मार्ले - मिंटो सुधार बिल किस वर्ष में पारित किया गया - 1909 U.P.P.C.S. (Pre) 1994
दिल्ली भारत की राजधानी बनी - 1911 में U.D.A./L.D.A. (Pre) 2007
1909 के इंडियन काउंसिल एक्ट में किस बात की व्यवस्था की गई थी - सांप्रदायिक प्रतिनिधित्व U.P.P.C.S. (Pre) 1996
ब्रिटिश काल में दिल्ली के पहले भारत की राजधानी कहां थी - कलकत्ता M.P.P.C.S. (Pre) 1995
राष्ट्रीय आंदोलन की अवधि में जिस घटना में मतभेद में बीज थे और वह जिसने अंततः देश का विभाजन कराया, थी - विधान सभाओं में मुसलमानों के लिए पृथक निर्वाचन क्षेत्रों और स्थानों का आरक्षण U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001/U.P.P.C.S. (Spl) (Pre) 2004
दिल्ली में उनके राजकीय प्रवेश के अवसर पर बम फेंका गया था - लॉर्ड हार्डिंग पर U.P. Lower Sub. (Spl) (Pre) 2008
ब्रिटिश शासन के दौरान बिहार को एक अलग प्रांत का दर्जा किस वर्ष प्राप्त हुआ - 1912 B.P.S.C. (Pre) 2000