हाल ही में केंद्र सरकार ने किन दो सरकारी बैंकों में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की है -

  • 1

    सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक

  • 2

    देना बैंक और यूको बैंक

  • 3

    पंजाब नेशनल बैंक और एक्सिस बैंक

  • 4

    इनमें से कोई नहीं

Answer:- 1
Explanation:-

केंद्र सरकार ने प्राइवेटाइजेशन के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक का चयन किया है। केंद्र सरकार इन दोनों सरकारी बैंकों मे अपने हिस्से का विनिवेश करेगी। पहले चयण में 51 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की योजना है। प्राइवेट होने वाले दोनों बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक की शेयर बाजार में मार्केट वैल्यू इनके शेयर प्राइस के मुताबिक, 44,000 करोड़ रुपये है। जिसमें इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) का मार्केट कैप 31,641 करोड़ रुपये है। Study91 Special Current Affairs Fact → केंद्र सरकार ने किन दो सरकारी बैंकों में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की है » सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन ओवरसीज बैंक स्विस बैंकों में जमा धन के मामले में भारत किस स्थान पर है » 51 वां स्थान हाल ही में RBI ने किस बैंक के अधिग्रहण को मंजूरी दिया » PMC बैंक वित्त मंत्रालय के मुताबिक पिछले वित्त वर्ष की तुलना में इस वित्तीय वर्ष में शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह कितने प्रतिशत बढ़ा है - 100% से अधिक हाल ही में कौन सा बैंक 2031-32 तक कार्बन न्यूट्रल हो जाएगा » HDFC बैंक हाल ही में RBI ने किसे कार्यकारी निदेशक  के रुप में नियुक्त किया है » जोस. जे. कट्टूर हाल ही में RBI की मौद्रिक नीति में रेपो रेट एवं रिवर्स रेपो रेट की दर है » 4.00% एवं 3.35% हाल ही में किसने केंद्र सरकार को अधिशेष (Surplus) कितने करोड़ ₹ हस्तांतरित करने के लिए मंज़ूरी दी » भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI)- 99,122 करोड़

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book