India’s No.1 Educational Platform For UPSC,PSC And All Competitive Exam
भारत में कौन सा राज्यअंग दान एवं प्रत्यारोपण क्षेत्र में अग्रणी राज्य है - महाराष्ट्र
रेटिंग एजेंसी मूडीज इंवेस्टर्स सर्विस ने हाल ही में 2020 के लिये भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर कितने फीसदी कर दिया है - 5.3 फीसदी
रक्तस्राव को रोकने के लिए किस भारतीय संस्थान ने स्टार्च-आधारित “हेमोस्टैट” का विकास किया है - नैनो विज्ञान संस्थान
निम्नलिखित में से किसे युगांडा में भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया - ए. अजय कुमार
हाल ही में दिवंगत पत्रकार और राज्यसभा सदस्य “पाटिल पुटप्पा” किस राज्य का प्रतिनिधित्व करते थे - केरल
दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए कौन सा नवाचार अभियान शुरु हुआ है - सुगम्य भारत अभियान
अदनान अल-जुरुफी किस देश के नये प्रधानमंत्री मनोनीत किये गए हैं - इराक
भारत के किस राज्य में दुनिया की पहली उड़ने वाली कार “PAL-V Liberty” को विकसित किया जा रहा है - गुजरात
हाल ही में किस राज्य ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए “Break The Chain” अभियान की शुरुआत की है - केरल
वह रिसर्च इंस्टिट्यूट, जिसके द्वारा विश्व स्वास्थ्य संगठन की दिशा निर्देश के अनुसार शराब के साथ नया सैनिटाइजर विकसित किया गया - CSIR - IHBT