मोटापा
मरुस्थलीकरण और सूखा
महिला एवं बाल उत्पीड़न
COP 26 के लक्ष्यों की प्राप्ति
NITI (नेशनल इंस्टीटूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया) आयोग और संयुक्त राष्ट्र (UN) ने नई दिल्ली में मातृ, किशोर और बचपन के मोटापे की रोकथाम पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन/परामर्श की मेजबानी की। यह डॉ विनोद कुमार पॉल, सदस्य (स्वास्थ्य), NITI आयोग और डॉ आर. हेमलता, निदेशक, भारतीय पोषण संस्थान की सह-अध्यक्षता की अध्यक्षता में है। बैठक के दौरान मोटापे को मूक महामारी के रूप में संबोधित किया गया। कन्वेंशन का उद्देश्य → भारत में बच्चों, किशोरों और महिलाओं में अधिक वजन और मोटापे की रोकथाम के लिए नीति विकल्प बनाना, स्वास्थ्य, शिक्षा और खाद्य प्रणाली कार्यक्रमों को कवर करना। नोट » i. बैठक नेशनल फॅमिली हेल्थ सर्वे 5(NFHS 5) (22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए) और कॉम्प्रिहेंसिव नेशनल नुट्रिशन सर्वे(CNNS) के परिणामों के मौके पर हुई थी। इसने भारतीय बच्चों, किशोरों और महिलाओं में अधिक वजन और मोटापे के बढ़ने की चिंताजनक प्रवृत्ति का खुलासा किया। ii. भारत WHA (वर्ल्ड हेल्थ असेंबली) 2025 / SDG (सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स) 2030 ‘मोटापे में कोई वृद्धि नहीं’ प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। Study91 Special Current Affairs Fact → NITI आयोग और संयुक्त राष्ट्र ने नई दिल्ली में किसके रोकथाम पर राष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी की » मोटापा पीएम मोदी ने जापानी शैली के ज़ेन गार्डन और काइज़न अकादमी का शुभारंभ कहाँ किया » अहमदाबाद हाल ही में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2021 का सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया » स्पेन के बार्सिलोना में किस देश ने भारत के साथ अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षर किया है » भारत - डेनमार्क हाल ही में टॉयकैथॉन-2021 के ग्रैंड फिनाले का संयुक्त रूप से उद्घाटन किसके द्वारा किया गया » केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन इरानी और शिक्षा राज्य मंत्री श्री संजय धोत्रे हाल ही में जी-20 शिक्षा मंत्रियों की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किया » संजय धोत्रे हाल ही में जी-20 शिक्षा मंत्रियों की बैठक किसकी अध्यक्षता में आयोजित की जा रही हैं » इटली हाल ही में कौन सा देश हरित हाइड्रोजन पहल पर शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है » भारत किसने 2021 ब्रिक्स नेटवर्क विश्वविद्यालय सम्मेलन की मेजबानी की » IIT बॉम्बे
Post your Comments