यू. के. और अमेरिका
भारत और अमेरिका
रूस और अमेरिका
जापान और अमेरिका
हाल ही में किन देशों ने संयुक्त रूप से मिलकर हाइड्रोजन टास्क फोर्स लांच किया - भारत और अमेरिका US India Strategic Partnership Forum (USISPF) के अनुसार, भारत और अमेरिका ने ” Strategic Clean Energy Partnership (SCEP)” के तहत एक हाइड्रोजन टास्क फोर्स शुरू किया है जो भारत के ऊर्जा सुरक्षा प्रयासों को बढ़ावा देगा। किफायती हाइड्रोजन समाधान प्राप्त करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करने के उद्देश्य से यूएस-इंडिया हाइड्रोजन टास्क फोर्स का गठन किया गया है। यह कम या शून्य-कार्बन हाइड्रोजन प्रौद्योगिकियों और तैनाती को बढ़ाकर ऊर्जा सुरक्षा और लचीलापन बढ़ाने का प्रयास करेगा। भारत-अमेरिका हाइड्रोजन टास्क फोर्स → यह कार्य बल अमेरिका के ऊर्जा विभाग, केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) और USISPF द्वारा लांच किया गया था। यह कार्य बल डीकार्बोनाइजिंग, उच्च प्रदूषणकारी औद्योगिक क्षेत्रों और एक हरित और स्वच्छ ग्रह को प्राप्त करने के लक्ष्यों तक पहुंचने में मदद करेगा। यह दोनों देशों के बीच केंद्रित सार्वजनिक, निजी सहयोग को मजबूत करेगा और हाइड्रोजन ऊर्जा प्रौद्योगिकियों के तीव्र विकास और तैनाती के लिए रास्ता बनाएगा। Study91 Special Current Affairs Fact → हाल ही में किन देशों ने संयुक्त रूप से मिलकर हाइड्रोजन टास्क फोर्स लांच किया » भारत और अमेरिका हाल ही में किसके द्वारा सूखे पर रिपोर्ट जारी की गयी » UNDRR हाल ही में चर्चा में रहा हेब्बल-नागवाड़ा परियोजना क्या है » कर्नाटक से संबंधित घाटी परियोजना हाल ही में किस महासागर को विश्व के पाँचवें महासागर के रूप में मान्यता मिली है » दक्षिणी महासागर हाल ही में किसने ऑपरेशन ओलिविया शुरू किया » तटरक्षक बल ने हाल ही में चर्चा में रहा पक्के टाइगर रिजर्व कहां स्थित है » अरूणाचल प्रदेश हाल ही में किसे असम का सातवां राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया » देहिंग पटकाई राष्ट्रीय उद्यान हाल ही में किस सागर में ‘सी स्नॉट’ का प्रकोप देखा गया » मरमारा सागर, काला सागर, एजियन सागर हिमालय, काराकोरम और हिंदू कुश पर्वत श्रृंखलाओं पर किसके प्रभाव पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है » ब्लैक कार्बन हाल ही में किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश द्वारा ओलावृष्टि रोधी बंदूक परीक्षण किया गया » हिमाचल प्रदेश हाल ही में असम का छठा राष्ट्रीय उद्यान घोषित किया गया » रायमोना राष्ट्रीय उद्यान
Post your Comments