हाल ही में भारतीय वायु सेना के पश्चिमी वायु सेना कमान के रूप में किसे नियुक्त किया गया -

  • 1

    हरजीत सिंह अरोड़ा

  • 2

    विवेक राम चौधरी

  • 3

    बी आर कृष्णा

  • 4

    आर के एस भदौरिया

Answer:- 3
Explanation:-

एयर मार्शल बीआर कृष्णा अति विशिष्ट सेवा मेडल, शौर्य चक्र ने दिनांक 01 जुलाई 2021 को पश्चिमी वायुसेना कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ (एओसी-इन-सी) के रूप में पदभार संभाला। एयर मार्शल बीआर कृष्णा को दिसंबर 1983 में भारतीय वायुसेना में फाइटर पायलट के तौर पर कमीशन प्रदान किया गया था। लगभग 38 वर्षों के एक प्रतिष्ठित कैरियर में, एयर ऑफिसर, एक क्वालिफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर और एक एक्सपेरिमेंटल टेस्ट पायलट होने के नाते, भारतीय वायुसेना के विमानों में उन्होंने विभिन्न प्रकार के लड़ाकू विमान, परिवहन विमान और हेलीकाप्टरों को उड़ाया है। उन्हें ऑपरेशनल, इंस्ट्रक्शनल और टेस्ट फ्लाइंग सहित करीब 5000 घंटे का फ्लाइंग एक्सपीरियंस है। वायुसेना में एक साहसी कार्य के एवज में उन्हें 1986 में शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया और विशिष्ट सेवा प्रदान करने के लिए एयर मार्शल को 2017 में अति विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया गया। Study91 Special Current Affairs Fact → भारतीय वायु सेना के अगले उप प्रमुख कौन होंगे » बी आर कृष्णा हाल ही में किसे इंडियन फेडरेशन ऑफ़ यूनाइटेड नेशन एसोसिएशन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया » शंभू नाथ श्रीवास्तव हाल ही में किसे दिल्ली खेल विश्वविद्यालय की प्रथम कुलपति चुना गया » कर्णम मल्लेश्वरी हाल ही में किसे केंद्रीय सतर्कता आयोग में भारत के कार्यवाहक केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (CVC) के रूप में नियुक्त किया गया है » सुरेश एन पटेल हाल ही में किसे सीबीआई के विशेष निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया » प्रवीण सिन्हा G20 श्रम और रोजगार मंत्रियों की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया » संजय धोत्रे और संतोष गंगवार हाल ही में किसे WWF इंडिया की 'फॉरेस्ट फ्रंटलाइन हीरोज एंबेसडर' चुना गया » उपासना कामिनेनी हाल ही में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव के रूप में किसे चुना गया » एंटोनियो गुटेरेस हाल ही में किसे विश्व बैंक और आईएमएफ द्वारा गठित उच्च स्तरीय सलाहकार समूह के सदस्य के रूप में नामित किया गया » मोंटेक सिंह अहलूवालिया

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book