मनप्रीत सिंह और रानीरामपाल
वीरेंद्र सिंह लकड़ा और हरमनप्रीत सिंह
विवेक कुमार और सुशील चानू
सुरेंद्र कुमार और निक्की प्रधान
मिडफील्डर मनप्रीत सिंह (Manpreet Singh) को 16 सदस्यीय ओलंपिक-बाउंड भारतीय पुरुष हॉकी टीम का कप्तान बनाया गया, जबकि अनुभवी डिफेंडर, बीरेंद्र लाकड़ा (Birendra Lakra) और हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Singh) को उप-कप्तान बनाया गया। यह मनप्रीत का तीसरा ओलंपिक होगा। मनप्रीत की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2017 में एशिया कप, 2018 में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी और 2019 में FIH सीरीज फाइनल जीता। मनप्रीत की अगुवाई वाली टीम ने भुवनेश्वर में FIH पुरुष विश्व कप 2018 के क्वार्टर फाइनल में भी जगह बनाई। महिला श्रेणी में → रानी रामपाल (Rani Rampal) को 16 सदस्यीय ओलंपिक-बाउंड भारतीय महिला हॉकी टीम का कप्तान बनाया गया, हॉकी इंडिया द्वारा घोषणा की गई। रानी न केवल अपने ऑन-फील्ड कारनामों के लिए बल्कि टीम में युवाओं का मार्गदर्शन करने की उनकी सहज क्षमता के लिए भी स्पष्ट पसंद हैं। रानी की कप्तानी में, भारतीय टीम ने पिछले चार वर्षों में महत्वपूर्ण परिणाम हासिल किए हैं, जिसमें 2017 में एशिया कप जीतना, एशियाई खेल 2018 में रजत जीतना, एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2018 में रजत और साथ ही 2019 में FIH सीरीज फाइनल जीतना शामिल है। रानी की अगुवाई वाली टीम ने पहली बार लंदन में FIH महिला विश्व कप 2018 के क्वार्टर फाइनल में भी जगह बनाई। Study91 Special Current Affairs Fact → किसे 16 सदस्यीय ओलंपिक-बाउंड भारतीय पुरुष एवं महिला हॉकी टीम का कप्तान बनाया गया » मनप्रीत सिंह और रानीरामपाल आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का फाइनल कहाँ खेला जाएगा » रोज बाउल क्रिकेट स्टेडियम हाल ही में किस भारतीय खिलाड़ी को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया » वीनू मांकड़ हाल ही में किस भारतीय पहलवान ने पोलैंड ओपन में स्वर्ण पदक जीता » विनेश फोगट हाल ही में किस खिलाड़ी ने अंतर्राष्ट्रीय गोल के मामले में लियोनेल मेसी को पीछे किया » सुनील छेत्री भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीम FIH विश्व रैंकिंग में किस स्थान पर है » चौथा और नौवा स्थान भारत सरकार के किस विभाग ने पहलवान सुशील कुमार को निलंबित किया » भारतीय रेलवे भारतीय बैंडमिंटन संघ के अध्यक्ष के रुप में चुना गया » हेमंत बिस्वा सरमा अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ का अध्यक्ष चुना गया » नरिंदर बत्रा
Post your Comments