हाल ही में किसने मोस्ट इनोवेटिव इन्वेस्टमेंट प्रमोशन एजेंसी 2021 का पुरस्कार जीता -

  • 1

    भारतीय रेलवे

  • 2

    NTPC

  • 3

    ONGC

  • 4

    इन्वेस्ट इंडिया

Answer:- 4
Explanation:-

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने OCO Global द्वारा इन्वेस्ट इंडिया को दुनिया की सबसे नवोन्मेषी प्रोत्साहन एजेंसी 2021 का पुरस्कार दिए जाने पर बधाई दी। इन्वेस्ट इंडिया → इन्वेस्ट इंडिया भारत की राष्ट्रीय निवेश संवर्धन और सुविधा एजेंसी है। यह 2009 में उद्योग और आंतरिक संवर्धन विभाग के गैर-लाभकारी उद्यम के रूप में स्थापित किया गया था। इन्वेस्ट इंडिया का कार्य → इन्वेस्ट इंडिया ने निवेश प्रोत्साहन एजेंसियों और बहुपक्षीय संगठनों के साथ साझेदारी की है। यह क्षमता निर्माण और निवेश लक्ष्यीकरण, प्रोत्साहन और सुविधा क्षेत्रों में वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं को लाने के लिए कई राज्यों के साथ सक्रिय रूप से काम करता है। निवेश प्रोत्साहन एजेंसी → IPA एक सरकारी एजेंसी है जिसका मिशन देश, राज्य, क्षेत्र या शहर में निवेश आकर्षित करना है। IPAनिवेश के लिए आकर्षक गंतव्य के स्थान के बारे में जागरूकता बढ़ाकर विपणन गतिविधियों का उपयोग करके यह कार्य करता है। इसके चार मुख्य कार्य हैं, निवेश सृजन, एफडीआई होस्टिंग देश की छवि निर्माण, परियोजना प्रबंधन और सेवाएं प्रदान करना। यह विकसित देशों के लिए निवेश आकर्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसका कार्य चैंबर ऑफ कॉमर्स या बिजनेस कंसल्टिंग कॉर्पोरेशन के समान है। Study91 Special Current Affairs Fact → हाल ही में किसने मोस्ट इनोवेटिव इन्वेस्टमेंट प्रमोशन एजेंसी 2021 का पुरस्कार जीता » इन्वेस्ट इंडिया हाल ही में किस कवि को कुवेम्पु राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया » राजेंद्र किशोर पांडा किस भारतीय को 2021 के फुकुओका पुरस्कार (Fukuoka Prize) से सम्मानित किया गया » पी. साईनाथ हाल ही में किसे  'स्मार्ट सिटीज लीडरशिप अवार्ड' मिला » अहमदाबाद हाल ही में किसे मंगोलिया के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार 'द ऑर्डर ऑफ पोलर स्टार' से सम्मानित किया गया » आरके सभरवाल किस राज्य को स्मार्ट सिटी अवार्ड्स 2020 में शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है »  उत्तर प्रदेश हाल ही में किसे 2021 के लिए सेंट्रल यूरोपियन यूनिवर्सिटी (CEU) ओपन सोसाइटी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है » के. के. शैलजा हाल ही में किस हवाई अड्डे ने हवाई अड्डे की सेवा गुणवत्ता के लिए पुरस्कार जीता » कोचीन हवाई अड्डा हाल ही में किसने संयुक्त राष्ट्र भूमि संरक्षण पुरस्कार 2021 जीता » श्याम सुंदर ज्ञानी हाल ही ने किसने संयुक्त राष्ट्र का प्रतिष्टिक पुरस्कार "लैंड फ़ॉर लाइफ अवार्ड" जीता » फैमिलियल फॉरेस्ट्री  भारत में किसने पुलित्ज़र पुरस्कार 2021 किसने जीता » मेघाराज गोपालन

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book