अमेरिका
चीन
सऊदी अरब
पाकिस्तान
अमेरिकी न्याय विभाग ने नीतियों और प्रक्रियाओं की समीक्षा करते हुए संघीय फांसी पर रोक लगा दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाईडेन ने अपने अभियान की वेबसाइट पर कहा था कि वह संघीय स्तर पर मृत्युदंड की समाप्ति के लिए कानून बनाएंगे और राज्यों को इसका पालन करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। Study91 Special Current Affairs Fact → किस देश ने जुलाई 2021 में संघीय स्तर पर मृत्युदंड पर रोक लगा दी है » अमेरिका ILO की रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक स्तर पर अंतरराष्ट्रीय प्रवासी श्रमिकों की संख्या बढ़कर कितनी हो गई है » 169 मिलियन हाल ही में किस देश के सहयोग से कुडनकुलम में 5वीं परमाणु ऊर्जा इकाई का निर्माण शुरू किया गया » रूस हाल ही में किस देश ने दुनिया भर में निर्माणाधीन सबसे बड़ी जलविद्युत परियोजना बैहेतन हाइड्रो प्रोजेक्ट की शुरूआत की » चीन कौन सा देश 2022 में अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा मंच (IEF) के 9वें एशियाई मंत्रिस्तरीय ऊर्जा गोलमेज सम्मेलन (AMER9) की मेजबानी करेगा » भारत हाल ही में किन देशों ने ‘Tax Inspectors Without Borders’ पहल लांच की » भारत और भूटान ने हाल ही में किसे पिछली सदी के विश्व के सबसे बड़े दानी व्यक्ति के रूप में चुना गया » जमशेदजी टाटा
Post your Comments