India’s No.1 Educational Platform For UPSC,PSC And All Competitive Exam
फिलिस्तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और निर्माण एजेंसी का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है - अम्मान
हाल ही में इस्तीफा देने वाले थॉमस थाबेन किस देश के प्रधानमंत्री थे - लेसोथो
विश्व मधुमक्खी दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है - 20 मई
अपशिष्ट मुक्त शहरों की स्टार रेटिंग में कौनसे शहर है जिन्हें 5 स्टार रेटिंग दिया गया है - अंबिकापुर, राजकोट, सूरत, मैसूर, इंदौर और नवी मुंबई
किस संस्था के अनुसार, द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से वर्ष 2020 मे वैश्विक कार्बन उत्सर्जन में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई है - CICERO
पिनंगा अंडमानेंसिस यह किस द्वीप के दुर्लभ ताड़ की एक प्रजाति है - दक्षिणी अंडमान द्वीप
वायुसेना ने स्वदेशीकरण को अपनाते हुए 8000 करोड़ की किस परियोजना को टाल दिया - 38 पिलाटस बेसिक ट्रेनर विमान और USA के इंजनों के साथ 30 जगुआर लड़ाकू विमानों को अपग्रेड करने की योजना, ब्रिटेन से 20 अतिरिक्त हॉक (ट्रेनर विमान) प्लान खरीदने की योजना
नीलम संजीव रेड्डी का जन्म कहां हुआ - आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में
हाल ही में किस संस्था ने सड़को पर कीटनाशक के छिड़काव को हानिकारक बताया - WHO
तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या कब हुयी थी - 21 मई 1991 को