हाल ही में चर्चा में रहे लुडविग गुटमैन कौन हैं -

  • 1

    पैरालिम्पिक गेम्स के संस्थापक

  • 2

    प्रथम द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता

  • 3

    Covid 19 वैक्सीन निर्माणकर्ता

  • 4

    मुख्य आर्थिक सलाहकार WORLD BANK और IMF

Answer:- 1
Explanation:-

हाल ही में गूगल ने लुडविग गुटमैन के सम्मान में एक डूडल जारी किया। दरअसल वे एक न्यूरोलॉजिस्ट थे, परन्तु उन्हें पैरालिम्पिक गेम्स के संस्थापक के रूप में जाना जाता है। 3 जुलाई को उनके जन्म दिवस पर गूगल ने उन्हें डूडल के माध्यम से सम्मानित किया है। लुडविग गुटमैन (Ludwig Guttmann) → लुडविग गुटमैन का जन्म 3 जुलाई, 1899 को जर्मन साम्राज्य के प्रुशिया में हुआ था। वे एक यहूदी थे। जर्मनी में नाजियों के सत्ता में आने के बाद उन्होंने जर्मनी छोड़ कर जाना पड़ा। वे बाद में इंग्लैंड के लन्दन में बस गया जहाँ उन्होंने न्यूरोलॉजी से सम्बंधित अपना शोध कार्य जारी रखा। वे 1945 में ब्रिटेन ने नागरिक बन गये। उन्होंने 29 जुलाई, 1948 को लन्दन ओलिंपिक की शुरुआत के साथ ही दिव्यांग सैनिकों के पहले स्टोक मेंडविले गेम्स का आयोजन किया। बाद में यही खेल पैरालिम्पिक गेम्स बने। Study91 Special Current Affairs Fact → हाल ही में चर्चा में रहे लुडविग गुटमैन कौन हैं » पैरालिम्पिक गेम्स के संस्थापक हाल ही में शतरंज इतिहास के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर बन गये हैं » अमेरिकी ग्रैंडमास्टर अभिमन्यु मिश्रा हाल ही में महाराष्ट्र में, छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक दिवस को चिह्नित करने के लिए शिव राज्याभिषेक दिवस कब मनाया गया » 6 जून टोक्यो ओलंपिक में कुश्ती में अंपायरिंग करने वाले एकमात्र भारतीय रेफरी कौन बने » अशोक कुमार हाल ही में अमेरिकी सीनेट ने पहली महिला सेना सचिव के रुप में किसे नामित किया गया » क्रिस्टीन वरमुथ त्सांग यिन-हंग ने एवरेस्ट की सबसे तेज चढ़ाई का रिकॉर्ड तोड़ा, यह संबंधित है » हांगकांग हाल ही में वायु सेना का अगला उप प्रमुख किसे नियुक्त किया गया » एयर मार्शल विवेक राम चौधरी हाल ही में किसे विश्व बैंक का सलाहकार नियुक्त किया गया » रंजीत सिंह डिसाले हाल ही में किसे नौसेना एवं रक्षा स्टाफ का संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया » कपिल मोहन धीर हाल ही में इज़राइल के नए राष्ट्रपति चुने गए » इसाक हर्जोग

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book