हाल ही में भारत सरकार ने किस नए मंत्रालय का निर्माण किया -

  • 1

    सहकारिता मंत्रालय

  • 2

    जल शक्ति मंत्रालय

  • 3

    शहरी मामलों का मंत्रालय

  • 4

    हैप्पीनेस मिनिस्ट्री

Answer:- 1
Explanation:-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने कैबिनेट फेरबदल से पहले 6 जुलाई, 2021 को एक नया “सहकारिता मंत्रालय” (Ministry of Cooperation) बनाने की घोषणा की। यह मंत्रालय भारत में सहकारी आंदोलन को मजबूत करने के लिए एक अलग प्रशासनिक, कानूनी और नीतिगत ढांचा प्रदान करेगा। यह मंत्रालय ‘सहकार से समृद्धि’ के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए बनाया गया है। यह मंत्रालय सहकारिताओं (cooperatives) के लिए व्यापार करने में आसानी के लिए प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने और बहु-राज्य सहकारी समितियों के विकास को सक्षम बनाने के लिए काम करेगा। इस मंत्रालय के बनने से अब केंद्र सरकार के कुल 41 मंत्रालय हो जाएंगे। मंत्रालयों के विलय की मांग → 2014 से नौकरशाही पैनल की ओर से एक ही क्षेत्र से जुड़े मंत्रालयों के विलय की सिफारिशें की जा रही हैं। पहले कार्यकाल में, पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने दो मंत्रालयों, शहरी विकास और आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन को मिला दिया था और 2017 में एक नया मंत्रालय “शहरी मामलों का मंत्रालय” बनाया गया था। मोदी सरकार के तहत दूसरा मंत्रालय 2.0 → मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में आने के बाद 2019 के बाद से सहकारिता मंत्रालय बनाया जाने वाला दूसरा मंत्रालय है। 2019 में कार्यभार संभालने के बाद सरकार ने जल शक्ति मंत्रालय बनाया था। हालांकि, यह नए सहकारिता मंत्रालय से बिल्कुल अलग है। जल शक्ति मंत्रालय दो मौजूदा मंत्रालयों, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा कायाकल्प, और पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय को एकीकृत करके बनाया गया था। यह एकीकरण पीएम् मोदी के ‘न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन’ (minimum government, maximum governance) के मंत्र के अनुरूप किया गया था। Study91 Special Current Affairs Fact → हाल ही में भारत सरकार ने किस नए मंत्रालय का निर्माण किया » सहकारिता मंत्रालय भारत की कप्तान मिताली राज ने किस महिला कप्तान को पछाड़कर सभी प्रारूपों में महिला क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गईं » चार्लोटे एडवर्ड्स किस समाचार पत्र ने अपनी 200 वीं वर्षगांठ मनाया » मुंबई समाचार हाल ही में कौन टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय तैराक बनें » साजन प्रकाश किस राज्य में दुनिया का पहला GM (genetically modified) रबड़ का फील्ड ट्रायल शुरु किया » असम हाल ही में किसे ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली पहली ट्रांसजेंडर एथलीट के रूप में मान्यता मिली » लॉरेल हबर्ड किस मंत्रालय ने एथलीटों का समर्थन करने के लिए केंद्रीय एथलीट चोट प्रबंधन प्रणाली शुरू की » खेल मंत्रालय कौन सा देश दुनिया का पहला लकड़ी से बना उपग्रह लॉन्च करेगा » न्यूजीलैंड हाल ही में सभी वयस्कों को टीका लगाने वाला भारत का पहला गांव बना » बांदीपोरा में वेयान गांव  भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय समुद्री क्लस्टर कहाँ स्थापित किया जा रहा है » गिफ्ट सिटी, गुजरात किस राज्य ने इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में लड़कियों के लिये 33% आरक्षण की घोषणा की है » बिहार कौन एवरेस्ट पर चढ़ने वाले एशिया के पहले दृष्टिहीन व्यक्ति बनें » झांग होंग

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book