img

                                                           30 September 2020 Current Affairs In Hindi

1. हाल ही में केन्द्रीय रेल मंत्री पियूष गोयल द्वारा गूगल आर्ट्स और संस्कृति संघ के सहयोग से भारतीय रेलवे का कौन सा प्रोजेक्ट लांच किया गया - रेल हेरिटेज डिजिटाइजेशन परियोजना

  • इस परियोजना का उद्देश्य ऑनलाइन कथावाचन मंच में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय दर्शकों के लिए भारत की रेल विरासत को प्रदर्शित करना है।
  • यह न केवल भारत में बल्कि संभवतः पूरे एशिया प्रशांत क्षेत्र में सबसे बड़ी सांस्कृतिक विरासत डिजिटलीकरण परियोजना है।
  • 1. चाबहार-ज़ाहेदान रेलवे प्रोजेक्ट - भारत तथा इरान के मध्य का रेलवे प्रोजेक्ट।
  • 2. अगरतला-अखौरा रेल परियोजना- भारतीय रेलवे को बांग्लादेश रेलवे से जोड़ने के लिहाज से 15 किलोमीटर लंबी अगरतला-अखौरा रेल परियोजना।
  • 3. बिलासपुर-मनाली-लेह लाइन को राष्ट्रीय परियोजना- भारत-चीन सीमा से लगता हुआ यह विश्व का सबसे ऊंचा रेल मार्ग होगा।


2. हाल ही में एक प्रसिद्ध शिकागो ब्लूज़ गिटारवादक का निधन हो गया है इनका नाम था - ओटिस रस

  • उत्साही संगीत, संगीतकारों की पीढ़ियों को प्रभावित करने वाले प्रसिद्ध शिकागो ब्लूज़ गिटारवादक ओटिस रश का निधन हो गया है।
  • इनकी उम्र 84 वर्ष थी।
  • ओटिस रश ने 1999 में "Any Place I'm Going." के लिए सर्वश्रेष्ठ पारंपरिक ब्लूज़ रिकॉर्डिंग के लिए ग्रैमी जीता था।
  • रश को 1984 में ब्लूज़ फाउंडेशन हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था।

Click Here To Download Our Application -

3. किस IIT संस्थान के शोधकर्ताओं ने स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर “MOUSHIK” विकसित किया है - आईआईटी मद्रास

  • आईआईटी मद्रास के शोधकर्ताओं ने स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर “MOUSHIK” विकसित किया है।
  • मौशिक एक माइक्रो प्रोसेसर होने के साथ ही एक चिप  भी है।
  • यह एक मल्टीपरपज चिप है।
  • इसका इस्तेमाल क्रेडिट कार्ड्स और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों  में किया जाएगा।


4. “फ्राइडे फ़ॉर फ्यूचर मूवमेंट” का नेतृत्व ……………….. द्वारा किया गया था - छात्रों और युवाओं

  • हाल ही में “फ्राइडे फ़ॉर फ्यूचर” (FFF) के बैनर तले छात्रों और युवाओं द्वारा फ्राइडे फॉर फ्यूचर मूवमेंट का नेतृत्व किया गया।
  • उन्होंने  पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और ड्राफ्ट पर्यावरण प्रभाव आकलन 2020 और सरकार को जलवायु संकट के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा।
  • एफएफएफ आंदोलन स्वीडिश किशोरी ग्रेटा थुनबर्ग से प्रेरित था।


5. हाल ही में टाइम मैगजीन द्वारा विश्व के 100 सबसे असरदार लोगोX की लिस्ट में किस भारतीय अभिनेता को शामिल किया गया हैं - आयुष्मान खुराना

  • इस लिस्ट में शामिल 3 बड़ी हस्तियों के नाम इस प्रकार है -
  • 1 डोनाल्ड ट्रम्प, अमेरिका के राष्ट्रपति।
  • 2. जो बाइडेन, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार।
  • 3 कमला हैरिस, अमेरिका की उपराष्ट्रपति उम्मीदवार।
  • आयुष्मान खुराना का नाम इस लिस्ट में 9 वें पर है।


6. हाल ही में किस राज्य द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना को शुरू किया गया है - बिहार सरकार

  • इस योजना के अंतर्गत, ग्रामीण कनेक्टिविटी को बेहतर बनाना और गाँवो में रोजगार उत्पन्न करने के लिए राज्य के सभी गाँवो में लाइट मोटर व्हीकल सर्विस को शुरू किया गया है।  
  • इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार बिहार निवासी को वाहन खरीदने के लिए 50% सब्सिडी प्रदान करेगी।

Click Here To Read Uttar Pradesh Current Affairs

7. हाल ही में एसर इंडिया (Acer India) का ब्रांड एम्बेसडर किसे बनाया गया है - सोनू सूद

  • ये एक भारतीय अभिनेता है।
  • एसर इंडिया कंप्यूटर और उसके पार्ट पुर्जा बनाने वाली कंपनी हैं।
  • स्थापना -1 अगस्त 1976 और इसका मुख्यालय न्यू ताइपेई सिटी (ताइवान) और इसके अध्यक्ष जीआरज हुआंग हैं और इसके सीईओ जैसन छन हैं।


8. हाल ही में मोदी जी द्वारा न्यूयार्क में कैरेबियन कम्युनिटी का विकास करने के लिए कितने राशि की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है - 14 मिलियन डॉलर

  • इस मदद के साथ ही मोदी जी सौर ऊर्जा नवीनीकरण ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन सम्बन्धी परियोजनाओं के लिए 150 मिलियन डॉलर की कर्ज सीमा भी निर्धारित की है।


9. हाल ही में विश्व हृदय दिवस मनाया गया है - 29 सितम्बर

  • यह दिन वर्ल्ड हार्ट फेडेरेशन द्वारा बनाया गया है। 
  • विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, दिल की बीमारी की वजह से हर साल लगभग 17.9 मिलियन लोगों की मौत हो जाती है।
  • 2020 विश्व ह्रदय दिवस की थीम – ‘यूज हार्ट टू बीट कार्डियोवस्कुलर डिजीज’।

Click Here To Buy Delhi Police Constable Paid Course 

10. हाल ही में भारत ने स्वदेश में निर्मित परमाणु क्षमता वाली किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया है - पृथ्वी 2

  • भारत ने सेना के अभ्यास परीक्षण के तहत 23 सितंबर को देश में विकसित पृथ्वी-2 मिसाइल का ओडिशा के एक केंद्र से सफल रात्रिकालीन प्रायोगिक परीक्षण किया।
  • यह मिसाइल रात के घने अन्धेरे में भी सटीक निशाना मार सकती है इसकी मारक क्षमता 350 km है।
  • इसका परिक्षण चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण केंद्र (आईटीआर) से किया गया था।

क्लिक करें - 

📲 NCERT Video देखने के लिए यहाँ क्लिक करें -

📲 Biology Digital Class Lecture - 🗞️के लिए यहाँ क्लिक करें -  

📲 HINDI Digital Class Lecture - 🗞️के लिए यहाँ क्लिक करें -  

📲 Physics Digital Video Class (भौतिक विज्ञान यहाँ पढ़े) -

प्रिय पाठकों,

Current Affairs किसी भी Competitive Exam में Cutoff से अधिक अंक प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. पूरे देश में प्रतिदिन बहुत सी घटनाएँ घटती हैं किन्तु उनमें से परीक्षा की दृष्टी से कुछ ही महत्वपूर्ण होते हैं. हमारी Current Affairs की Research Team ऐसे प्रश्नों का संकलन कर आपके लिए Most Important Question तैयार करती है और Current Affairs के विशेषज्ञों द्वारा इसका विवरण भी तैयार किया जाता है. Current Affairs न सिर्फ आपकी परीक्षा में आपको ज्यादा स्कोर दिलाते हैं बल्कि वे जागरूक भी बनाते हैं जिससे आपकी मान प्रतिष्ठा भी बढती है. इसीलिए Daily Current Affairs के साथ साथ आपको Daily Previous Day के प्रश्नों को Revise कराया जाता है.



ADD COMMENT

Test
Classes
E-Book