैंक के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया, का निधन हो गया।
  • उन्होंने 1995 से 2005 तक विश्व बैंक समूह के नौवें अध्यक्ष के रूप में कार्य किया था।
  • अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के साथ मिलकर, वोल्फेंसन ने 1996 में एक कार्यक्रम Heavily Indebted Poor Countries Initiative देशों की पहल शुरू की,जिसने अंततः दुनिया के 27 सबसे गरीब देशों को ऋण राहत में $ 53 बिलियन से अधिक की राशि प्रदान की।


Study91 के Youtube Channel से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -

07. केंद्र की 'मेक इन इंडिया' पहल के तहत स्थापित सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना पूरी हो गई है, यह स्थित है - लेह
  • केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में, लेह IAF स्टेशन पर केंद्र की 'मेक इन इंडिया' पहल के तहत स्थापित सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना पूरी हो गई है।
  • इस परियोजना की अवधारणा मेक इन इंडिया के तहत की गई थी, और इसे जीवाश्म ईंधन और पारंपरिक तरीकों के लिए स्थायी ऊर्जा विकल्प प्रदान करने के लिए निष्पादित किया गया था।
  • इस परियोजना का नाम 'सोलर फोटो वोल्टाइक पॉवरप्लांट 1.5 मेगावाट का प्रावधान' ( 'Provision of Solar Photo Voltaic Powerplant 1.5 MW') है
  • इसे 31 मार्च, 2021 की समय सीमा पूरी होने से 12 महीने पहले ही पूरा कर लिया गया है।
  • यह केंद्रीय और नवीन ऊर्जा मंत्रालय द्वारा निर्धारित के रूप में रक्षा क्षेत्रों के लिए 300 मेगावाट और लेह क्षेत्र के लिए 14 मेगावाट के लक्ष्य के लिए अब तक की सबसे बड़ी स्थापित सौर परियोजना है।
  • इस 122 करोड़ रुपये की लागत वाली परियोजना का उद्घाटन हाल ही में पश्चिमी वायु कमान के कमांडर-इन-चीफ एयर मार्शल वी आर चौधरी ने किया था।
  • लद्दाख के लेफ्टिनेंट गवर्नर: राधा कृष्ण माथुर।


Math की Digital Class पढ़ने के लिये इस Link पर Click करें -

08. वह राज्य सरकार, जिसके द्वारा पंचायतों में दिव्यांगों (Differently Abled) के लिये आरक्षण का प्रावधान किया गया - छत्तीसगढ़
  • हाल ही में छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य की पंचायतों में दिव्यांगों (Differently Abled) के लिये आरक्षण का प्रावधान करने का निर्णय लिया है।
  • वर्तमान समय में छत्तीसगढ़ राज्य में दिव्यांगों की संख्या राज्य की कुल जनसंख्या का 6 प्रतिशत है।
  • ज्ञात रहे कि संविधान की सातवीं अनुसूची के तहत राज्य सूची (State List) के विषयों में दिव्यांगों तथा बेरोज़गारों के संबंध में प्रावधान दिये गए हैं।


Study91 के Facebook Page से जुड़ने के लिये इस Link पर Click करें -

09. हाल ही में जारी FIFA की नवीनतम रैंकिंग में भारत किस पायदान पर है - 104th
  • इन्डियन नेशनल टीम, FIFA की नवीनतम रैंकिंग में 104 वें स्थान पर पहुंच गई है। अक्टूबर 2020 की रैंकिंग में भारतीय टीम 108 वें स्थान पर थी।
  • टॉप 5 देश  बेल्जियम >  फ्रांस> ब्राजील > इंग्लैंड > पुर्तगाल है।
  • फीफा के अध्यक्ष: गियान्नी इन्फेंटिनो
  • स्थापित: 21 मई 1904
  • मुख्यालय: ज़्यूरिख़, स्विट्जरलैंड।


नितिन सर के द्वारा लिखी गयी सभी विषय की Hand Written Notes के लिये इस Link पर Click करें -

10. किस देश के प्रधानमंत्री को नोबेल शांति पुरस्कार 2021 के लिए नामित किया गया है - इज़राइल
  • इज़राइल के प्रधानमंत्री, बेंजामिन नेतन्याहू और अबू धाबी के क्राउन प्रिंस, मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को अपने देशों के बीच पारस्परिक रणनीतिक और राजनयिक संबंधों की स्थापना में उनके महत्त्वपूर्ण योगदान के लिए नोबेल शांति पुरस्कार 2021 के लिए नामित किया गया है।
  •  इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, 25 नवंबर, 2020 को नोबेल शांति पुरस्कार विजेता, लॉर्ड डेविड ट्रिम्बल ने नोबेल शांति पुरस्कार 2021 के लिए प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अबू धाबी के क्राउन प्रिंस की उम्मीदवारी प्रस्तुत की।
  • उत्तरी आयरलैंड के पूर्व मंत्री लॉर्ड डेविड ट्रिम्बल ने वर्ष 1998 में नोबेल शांति पुरस्कार जीता था जो उन्हें दूसरों को इस शांति पुरस्कार के लिए नामित करने का विशेषाधिकार देता है।


क्लिक करें - 

📲 NCERT Video देखने के लिए यहाँ क्लिक करें -

📲 Biology Digital Class Lecture - 🗞️के लिए यहाँ क्लिक करें -  

📲 HINDI Digital Class Lecture - 🗞️के लिए यहाँ क्लिक करें -  

📲 Physics Digital Video Class (भौतिक विज्ञान यहाँ पढ़े) -

प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं. हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है. Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है. इसीलिए Daily Current Affairs के साथ साथ आपको Daily Previous Day के प्रश्नों को Revise कराया जाता है.



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book