हाल ही में किस राज्य को स्मार्ट सिटी अवार्ड्स (Smart City Awards) 2020 में शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है -

  • 1

    असम

  • 2

    उत्तर प्रदेश

  • 3

    मध्य प्रदेश

  • 4

    तमिलनाडु

Answer:- 2
Explanation:-

स्मार्ट सिटी अवार्ड्स 2020 की घोषणा 25 जून को ‘स्मार्ट सिटीज मिशन’ के तहत की गई। विजेता → इंडिया स्मार्ट सिटीज अवार्ड प्रतियोगिता 2020 के तहत उत्तर प्रदेश को शीर्ष प्रदर्शन करने वाले राज्य के रूप में स्थान दिया गया। मध्य प्रदेश दूसरे और तमिलनाडु तीसरे स्थान पर रहा। सूरत और इंदौर ने 2020 में अपने समग्र प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार जीता। चंडीगढ़ को सर्वश्रेष्ठ केंद्र शासित प्रदेश का पुरस्कार दिया गया। इन पुरस्कारों की घोषणा केंद्र सरकार द्वारा तीन शहरी परिवर्तनकारी मिशनों (स्मार्ट सिटी मिशन, Atal Mission for Urban Rejuvenation and Urban Transformation (AMRUT) और प्रधानमंत्री आवास योजना- शहरी) के 6 साल के अवसर पर की गई थी। Study91 Special Current Affairs Fact → किस राज्य को स्मार्ट सिटी अवार्ड्स 2020 में शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है »  उत्तर प्रदेश हाल ही में किसे 2021 के लिए सेंट्रल यूरोपियन यूनिवर्सिटी (CEU) ओपन सोसाइटी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है » के. के. शैलजा हाल ही में किस हवाई अड्डे ने हवाई अड्डे की सेवा गुणवत्ता के लिए पुरस्कार जीता » कोचीन हवाई अड्डा हाल ही में किसने संयुक्त राष्ट्र भूमि संरक्षण पुरस्कार 2021 जीता » श्याम सुंदर ज्ञानी हाल ही ने किसने संयुक्त राष्ट्र का प्रतिष्टिक पुरस्कार "लैंड फ़ॉर लाइफ अवार्ड" जीता » फैमिलियल फॉरेस्ट्री  भारत में किसने पुलित्ज़र पुरस्कार 2021 किसने जीता » मेघाराज गोपालन हाल ही में एशिया पैसिफिक उत्पादकता चैंपियन पुरस्कार किसे दिया गया » आर.एस. सोढ़ी हाल ही में किस राज्य ने भारत रत्न और पद्म जैसे पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की » असम हाल ही में किसे अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार दिया गया » डेविड डियोप तंबाकू नियंत्रण में प्रयासों के लिए WHO महानिदेशक ने विशेष मान्यता पुरस्कार दिया गया » डॉ. हर्षवर्धन हाल ही में किस भारतीय को 2020 का अंतर्राष्ट्रीय एनी पुरस्कार मिला » सी.एन. आर. राव

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book