राकेश अस्थाना
प्रवीण सिन्हा
आर.के. शुक्ला
सुबोध कुमार जायसवाल
कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने प्रवीण सिन्हा (Praveen Sinha) की केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के विशेष निदेशक के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। विशेष निदेशक, निदेशक के बाद एजेंसी में दूसरा सबसे वरिष्ठ पद होता है। यह पद पिछले तीन साल से खाली था और पहले राकेश अस्थाना (Rakesh Asthana) के पास था। सिन्हा गुजरात कैडर से 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और इससे पहले वे सीबीआई में अतिरिक्त निदेशक के पद पर तैनात थे। केंद्रीय जांच ब्यूरो का मुख्यालय » नई दिल्ली केंद्रीय जांच ब्यूरो की स्थापना » 1 अप्रैल 1963 Study91 Special Current Affairs Fact → हाल ही में किसे सीबीआई के विशेष निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया » प्रवीण सिन्हा G20 श्रम और रोजगार मंत्रियों की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया » संजय धोत्रे और संतोष गंगवार हाल ही में किसे WWF इंडिया की 'फॉरेस्ट फ्रंटलाइन हीरोज एंबेसडर' चुना गया » उपासना कामिनेनी हाल ही में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव के रूप में किसे चुना गया » एंटोनियो गुटेरेस हाल ही में किसे विश्व बैंक और आईएमएफ द्वारा गठित उच्च स्तरीय सलाहकार समूह के सदस्य के रूप में नामित किया गया » मोंटेक सिंह अहलूवालिया किसे UNGC ने SDG पायनियर्स के रूप में मान्यता दिया » सुमंत सिन्हा (जून 2021 में) कौन भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड के बोर्ड सदस्य बने » आनंद मोहन बजाज हाल ही में किसे माइक्रोसॉफ्ट के अध्यक्ष के रूप में नामित किया गया » सत्या नडेला किसे भारत के WTO मिशन में निदेशक के रूप में नियुक्त किया » आशीष चांदोकर
Post your Comments