मध्य प्रदेश के इंदौर में
उत्तर प्रदेश के नोयडा में
छत्तीसगढ़ के रायपुर में
राजस्थान के उदयपुर में
हाल ही में केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मध्य प्रदेश के इंदौर में एशिया के सबसे लम्बे हाई स्पीड टेस्ट ट्रैक का उद्घाटन किया। इस टेस्ट ट्रैक का इस्तेमाल गाड़ियों की टेस्टिंग के लिए किया जायेगा। इस टेस्ट ट्रक को NATRAX (National Automotive Test Tracks) नाम दिया गया है। इस हाई स्पीड टेस्ट ट्रैक के लम्बाई 11.3 किलोमीटर है, यह एशिया का सबसे लम्बा और दुनिया का पांचवा सबसे लम्बा टेस्ट ट्रैक है। इस ट्रक को 250 किलोमीटर प्रति घंटे के न्यूट्रल स्पीड और 375 किलोमीटर प्रति घंटे के अधिकतम स्पीड टेस्ट करने के लिए बनाया गया है। इस ट्रैक पर गाड़ियों के कई प्रकार के टेस्ट किये जा सकते हैं, इसमें ब्रकिंग, हाई स्पीड रन, एक्सेलरेशन, इंधन खपत का मूल्यांकन, हाई स्पीड हैंडलिंग और गाडी की स्थिरता शामिल है। Study91 Special Current Affairs Fact → हाल ही में किस राज्य में एशिया के सबसे लम्बे हाई स्पीड टेस्ट ट्रैक का उद्घाटन किया गया » मध्य प्रदेश के इंदौर में हाल ही में चर्चा में रहा फ्लेक्स फ्यूल इंजन क्या है » ऑटोमोबाइल उद्योग से संबंधित हाल ही में किसने पावर-फ्री CPAP डिवाइस ‘जीवन वायु’ विकसित की » IIT रोपड़ हाल ही में किसने Early Cyclone Detection Technique विकसित की » IIT खड़गपुर CSIR-NCL द्वारा प्राकृतिक तेलों का उपयोग कर जल को कीटाणु रहित करने के लिये कौन सी तकनीक विकसित की गयी » स्वास्तिक ICMR द्वारा अनुमोदित भारत की पहली कोविड –19 स्व-परीक्षण किट है » कोविसेल्फ नई मोबाइल श्मशान प्रणाली (cremation system) को विकसित किया गया है » आई.आई.टी. रोपड़ किस देश के वैज्ञानिकों ने एक नई कोविड - 19 लार परीक्षण विधि का अविष्कार किया » अमेरिका कोविड-19 एंटीबॉडी डिटेक्शन किट 'DIPCOVAN' किसके द्वारा विकसित किया गया है » DRDO किस संगठन ने कोरोना संक्रमितों के लिए दवा 2-डीऑक्सी-डी-ग्लुकोज विकसित की है » DRDO किस देश ने कोरोना की सिंगल डोज वैक्सीन बनाने में कामयाबी हासिल कर ली है » रूस
Post your Comments