निम्नलिखित में असत्य है -

  • 1

    लगभग 190 देशों ने पेरिस समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

  • 2

    ये देश ग्लोबल वार्मिंग को 1.5℃ तक सीमित करने का प्रयास करते हैं।

  • 3

    इस रिपोर्ट के अनुसार, अगर पेरिस लक्ष्य को पूरा करना है, तो देशों को 2030 तक वायुमंडल से एक अरब टन CO2 को हटाना होगा।

  • 4

    इस रिपोर्ट के अनुसार, चालू परियोजनाओं की वर्तमान पाइपलाइन 2025 तक लगभग 150 मिलियन टन CO2 को ही हटा सकती है।

Answer:- 3
Explanation:-

लगभग 190 देशों ने पेरिस समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। ये देश ग्लोबल वार्मिंग को 1.5℃ तक सीमित करने का प्रयास करते हैं। इस रिपोर्ट के अनुसार, अगर पेरिस लक्ष्य को पूरा करना है, तो देशों को 2025 तक वायुमंडल से एक अरब टन CO2 को हटाना होगा। इस रिपोर्ट के अनुसार, चालू परियोजनाओं की वर्तमान पाइपलाइन 2025 तक लगभग 150 मिलियन टन CO2 को ही हटा सकती है। Study91 Special Current Affairs Fact → हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार, चालू परियोजनाओं की वर्तमान पाइपलाइन 2025 तक लगभग कितने मिलियन टन CO2 को ही हटा सकती है » 150 मिलियन टन CO2 हाल ही में विदेशी कामगारों के लिए दुनिया का सबसे महंगा शहर किसे घोषित किया गया » अश्गाबात किसके द्वारा दुनिया भर में आत्महत्या की रिपोर्ट प्रकाशित की गई है » विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) रॉयटर्स (Reuters) द्वारा सर्वेक्षण किए गए 46 मीडिया बाजारों में से “समाचार में विश्वास” की श्रेणी में भारत का स्थान है » 31वां स्थान हाल ही में संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार अपहरण के अपराधों में कितने % की वृद्धि हुई - 90% की वृद्धि 2020 में बलात्कार और अन्य प्रकार की यौन हिंसा की घटनाओं में कितने % की वृद्धि हुई है - 70% दुनिया भर में सबसे अधिक शरणार्थी आबादी है » तुर्की में UNHCR द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार 2020 में युद्ध, हिंसा, उत्पीड़न और मानवाधिकारों के उल्लंघन से भागने वाले लोगों की संख्या बढ़कर लगभग कितनी हो गई » 82.4 मिलियन ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स के अनुसार भारत का कौन सा शहर 'सबसे ज्यादा रहने योग्य' शहर है » बंगलुरू

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book