बिहार तथ्य सार
q
नाम – बिहार (संभवतः बौद्ध विहारों की अधिकता के कारण)
q स्थापना दिवस – 22 मार्च
q 12 दिसंबर, 1911 को बिहार को बंगाल से पृथक प्रांत बनाने की
घोषणा दिल्ली दरबार में हुई।
q 22 मार्च, 1912 को बिहार (उड़ीसा सहित) प्रांत के गठन की विधिवत घोषणा जारी
की गई। (इससे पूर्व बिहार अविभाजित बंगाल का भाग था)
q बांगल प्रेसिडेंसी से अलग बिहार के एक प्रांत के
रुप में 1 अप्रैल, 1912 से कार्य करना प्रारंभ किया।
q 28 मार्च, 1936 को बिहार के लिए पृथक विधान परिषद के गठन का
आदेश किया गया।
q 1 अप्रैल, 1936 को बिहार एवं उड़ीसा दोनों अलग राज्य के रुप में
अस्तित्व में आए।
q 25 अप्रैल, 2000 को पृथक झारखंड राज्य के गठन के लिए बिहार राज्य पुनर्गठन
विधेयक, 2000 को
स्वीकृति प्रदान कर दी गई।
q 2 अगस्त, 2000 को लोकसभा एवं 11 अगस्त, 2000 को राज्यसभा ने बिहार राज्य पुनर्गठन विधेयक, 2000 को पारित कर दिया।
q 25 अगस्त, 2000 को विधेयक पर राष्ट्रपति के.आर,नारायणन की मंजूरी के साथ बिहार राज्य का दो
भागों में बंटवारा हो गया।
q 15 नवंबर, 2000 को झारखंड राज्य अस्तित्व में आया।
q प्रदेश की राजधानी – पटना
q उच्च न्यायालय – पटना (स्थापना
1 दिसंबर, 1913. उदघाटन 3 फरवरी, 1916)
q क्षेत्रफल की दृष्टि से – 13 वां (तेलंगाना बनने के बाद)
q जनसंख्या की दृष्टि से – तीसरा (2011 की जनगणना के अनुसार)
q राजकीय भाषा – हिन्दी
एवं द्वितीय राजकीय भाषा – उर्दू
राजकीय प्रतीक
q राजकीय वृक्ष – पीपल
q राजकीय पुष्प – गेंदा
q राजकीय पशु – बैल
(2013 से पहले रीछ था)
q राजकीय पक्षी – गोरैया
(Sparrow) (पहले नीलकंठ/नक्ता था)
अवस्थिति
q यह एक भू-आवेष्ठित राज्य है।
q यह उत्तर में नेपाल, दक्षिण में झारखंड, पूरब में झारखंड एवं पश्चिम बंगाल एवं पश्चिम
में उत्तर प्रदेश से घिरा है।
q बिहार – नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा 729 किमी. लंबी है।
प्रशासनिक परिदृश्य
q प्रमंडल – 9 (पटना, मगध, सारण, तिरहुत, दरभंगा, कोसी, पूर्णिया, मुंगेर, भागलपुर)
q जिला – 38
q महानगर – 1 पटना
q विधानमंडल – द्विसदनीय
(विधानसभा एवं विधानपरिषद)
q विधान सभा सीटों की संख्या – 243
q विधानपरिषद सदस्यों की संख्या – 75
q लोकसभा सीटों की संख्या – 40
q राज्यसभा सदस्यों की संख्या – 16
q लोकसभा में अनुसूचित जाति की आरक्षित सीटें – 06
q विधानसभा में अनुसूचित जाति की आरक्षित सीटें – 38
q विधान सभा में अनुसूचित जनजाति की आरक्षित सीटें
– 02
q राज्य की सीमा को स्पर्श करने वाले राज्य – 03
q झारखंड – कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई, बांका, भागलपुर, कटिहार
q उत्तर प्रदेश – कैमूर, बक्सर, आरा, सारण, सिवान, गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण
q पश्चिम बंगाल – कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज
q
राज्य की सीमा को स्पर्श करने वाला देश – नेपाल
q नेपाल से सटे
बिहार के जिले – पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज
q भारत के कुल क्षेत्रफल का प्रतिशत – 2.86%
q कुल वन (बिहार के क्षेत्रफल का प्रतिशत) - 7.75%
q जलवायु – मानसूनी
q सबसे बड़ी नदी – गंगा
q सबसे गर्म कुंड – ब्रह्मकुंड
q सर्वाधिक पाई जाने वाली मिट्टी – जलोढ़
q सर्वप्रमुख खाद्य फसल - चावल
q सर्वाधिक क्षेत्रफल वाले 3 जिले (घटते क्रम में)
–
(1) पश्चिमी चंपारण
(2) गया
(3) पूर्वी चंपारण
q सबसे कम क्षेत्रफल वाले 3 जिले (बढ़ते क्रम में)
–
(1) शिवहर
(2) अरवल
(3) शेखपुरा
q जनसंख्या घनत्व – 1106 प्रति वर्ग किमी.
q जनसंख्या
वृद्धि दर – 25.42% (भारत की कुल जनसंख्या का 8.60 %)
q लिंगानुपात
– 918 (शिशु लिंगानुपात – 935)
q साक्षरता दर – 61.80 %
q पुरुष
साक्षरता दर – 71.2 %
q महिला
साक्षरता दर – 51.5 %
q साक्षरता की दृष्टि से भारत में क्रम – 35 वां
q ग्रामीण जनसंख्या – 88.71 %
q शहरी जनसंख्या – 11.29 %
q सर्वाधिक जनसंख्या वाले 3 जिले – (1) पटना (2)
पूर्वी चंपारण (3) मुजफ्फरपुर
q न्यूनतम जनसंख्या वाले 3 जिले – (1) शेखपुरा (2)
शिवहर (3) अरवल
q सर्वाधिक जनघनत्व वाले 3 जिले – (1) शिवहर (2)
पटना (3) दरभंगा
q न्यूनतम जनघनत्व वाले 3 जिले – (1) कैमूर (2)
जमूई (3) बांका
q सर्वाधिक लिंगानुपात वाले 3 जिले – (1) गोपालगंज
(2) सीवान (3) सारण
q न्यूनतम लिंगानुपात वाले 3 जिले – (1) मुंगेर
(2) भागलपुर (3) खगड़िया
q सर्वाधिक साक्षरता दर वाले 3 जिले – (1) रोहतास
(2) पटना (3) भोजपुर
q न्यूनतम साक्षरता दर वाले 3 जिले – (1) पूर्णिया
(2) सीतामढ़ी (3) कटिहार
q सर्वाधिक पुरुष साक्षरता वाला जिला – रोहतास
q न्यूनतम पुरुष साक्षरता वाला जिला – पूर्णिया
q सर्वाधिक महिला साक्षरता वाला जिला – औरंगाबाद
q न्यूनतम महिला साक्षरता वाला जिला - सहरसा