प्रोजेक्ट BOLD हाल ही में भारत के किस राज्य से शुरू किया गया था 

  • 1

    नई दिल्ली

  • 2

    गुजरात

  • 3

    महाराष्ट्र

  • 4

    राजस्थान

Answer:- 4
Explanation:-

प्रोजेक्ट बोल्ड (Bamboo Oasis on Lands in Drought) खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) की एक परियोजना है जो शुष्क और अर्ध-शुष्क भूमि क्षेत्रों में बांस आधारित ग्रीन पैच बनाने का प्रयास करती है। इसे 4 जुलाई, 2021 को राजस्थान के उदयपुर के आदिवासी गांव निचला मंडवा से लॉन्च किया गया था। यह अद्वितीय और अपनी तरह का पहला वैज्ञानिक अभ्यास है जो मरुस्थलीकरण को कम करने और आजीविका और बहु-विषयक ग्रामीण उद्योग सहायता प्रदान करने के संयुक्त राष्ट्रीय उद्देश्यों की पूर्ति करता है। इसे स्वतंत्रता के 75 वर्ष “आजादी का अमृत महोत्सव” मनाने के लिए KVIC के “खादी बांस महोत्सव” के हिस्से के रूप में लॉन्च किया गया है। KVIC इस साल अगस्त तक गुजरात के अहमदाबाद जिले के गांव धोलेरा और लेह-लद्दाख क्षेत्र में इस परियोजना को दोहराने जा रहा है। अगस्त, 2021 से पहले कुल 15,000 बांस के पौधे लगाए जाएंगे। Study91 Special Current Affairs Fact → प्रोजेक्ट BOLD हाल ही में भारत के किस राज्य से शुरू किया गया था » राजस्थान हाल ही में किसके द्वारा क्लाउड - बेस्ड स्वास्थ्य परियोजना शुरू की जा रही है » नई दिल्ली हाल ही में किस राज्य / केंद्रशासित प्रदेश में "हौसला - इन्स्पाइरिंग हर ग्रोथ" लांच किया गया » जम्मू कश्मीर किस राज्य ने छात्र क्रेडिट कार्ड योजना को मंजूरी दी » पश्चिम बंगाल हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने कोविड अनाथ बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए 'आशीर्वाद' का शुभारंभ किया » ओडिशा  हाल ही में NSDC ने किसके साथ मिलकर Digital Skill Champions Programme लॉन्च किया » Whatsapp कौन सा राज्य कवल प्लस कार्यक्रम लांच कर रहा है » केरल हाल ही में क्वालिटी कौंसिल ऑफ़ इंडिया (QCI),ने किसकी गुणवत्ता प्रमाणन के लिए ICMED PLUS स्कीम शुरू की » चिकित्सा उपकरणों के किस राज्य ने कृषि विविधीकरण योजना लांच की » गुजरात ने

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book