कथन 1 असत्य है।
कथन 2 असत्य है।
कथन 3 असत्य है।
कथन 2 और 3 असत्य है।
सरकार ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में पांच दिव्यांगता खेल केन्द्र स्थापित किए जाने की आज घोषणा की। सामाजिक न्याय और अधिकारिकता मंत्री थावरचंद गहलोत ने कहा कि पैरालिम्पिक खेलों में दिव्यांग जनों के अच्छे प्रदर्शन और खेलों में उनकी रूचि को देखते हुए यह निर्णय किया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसा ही एक केन्द्र अहमदाबाद में स्थापित किया जाएगा। श्री गहलोत जामनगर में दिव्यांग जनों की सहायता के लिए उपकरण वितरित किए जाने के लिए आयोजित एक शिविर को वर्चुअल माध्यम से संबोधित कर रहे थे। Study91 Special Current Affairs Fact → सरकार ने देश के विभिन्न भागों में कितने दिव्यांगता खेल केंद्र स्थापित करने की घोषणा की » 5 ‘कस्टमाइज्ड क्रैश कोर्स प्रोग्राम फॉर COVID-19 फ्रंटलाइन वर्कर्स’ कार्यक्रम किस सरकार के प्रायोजित योजना के एक घटक के रूप में शुरू किया गया था » प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना किस मंत्रालय ने भारत में सीप्लेन सेवाओं को विकसित करने के लिए पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं » नागरिक उड्डयन मंत्रालय जनजातीय मामलों के मंत्री श्री अर्जुन मुंडा ने जनजातीय आजीविका पहल हेतु किस मिशन की शुरुआत की » संकल्प से सिद्धि-मिशन वन धन केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किस पोर्टल को लॉन्च किया » आदि प्रशिक्षण पोर्टल हाल ही में किसके द्वारा स्थापित दो उत्कृष्टता केंद्रों का उद्घाटन किया गया » सीमा सड़क संगठन हाल ही में चर्चित FAME II योजना क्या है » इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों को प्रोत्साहन हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा शिशु सेवा योजना शुरु की गई » असम भारत ने स्वच्छ ऊर्जा नवाचार के लिए कौन सा मिशन शुरु किया » इनोवेशन क्लीनटेक
Post your Comments