केवल कथन 1 असत्य है।
केवल कथन 2 असत्य है।
केवल कथन 3 असत्य है।
केवल कथन 2 और 3 असत्य है।
रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने 28 जून, 2021 को नई पीढ़ी की परमाणु-सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि पी (Agni P) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। इस मिसाइल को ‘अग्नि प्राइम’ के नाम से भी जाना जाता है। इसे ओडिशा के डॉ एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से लांच किया गया था। अग्नि-प्राइम अग्नि-1 मिसाइल का उन्नत संस्करण है। अग्नि पी मिसाइल (Agni P Missile) → यह अग्नि श्रेणी की मिसाइलों का एक नई पीढ़ी का उन्नत संस्करण है। यह एक कनस्तर वाली मिसाइल है जिसकी मारक क्षमता 1,000 और 2,000 किलोमीटर है। यह मिसाइल 2000 किलोमीटर तक के लक्ष्य को भेद सकती है। Study91 Special Current Affairs Fact → DRDO ने नई पीढ़ी की परमाणु सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया जिसका नाम है » अग्नि पी DRDO ने किस रॉकेट का सफल परीक्षण किया » पिनाका रॉकेट भारत के किस पहले स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर को 2022 में कमीशन किया जायेगा » INS विक्रांत हाल ही में भारतीय नौसेना ने किस नौसेना के साथ अदन की खाड़ी में पहला (EUNAVFOR) अभ्यास किया » यूरोपीय संघ हाल ही में भारत और अमेरिका के मध्य कौन सा अभ्यास किया गया » पैसेज अभ्यास हाल ही में भारत और जापान ने किस सागर / महासागर में विपक्षी नौसेना अभ्यास किया » हिंद महासागर हाल ही में भारत सरकार ने किस बोर्ड का पुनर्गठन करने का निर्णय लिया है » आयुध निर्माणी बोर्ड नाटो ने किस सामूहिक कार्रवाई के लिए परस्पर रक्षा के अपने समझौते का विस्तार किया » अंतरिक्ष हमला सिपरी (SIPRI) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार कौनसे देश अपने परमाणु शस्त्रागार का विस्तार कर रहे हैं » चीन, पाकिस्तान और भारत
Post your Comments