India’s No.1 Educational Platform For UPSC,PSC And All Competitive Exam
ग्रीनपीस इंडिया द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत का कौन सा शहर सर्वाधिक प्रदूषित है - झरिया, झारखंड
हाल ही में वैज्ञानिकों ने किस देश के मच्छरों में पाए गए एक नए वायरस को यादा यादा वायरस (Yada Yada Virus) का नाम दिया है - ऑस्ट्रेलिया
कृषि भूमि को पट्टे पर देने वाला बना देश का पहला राज्य कौनसा बन गया है - उत्तराखंड
अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक, वैश्विक बेरोजगारी 2020 में कितने मिलियन बढ़ने का अनुमान है - 2.5 मिलियन
हाल ही में किस देश ने दक्षिण एशिया क्षेत्र में पहली बार ई - पासपोर्ट सुविधा आरंभ की - बांग्लादेश
हाल ही में किस संगठन ने ‘व्योमित्र’ नामक ह्यूमनॉइड रोबोड का प्रदर्शन किया है - ISRO
हाल ही में किस बैंक ने ‘कार्डलेस नकद निकासी’ सुविधा की शुरूआत की हैं - आईसीआईसीआई बैंक
दक्षिण अमेरिका के किस देश को हाल ही में G-77 समूह की अध्यक्षता दी गयी है - गुयाना
हाल ही में जारी वैश्विक प्रतिभा प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक में भारत किस स्थान पर है - 72
नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती कब मनाई जाती है - 23 जनवरी