सही सुमेलित करें -

  • 1

    A B C D

  • 2

    B D C A

  • 3

    D C A B

  • 4

    C A D B

Answer:- 3
Explanation:-

पैसेज अभ्यास अमेरिका
जिमेक्स अभ्यास जापान
कॉरपेट अभ्यास थाईलैण्ड
मालाबार अभ्यास अमेरिका, जापान
भारतीय नौसेना के जहाज और अमेरिकी नौसेना पैसेज अभ्यास में भाग ले रहे हैं। भारतीय नौसेना के जहाज और वायु सेना के विमान और अमेरिकी नौसेना हिंद महासागर क्षेत्र में पैसेज अभ्यास में भाग ले रहे हैं। दो दिवसीय नौसैनिक अभ्यास का आयोजन 23-24 जून तक किया जाना है। भारतीय नौसेना के जहाज कोच्चि और तेग के साथ-साथ पी8आई और मिग 29K विमान इस नौसेना अभ्यास में भाग ले रहे हैं। अमेरिकी नौसेना की ओर से, अमेरिकी नौसेना कैरियर स्ट्राइक ग्रुप रोनाल्ड रीगन इस अभ्यास में भाग ले रहा हैं। अभ्यास का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों और सहयोग को मजबूत करना है। उन्नत वायु रक्षा अभ्यास, क्रॉस डेक हेलीकॉप्टर ऑपेरशन और पनडुब्बी रोधी अभ्यास इस नौसैनिक अभ्यास का हिस्सा होंगे।
सैन्य अभ्यास भारत-अमेरिका
वज्र प्रहार आर्मी
युद्ध अभास आर्मी
रेड फ्लैग वायु सेना
टाइगर ट्रायम्फ ट्राई सेवा
Study91 Special Current Affairs Fact → हाल ही में भारत और अमेरिका के मध्य कौन सा अभ्यास किया गया » पैसेज अभ्यास हाल ही में भारत और जापान ने किस सागर / महासागर में विपक्षी नौसेना अभ्यास किया » हिंद महासागर हाल ही में भारत सरकार ने किस बोर्ड का पुनर्गठन करने का निर्णय लिया है » आयुध निर्माणी बोर्ड नाटो ने किस सामूहिक कार्रवाई के लिए परस्‍पर रक्षा के अपने समझौते का विस्‍तार किया » अंतरिक्ष हमला सिपरी (SIPRI) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार कौनसे देश अपने परमाणु शस्त्रागार का विस्तार कर रहे हैं » चीन, पाकिस्तान और भारत  भारत ने किस देश के साथ CORPAT अभ्यास शुरू किया » थाईलैंड हाल ही में कौन सा देश अपना पहला स्टेल्थ नौसैनिक पोत बना रहा है » रुस हाल ही में कौन सा देश/संस्था औपचारिक रुप से ओपन स्काईज संधि से अलग हुआ » रुस हाल ही में किस देश का सबसे बड़ा युद्धपोत दुर्घटना का शिकार होकर डूब गया » ईरान (ओमान की खाड़ी) Advanced Light Helicopter पर मेडिकल ICU बनाया » भारतीय नौसेना ने NSA प्रमुख अजीत डोभाल ने किस अपतटीय गश्ती पोत को कमीशन किया » सजग

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book