महाराष्ट्र
गोवा
लेह, लद्दाख
उत्तर प्रदेश
International Film Festival of India: भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) का 52वां संस्करण 20 से 28 नवंबर 2021 तक गोवा में आयोजित किया जाएगा। सूचना और प्रसारण मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर द्वारा 52वें IFFI के लिए विनियम और पोस्टर जारी किए गए थे। भारतीय सिनेमा के लीजेंड श्री सत्यजीत रे की जन्म शताब्दी के अवसर पर इस वर्ष से शुरू होने वाले आईएफएफआई में इस वर्ष से "सिनेमा में उत्कृष्टता के लिए सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड" की शुरुआत की गई है। Study91 Special Current Affairs Fact → 52वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2021 कहाँ आयोजित किया जाएगा » गोवा हाल ही किस देश द्वारा CoWIN Global Conclave का आयोजन करने की घोषणा किया गया » भारत NITI आयोग और संयुक्त राष्ट्र ने नई दिल्ली में किसके रोकथाम पर राष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी की » मोटापा पीएम मोदी ने जापानी शैली के ज़ेन गार्डन और काइज़न अकादमी का शुभारंभ कहाँ किया » अहमदाबाद हाल ही में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2021 का सम्मेलन कहाँ आयोजित किया गया » स्पेन के बार्सिलोना में किस देश ने भारत के साथ अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षर किया है » भारत - डेनमार्क हाल ही में टॉयकैथॉन-2021 के ग्रैंड फिनाले का संयुक्त रूप से उद्घाटन किसके द्वारा किया गया » केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन इरानी और शिक्षा राज्य मंत्री श्री संजय धोत्रे हाल ही में जी-20 शिक्षा मंत्रियों की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किया » संजय धोत्रे हाल ही में जी-20 शिक्षा मंत्रियों की बैठक किसकी अध्यक्षता में आयोजित की जा रही हैं » इटली हाल ही में कौन सा देश हरित हाइड्रोजन पहल पर शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है » भारत
Post your Comments